26 फरवरी 2025 को कालीबाड़ी जगन्नाथपुर से गाजे बाजे के साथ 201 महिलाओं कलश लेकर बागबेड़ा बाडौदा घाट गये। वहां पर पंडित ने वैदिक मंत्र उच्चारण कर कलश में जल भरकर 201 महिलाओं कलश लेकर गाजे बाजे के साथ झूमते हुए कालीबाड़ी जगन्नाथपुर मंदिर पहुंचे , वहां पर पंडित ने पूजा अर्चना कर सभी कलशों को स्थापित किया। इस दौरान भक्तों ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते हुए सुख शांति वह समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्तन समिति कालीबाड़ी जगन्नाथपुर के द्वारा चौबिस प्रहर श्री श्री राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ का आयोजन किया गया। एक मार्च 2025 को भव्य धूलोट गांव परिभ्रमण व महंत विदाय के साथ संकीर्तन का विधिवत समापन होगा।
हरि नाम संकीर्तन में योगदान देने वाले संकीर्तन मंडली - श्री धरणीधर दास मगदमपुर जुगसलाई , नित्यानंद महिला संप्रदाय मेदिनीपुर , श्रीमती भानु दुलाई महिला संप्रदाय सारंगा बांकुड़ा , श्री श्री गौरांगो महाप्रभु संकीर्तन पुरुलिया , विवेक ठाकुर पुरुलिया
पूजा सह संकीर्तन को सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष फलेश्वर प्रजापति , उपाध्यक्ष गणेश चंद्र महतो , महावीर गोराई, निताई चंद्र गोराई , महासचिव - मंगल सिंह , सचिव - ललिन्द महतो ,पवन कुमार गोप, गोपन हासदा , संगठन सचिव - मुकुल महतो , पंकज साहू ,कोषाध्य - मधुसूदन प्रजापति , राजू पात्रो ,सदस्य - मथुरा प्रसाद गोराई ,मंटू सिंह , पंकज साहू , मधुसूदन पात्रो , राजू पात्रो ,गणेश महतो , महावीर गोरीई , कालीचरण प्रजापति , राजेश प्रमाणिक एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें