प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. अमृत स्नान को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. सीएम योगी खुद माघी पूर्णिमा स्नान की सुबह चार बजे से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और पूरे प्रयागराज शहर को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है.
A huge crowd of devotees has gathered for Amrit Snan in Prayagraj Mahakumbh. The administration has made tight arrangements for Amrit Snan. CM Yogi himself is monitoring Maghi Purnima Snan since 4 am. Also, keeping in mind the huge crowd of devotees, the fair administration has made tight security arrangements and has declared the entire Prayagraj city as a no vehicle zone.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें