Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025

*राम मंदिर में टूटे दान के रिकॉर्ड! 7,00 करोड़ की सालाना आय के साथ टॉप थ्री में शामिल*

अयोध्या :अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बाद यहां पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. देश विदेश से हर रोज बड़ी संख्या में भक्त रामनगरी अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं.
धीरे- धीरे ये यह श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए फेवरिटे डेस्टिनेशन बनकर उभरी है. 
श्रद्धालुओं के रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बनाने के साथ राम मंदिर की आय में भी तेजी से इजाफा हुआ है. वर्तमान में यह देश के तीसरी सबसे अधिक आय अर्जित करने वाले मंदिरों में से एक है. बीते साल 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, इसके बाद बीते एक सालों में 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक अयोध्या दर्शन पूजन के लिए पहुंच चुके हैं.

राम मंदिर में टूटे दान के रिकॉर्ड
इस दौरान मंदिर सालाना आय भी 7 सौ करोड़ रुपये को पार कर चुकी है. राम मंदिर ने सालाना आय के मामले में स्वर्ण मंदिर (अमृतसर), वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू कश्मीर) और शिरडी साई मंदिर (शिरडी महाराष्ट्र) को पीछे छोड़ दिया है. यह आंकड़े बीते साल जनवरी 2024 से जनवरी 2025 तक के हैं. रामनगरी दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं की वजह से दान के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं.
अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ दान का रिकॉर्ड भी टूट रहा है. महाकुंभ में स्नान के बाद लाखों श्रद्धालु रामनगरी पहुंच रहे हैं. राम मंदिर में रोजाना करीब चार लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं, जिससे दान में भारी वृद्धि देखी जा रही है. मंदिर ट्रस्ट के अनुसार,दस काउंटरों पर प्रतिदिन 10 लाख रुपये से अधिक चढ़ावा आ रहा है. 
रामलला के समक्ष रखी दानपात्रियों में भी बड़ी धनराशि जमा हो रही है. अनुमान के मुताबिक, बीते माह से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने से राम मंदिर में दर्शन करने वालों की संख्या बढ़ गई है. यही वजह है कि बीते एक महीने में 15 करोड़ रुपये से अधिक का दान एकत्र हो चुका है. श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के साथ दान में और वृद्धि की संभावना है.
सबसे अधिक आय वाले मंदिर
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, आंध्रप्रदेश के तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर की सालाना आय 15 सौ करोड़ से 1650 करोड़ है. केरल स्थित पद्मनाभस्वामी मंदिर की सालाना 750 करोड़ से 800 करोड़ रुपये है. इसी तरह स्वर्ण मंदिर (पंजाब) की 650 करोड़, वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू कश्मीर) की 600 करोड़, शिरडी साईं मंदिर (मंदिर) की 500 करोड़ रुपये सालाना आय है.
इसी तरह जगन्नाथ मंदिर (उड़ीसा) की सालाना आय भी 400 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके बाद केंद्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर की 200 से 250 करोड़ जबकि गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर की 150 से 200 करोड़ रुपये सालाना आय है. 
श्रद्धालुओं का आगमन घटा
अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. महाकुंभ स्नान से लौटने का सिलसिला जारी है, लेकिन रविवार को रामनगरी में अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी गई. श्रद्धालुओं ने बिना अधिक प्रतीक्षा के रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए. प्रशासन ने पहले की तरह ही व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाए रखा है. 
हालांकि बीते कुछ दिनों से भीड़ इतनी अधिक थी कि मंदिर रात 12 बजे तक खुला रहता था, लेकिन शनिवार को यह समय रात 11 बजे तक सीमित रहा. रविवार को भीड़ और कम रही, जिससे करीब तीन लाख श्रद्धालुओं ने आसानी से दर्शन पूजन किए और मंदिर परिसर में शांति बनी 

Ayodhya: After the Pran Pratishtha of Ramlala in the Ram temple of Ayodhya, there is a gathering of tourists and devotees here. Every day a large number of devotees from the country and abroad reach Ramnagari Ayodhya for darshan worship.
Gradually it has emerged as a favorite destination for devotees and tourists.

With the devotees making new records every day, the income of Ram temple has also increased rapidly. Currently it is one of the third highest income earning temples in the country. Last year on 22 January 2024, the Pran Pratishtha of Ramlala was done in Ram temple, after which in the last one year more than 13 crore devotees and tourists have reached Ayodhya for darshan worship.

Records of donations broken in Ram temple*
During this time the annual income of the temple has also crossed Rs 700 crore. Ram Mandir has surpassed Golden Temple (Amritsar), Vaishno Devi Temple (Jammu Kashmir) and Shirdi Sai Temple (Shirdi Maharashtra) in terms of annual income. These figures are from January 2024 to January 2025 last year. All records of donations are being broken due to the devotees arriving for Ramnagari Darshan Poojan.

With the huge crowd of devotees in Ayodhya, the record of donations is also being broken. After bathing in Mahakumbh, lakhs of devotees are reaching Ramnagari. About four lakh devotees are visiting Ram Mandir daily, due to which a huge increase in donations is being seen. According to the temple trust, more than Rs 10 lakh is being offered daily at ten counters.

A large amount of money is also being deposited in the donation boxes kept in front of Ramlala. According to estimates, the number of people visiting Ram Mandir has increased since the start of Mahakumbh in Prayagraj last month. This is the reason that donations of more than Rs 15 crore have been collected in the last one month. With the increase in the number of devotees, there is a possibility of further increase in donations.
Temples with the highest income*

According to the news published in the media, the annual income of Tirupati Venkateshwara temple in Andhra Pradesh is 1500 crores to 1650 crores. The annual income of Padmanabhaswamy temple in Kerala is 750 crores to 800 crores. Similarly, the annual income of Golden Temple (Punjab) is 650 crores, Vaishno Devi temple (Jammu Kashmir) is 600 crores, Shirdi Sai Mandir (temple) is 500 crores.
Similarly, the annual income of Jagannath temple (Orissa) is also more than 400 crores. After this, Akshardham temple in the central capital Delhi has an annual income of 200 to 250 crores while Somnath temple in Gujarat has an annual income of 150 to 200 crores.
Arrival of devotees reduced
The pressure of the crowd of devotees in Ayodhya is now gradually decreasing. The process of returning from Maha Kumbh bath is continuing, but relatively less crowd was seen in Ramnagari on Sunday. Devotees visited Ramlala and Hanumangarhi without much wait. The administration has kept the arrangements effective as before.
Although for the past few days the crowd was so much that the temple used to remain open till 12 midnight, but on Saturday this time was limited to 11 pm. On Sunday the crowd was even less, due to which about three lakh devotees easily visited and worshipped and peace prevailed in the temple premises.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें