पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आज यानी शुक्रवार को भोरे-भोर हुए बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गयी। वहीं, चार मजदूर जख्मी हो गये। बलूचिस्तान लंबे समय से अशांत है। सूबे की सीमाएं अफगानिस्तान से लगती हैं। पाकिस्तान आरोप लगाता रहता है कि अफगान आतंकी मुल्क में खूनखराबा कर अशांति फैला रहे हैं
न्यूज इंटरनेशल समाचार पत्र ने अपने सहयोगी समाचार चैनल जियो न्यूज के हवाले यह खबर अपनी वेबसाइट पर दी है। द न्यूज के अनुसार यह विस्फोट हरनाई जिले के शाहराग इलाके में हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि 11 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
हरनाई के डिप्टी कमिश्नर हजरत वली काकर ने बताया कि कोयला खनिकों को ले जा रहे वाहन पर बम फेंका गया। नौ खनिकों की मौके पर मौत हो गई और दो ने कुछ समय बाद दम तोड़ दिया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। उन्हें क्वेटा ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके को घेर लिया है। शहराग इलाके में बड़ी संख्या में कोयला खान हैं। पहले भी यहां कई बार आतंकी वारदात हो चुकी हैं। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि विस्फोट की जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
11 people died in a bomb blast in Pakistan's Balochistan province today, i.e. early morning on Friday. Four workers were injured. Balochistan has been in turmoil for a long time. The province borders Afghanistan. Pakistan keeps accusing that Afghan terrorists are spreading unrest in the country by causing bloodshed.
News International newspaper has given this news on its website quoting its associate news channel Geo News. According to The News, this explosion took place in Shahrag area of Harnai district. The explosion was so powerful that 11 people died and four others were injured.
Harnai Deputy Commissioner Hazrat Wali Kakar said that a bomb was thrown on a vehicle carrying coal miners. Nine miners died on the spot and two died after some time. The injured have been sent to the hospital. The condition of some of the injured is critical. Arrangements are being made to take them to Quetta. Security forces have cordoned off the surrounding area. There are a large number of coal mines in Shahrag area. Terrorist incidents have taken place here many times before. The spokesperson of the Balochistan government has expressed grief over the incident. He said that orders have been given to investigate the blast.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें