Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

बेंगलुरु 2nd Airport : क्या होसुर ही बन जाएगा बेंगलुरु का दूसरा एयरपोर्ट?


*बेंगलुरु :* बेंगलुरु में दूसरे एयरपोर्ट को बनाने की घोषणा पिछले साल ही कर दी गयी थी लेकिन अभी तक इस एयरपोर्ट को कहां बनाया जाएगा, इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। बेंगलुरु में दूसरे एयरपोर्ट की घोषणा के तुरंत बाद ही तमिलनाडु सरकार ने भी कर्नाटक-तमिलनाडु की सीमा से सटे होसुर में एयरपोर्ट बनाने की घोषणा कर दी थी।
इसके साथ ही बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट की तरह ही होसुर में एयरपोर्ट बनाने की जगह की तलाश भी शुरू कर दी गयी है। ऐसी स्थिति में आशंका जतायी जा रही है कि कहीं होसुर को ही बेंगलुरु का दूसरा एयरपोर्ट तो नहीं बना दिया जाएगा! क्यों कहा जा रहा है ऐसा? क्या वाकई में होसुर में बन सकता है बेंगलुरु का दूसरा एयरपोर्ट?
*बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए 3 जगहें चयनित - CM देंगे अंतिम मंजूरी, क्या तब तक स्काईडेक ठंडे बस्ते में?

*संभावित जगहें 7 से घटकर हुई 2*
'न्यूज़ फास्ट' को प्राप्त रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए संभावित जगहों की लिस्ट को 7 से घटाकर 2 पर लाया जा चुका है। जिन 2 जगहों का चुनाव बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए किया गया है, उनमें शामिल है, i.नेलमंगला और ii. कनकपुरा रोड। दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु का होसुर एयरपोर्ट ही बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट की जगह के चुनाव में तेजी लाने की मुख्य वजह बन गया है। अधिकारी जल्द से जल्द बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट की जगह को फाइनल कर केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी ले लेना चाहते हैं।
मीडिया से बात करते हुए कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि हमने बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए दो जगहों का चुनाव कर लिया है - एक दक्षिण में और दूसरा उत्तर में है। लेकिन जब तक मुख्यमंत्री से इन दोनों जगहों के बारे में बात न कर ली जाए, तब तक किसी तरह की घोषणा नहीं की जा सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए कम से कम 3500 एकड़ जमीन की जरूरत है।
*कहां-कहां चुनी गयी है जगह?*
बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के बारे में मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों का कहना है कि साल 2033 तक बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) अपनी अधिकतम सीमा, 90 मिलियन यात्री पर पहुंच जाएगा। इसलिए दूसरे एयरपोर्ट का प्रस्ताव दिया गया और अब केंद्र सरकार के सामने इन दोनों जगहों का प्रस्ताव जल्द से जल्द देने की तैयारी की जा रही है।
*बेंगलुरु में बनेगा 32 किमी लंबा नया डबल डेकर फ्लाईओवर, कहां से कहां तक और कितनी लागत?*
अधिकारियों का कहना है कि जिन दो जगहों का चुनाव बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए किया गया है, दोनों जगहों पर ही करीब 4400 एकड़ खाली जगह है। दोनों जगहें ही बेंगलुरु से लगभग 30-35 किमी की दूरी पर मौजूद है।
*क्यों होसुर बन सकता है बेंगलुरु का दूसरा एयरपोर्ट?
राज्य सरकार जल्द से जल्द बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए जगह का प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने रखकर उसकी मंजूरी ले लेना चाहती है। अगर बेंगलुरु का प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने रखने में देर होती है तो संभावना है कि तमिलनाडु का होसुर बाजी मार ले जाए और सभी संभावित एयर ट्रैफिक बेंगलुरु से होसुर की तरफ मुड़ जाए।
अधिकारियों का मानना है कि अगर कर्नाटक सरकार ने देर की और साल 2033 तक इंतजार किया तो हो सकता है कि तमिलनाडु सरकार को होसुर में एयरपोर्ट बनाने की तब तक अनुमति मिल जाए और यह बेंगलुरु का दूसरा एयरपोर्ट बनकर उभर आए।

Bengaluru:The announcement of building a second airport in Bengaluru was made last year but no decision has been taken yet about where this airport will be built. Immediately after the announcement of the second airport in Bengaluru, the Tamil Nadu government also announced to build an airport in Hosur, adjacent to the Karnataka-Tamil Nadu border.

Along with this, the search for a place to build an airport in Hosur has also been started, just like the second airport in Bengaluru. In such a situation, it is feared that Hosur will be made the second airport of Bengaluru! Why is this being said? Can Bengaluru's second airport really be built in Hosur?

3 places selected for Bengaluru's second airport - CM will give final approval, will Skydeck be put on hold till then?

*Possible places reduced from 7 to 2*

According to the information received from the report received by 'News Fast', the list of possible places for Bengaluru's second airport has been reduced from 7 to 2. The 2 places selected for Bengaluru's second airport include, i. Nelamangala and ii. Kanakapura Road. It is being claimed that Hosur Airport in Tamil Nadu has become the main reason for speeding up the selection of the site for Bengaluru's second airport. Officials want to finalize the site for Bengaluru's second airport as soon as possible and get its approval from the central government.

Speaking to the media, Karnataka Minister MB Patil said that we have selected two places for Bengaluru's second airport - one in the south and the other in the north. But no announcement can be made until the Chief Minister is talked to about these two places. He also clarified that at least 3500 acres of land is needed for Bengaluru's second airport.

Where have the places been chosen?*
Talking to the media about Bengaluru's second airport, officials say that by the year 2033, Bengaluru's Kempegowda International Airport (KIA) will reach its maximum limit of 90 million passengers. Therefore, a proposal for a second airport was made and now preparations are being made to propose both these places to the central government as soon as possible.

*32 km long new double-decker flyover will be built in Bengaluru, from where to where and how much will it cost?*
Officials say that the two places that have been chosen for Bengaluru's second airport have about 4400 acres of vacant space at both the places. Both the places are located at a distance of about 30-35 km from Bengaluru.

Why Hosur can become Bengaluru's second airport?
The state government wants to get the approval of the site for Bengaluru's second airport by proposing it to the central government as soon as possible. If there is a delay in presenting Bengaluru's proposal to the central government, there is a possibility that Hosur in Tamil Nadu may win the race and all the potential air traffic may divert from Bengaluru to Hosur.
Officials believe that if the Karnataka government delays and waits till 2033, it is possible that the Tamil Nadu government may get permission to build an airport in Hosur by then and it may emerge as Bengaluru's second airport.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें