Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025

आरकेएसएम के 5वें सामूहिक विवाह समारोह में मेहंदी और संगीत की धूम, विजेताओं का सम्मान

आरकेएसएम द्वारा आयोजित 5वें सामूहिक विवाह समारोह में आज मेहंदी और संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुल्हनों को मेहंदी लगाई गई और युवतियों व बच्चों ने नृत्य किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
Mehndi and music celebrated in the 5th mass marriage ceremony of RKSM, winners honore. 
Mehndi and sangeet program was organized today in the 5th mass marriage ceremony organized by RKSM. On this occasion Mehndi was applied to the brides and young girls and children danced. Many dignitaries were present on this occasion. On this occasion winners of various competitions were honored.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें