Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025

अभी - अभी : महाकुंभ में वीकेंड खत्म होने के बाद भी उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, सुबह से 40 लाख ने किया स्नान

प्रयागराज :महाकुंभ में वीकेंड खत्म होने के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि सोमवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में पुण्य की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.
यही वजह है कि सोमवार को दिन शुरू होते ही 40 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं.
*बीते दो दिनों से 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कर रहे हैं स्नान
बीते दो दिनों से संगम में 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में शनिवार और रविवार को लगा नो व्हीकल जोन का आदेश बढ़ा दिया गया है. ऐसे में अब मंगलवार तक मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन लागू रहेगा.
28 फरवरी तक संगम स्टेशन बंद
प्रयागराज में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सबसे ज्यादा लोग ट्रेन से यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में भीड़ को देखते हुए और सुरक्षा के चलते प्रयागराज के संगम स्टेशन (दारागंज) को 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है. 
27 फरवरी तक बढ़ाई गई अधिकारियों की ड्यूटी*
प्रयागराज में माघ मेले और अमृत स्नान के लिए उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अधिकारियों की तैनाती की अवधि 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे कानून व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुचारू बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है.
स्थानीय लोग श्रद्धालुओं को बिस्किट और पानी बांटकर कर रहे सेवा
उधर, प्रयागराज महाकुंभ में हर दिन लाखों की संख्या में लोग संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. कई श्रद्धालु भूख और प्यास से परेशान हो रहे हैं. कई लोग दूर-दराज से आकर यहां आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. स्नान के बाद वापस लौटने वाले यात्रियों को भी लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है. ऐसे में समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने उनकी सहायता के लिए भोजन और पानी की सेवा शुरू की है.
Prayagraj: Crowd of devotees is not decreasing even after the weekend is over in Maha Kumbh. The situation is such that on Monday also a large number of devotees are reaching Sangam to take holy dip.
This is the reason that as oon as the day started on Monday, 40 lakh devotees have already taken dip.
More than 1 crore devotees are taking bath since last two days
More than 1 crore devotees are taking bath in Sangam since last two days. In view of the increasing crowd, the order of no vehicle zone imposed on Saturday and Sunday in the fair area has been extended. In such a situation, no vehicle zone will remain in force in the fair area till Tuesday.
Sangam station closed till 28 February
Crowd of devotees is gathering every day in Prayagraj. Most of the people are reaching here by train. In such a situation, in view of the crowd and for security reasons, Prayagraj's Sangam station (Daraganj) has been closed till February 28.
Officers' duty extended till February 27
In view of the huge crowd gathering for Magh Mela and Amrit Snan in Prayagraj, the administration has extended the deployment period of officers till February 27. The number of devotees bathing in Sangam is continuously increasing, due to which this decision has been taken to maintain law and order and smooth traffic management.
Local people are serving the devotees by distributing biscuits and water
On the other hand, lakhs of people are reaching Sangam for bathing every day in Prayagraj Mahakumbh. Many devotees are getting troubled by hunger and thirst. Many people are coming from far and wide to take a dip of faith here. The passengers returning after bathing are also having to cover long distances on foot. In such a situation, social workers and local citizens have started the service of food and water to help them.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें