Advertisement

Advertisement

Advertisement

Wednesday, February 5, 2025

राहुल गांधी 20 दिनों में दूसरी बार आ रहे बिहार, जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में होंगे शामिल…

 आजादी के परवाने कार्यकम में शामिल होने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को पटना आ रहे हैं. 5 फ़रवरी की सुबह 9.40 बजे वो पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 20 दिनों बाद दोबारा बिहार दौरे पर आए राहुल गांधी दोपहर 1 बजे पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में आयोजित जगलाल चौधरी के जयंती पर आजादी के परवाने कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस बात की जानकारी बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा के सत्र के दौरान में बिहार आएंगे यह संभव नहीं लग रहा था.
जगलाल चौधरी के बारे में जानने का मौका मिलेगा
अखिलेश सिंह ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी फिर से पटना आ रहे हैं. 5 फरवरी को जगलाल चौधरी की जयंती समारोह पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल आयोजित की गयी है जिसमें वो शामिल होंगे. जगलाल चौधरी पासी समाज से आते थे. एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़कर उन्होंने आजादी की लड़ाई में गांधी जी का साथ दिया था. जगलाल चौधरी आबकारी मंत्री भी थे. उन्होंने देशभर में शराबबंदी लागू किया था. जगलाल चौधरी एक बहुत बड़े सामाजिक व्यक्ति थे. अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार के युवाओं को जगलाल चौधरी के बारे में जानने का मौका मिलेगा.
बिहार में बढ़ रहा कांग्रेस का जनाधार
अखिलेश ने कहा कि बिहार में कांग्रेस किसी की पिछलग्गू नहीं है. कांग्रेस का जनाधार बिहार में लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. कांग्रेस का इतिहास पुराना है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राजद की स्थापना कब हुई. बीजेपी के साथ आरजेडी कभी नहीं गई है. कांग्रेस ने भी हमेशा बीजेपी का विरोध किया है. सेकुलर पार्टी होने के नाते राजद हमारा विश्वसनीय सहयोगी रहा है. कांग्रेस को जो अंडर एस्टीमेट करेगा वह उसकी मूर्खता है. देश के गली मोहल्लों में कांग्रेस के जाने वाले और मानने वाले लोग मिलते है. एनडीए 225 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है हम 243 का लक्ष्य रखा है.
Congress MP Rahul Gandhi is coming to Patna on Wednesday to attend the Independence Day programme. He will reach Patna airport at 9.40 am on February 5. Rahul Gandhi, who is on a 20-day visit to Bihar again, will attend the Independence Day celebrations on the birth anniversary of Jaglal Chaudhary at the Sri Krishna Memorial Hall in Patna at 1 pm. This was stated by Bihar Congress chief Akhilesh Singh. """Rahul Gandhi will come to Bihar during the Lok Sabha session, it did not seem possible."
You will get a chance to know about Jaglal Chaudhary.
Akhilesh Singh told the media that Rahul Gandhi is coming to Patna again. Jaglal Chaudhary's birth anniversary celebrations were held on February 5 at the Sri Krishna Memorial Hall in Patna. Jaglal Chaudhary came from the Pasi community. He left MBBS and supported Gandhiji in the freedom struggle. Jaglal Chaudhary was also the Excise Minister. He had imposed prohibition of liquor across the country. Jaglal Chaudhary was a very big social person. Akhilesh Singh said the youth of Bihar will get an opportunity to know about Jaglal Chaudhary.
Congress' base in Bihar
"""The Congress is not a follower in Bihar." The Congress is growing in Bihar. He said the Congress is a national party. The history of Congress is old. He asked when the RJD was formed. The RJD has never been with the BJP. The Congress has always opposed the BJP. "As a secular party, RJD has been our trusted ally." The under-estimation of the Congress is its stupidity. In the streets of the country, people who go to the Congress and believe in the country are found. The NDA is aiming to win 225 seats. We have set a target of 243.

0 Comments:

Post a Comment