देशभर में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. आज (18 फरवरी) की रात में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इस मौसमी तंत्र के प्रभाव के कारण उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई इलाकों में तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में बारिश हो सकती है. 18 से 23 फरवरी तक देश के 15 से ज्यादा राज्यों में बारिश की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल नार्थ पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में बना हुआ है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर सक्रिय है. दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में भी एक चक्रवाती प्रणाली बनी हुई है. इसके अलावा पूर्वोत्तर असम में भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है. 19 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र की ओर बढ़ेगा. इन मौसमी गतिविधियों के कारण देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. पिछले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान में बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कई राज्यों में हल्की से लेकर भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 22 फरवरी तक और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों 19 और 20 फरवरी को बारिश की संभावना है. जम्मू कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कल यानी बुधवार को गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 से 24 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर भारी बारिश की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के साथ-साथ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट से लेकर मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री का इजाफे का अनुमान
उत्तर पश्चिम, मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के कई जगहों पर अगले चार से पांच दिनों तक अधिकतम तापमान बढ़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. वहीं उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने संभावना कम है. तीसरे दिन तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. हालांकि उसके बाद के दो दिनों में तापमान में फिर दो से तीन डिग्री का इजाफा देखने को मिल सकता है. देश के अन्य स्थानों में अगले 4 से पांच दिनों में मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय समेत नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. 18 और 19 फरवरी को असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें