Advertisement

Advertisement

Advertisement

Tuesday, February 4, 2025

गुडाबांदा प्रखण्ड सभागार में हुई बीएलबीसी की बैठक एवं किसान ऋण मेला का आयोजन, 25 नए केसीसी आवेदन सृजित एवं 5 किसानों को मिला ऋण स्वीकृति पत्र।


 गुडाबांदा प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक एवं किसान ऋण मेला आयोजित किया गया। एसडीओ घाटशिला श्री सुनील चन्द्र की अध्यक्षता में आहूत बैठक में वित्तीय समावेशन, सरकारी ऋण योजनाओं के क्रियान्वयन, ऋण वितरण की प्रगति और स्थानीय विकास में सहयोग सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। 
अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि गुडाबांदा एक पिछड़ा प्रखंड है, जहां बैंकिंग सेवाओं की सुलभता बढ़ाने और किसानों को अधिक से अधिक ऋण सुविधा प्रदान करने की जरूरत है। 
इस अवसर पर बीडीओ गुड़ाबांदा व प्रखंड के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर किसानों को केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। बैठक में 30-35 ग्रामीण शामिल हुए जिनमें से 5 किसानों को केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया, 25 नए आवेदन प्राप्त हुए तथा लंबित ऋण मामलों के शीघ्र निपटारे का निर्देश बैंक शाखा प्रबंधक श्री राजेश मार्डी को दिया गया।

BLBC meeting held at Gudabanda Block Auditorium and Kisan Loan Mela organized, 25 new KCC applications were created and 5 farmers got loan sanction letters.
A meeting of Block Level Bankers Coordination Committee and Kisan Loan Mela was held at Gudabanda Block Auditorium. The meeting, chaired by SDO Ghatshila Sunil Chandra, emphasised on financial inclusion, implementation of government loan schemes, progress of disbursement of loans and ensuring cooperation in local development.
The leading district manager said Gudabanda is a backward block where there is a need to increase the accessibility of banking services and provide more and more credit facilities to the farmers.
BDO Gudabanda and other officials of the block were present on the occasion. KCC loan sanction letters were distributed to the farmers on the occasion. The meeting was attended by 30-35 villagers out of which 5 farmers were given KCC loan sanction letters, 25 new applications were received and instructions were given to bank branch manager Rajesh Mardi for speedy disposal of pending loan cases.

0 Comments:

Post a Comment