Advertisement

Advertisement

Wednesday, January 8, 2025

रांची-टाटा NH-33 पर बाघ देखे जाने की खबर से चांडिल और चौका में दहशत, WII की टीम पहुंची…..

रांची-टाटा NH-33 पर बाघ देखे जाने की खबर से चांडिल और चौका में दहशत, WII की टीम पहुंची…..
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिले में बाघ देखे जाने की खबरों के बीच ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वाइल्डलाइफ इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूआइआइ) की टीम पहुंच चुकी है. वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से बाघ का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. खबर है कि चांडिल के चैनपुर और खूंटी मोडड़ के पास बाघ को देखा गया. 8 दिन बाद फिर से बाघ को देखे जाने की खबर से आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई है….

चैनपुर के राज कुमार और खूंटी गांव के अपूर्व सिंह ने बाघ को देखा

चैनपुर गांव के राज कुमार महतो और खूंटी गांव के अपूर्व सिंह ने बाघ को देखने का दावा किया है. राज कुमार महतो ने कहा है कि वह परिवार के साथ चौका के चौलीबासा जंगल के रास्ते कार से लौट रहे थे. तभी कार के आगे से कूदकर बाघ सड़क पार कर गया. दूसरी ओर, चौका के खूंटी गांव निवासी अपूर्व सिंह ने बताया कि वे लोग जमशेदपुर से कार से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरन एनएच-33 पर खूंटी मोड़ के समीप सड़क पर एक बाघ को देखा. बाघ को देखते ही उन्होंने अपने कार की स्पीड बढ़ाई और घर पहुंचे……
बाघ का पता लगाने में जुटी वन विभाग की टीम

चांडिल गोलचक्कर के पास चैनपुर गांव में मंगलवार की रात को बाघ को देखा गया. चैनपुर गांव के राज कुमार महतो ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीण रात को घर से निकलने में डर रहे हैं. खबर मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी बाघ के बारे में पता लगाने में जुट गई……

कार पर बाघ के हमले का मैसेज वायरल

सोशल मीडिया पर चैनपुर कनाल के पास पुलिया के सामने एक कार पर बाघ के हमला करने का मैसेज वायरल हो रहा है. चैनपुर में बाघ देखने के करीब डेढ़ घंटे बाद चौका के खूंटी मोड़ के पास भी बाघ को देखे जाने की बात कही जा रही है. हालांकि, इस संबंध में वन विभाग पक्के तौर पर कुछ नहीं कह पा रहा है. वन विभाग की टीम चैनपुर के लिए रात को ही निकल गई है…..

Tiger Sightings on Ranchi-Tata NH-33 Create Panic in Chandil and Chouka, WII Team Arrives. 
Jharkhand: Reports of tiger sightings in the Saraikela-Kharsawan district have created a sense of fear among villagers. A team from the Wildlife Institute of India (WII) has arrived to investigate. With the help of the Forest Department staff, efforts are underway to locate the tiger. It is reported that the tiger was seen near Chainpur in Chandil and Khunti Mod. News of the tiger being spotted again after eight days has spread panic among the nearby villagers.

Chainpur’s Raj Kumar and Khunti Village’s Apurva Singh Claim Tiger Sightings

Raj Kumar Mahto from Chainpur village and Apurva Singh from Khunti village have claimed to have seen the tiger. Raj Kumar Mahto stated that he was returning with his family via the Chouli Basa forest road in Chouka when a tiger suddenly leapt across the road in front of their car. On the other hand, Apurva Singh, a resident of Khunti village in Chouka, reported that while returning home from Jamshedpur by car, they saw a tiger near the Khunti Mod on NH-33. Upon seeing the tiger, they sped up their car and reached home safely.
Forest Department Team Working to Track the Tiger

The tiger was reportedly seen on Tuesday night near Chainpur village at the Chandil roundabout. Raj Kumar Mahto informed the villagers about the sighting. Since then, the villagers have been afraid to venture out at night. Upon receiving the news, the Forest Department team has started efforts to trace the tiger.

Message About Tiger Attack on Car Goes Viral

A message claiming a tiger attacked a car near the canal bridge in Chainpur is going viral on social media. About an hour and a half after the tiger sighting in Chainpur, another sighting was reported near Khunti Mod in Chouka. However, the Forest Department has not been able to confirm the claims. A Forest Department team departed for Chainpur the same night to investigate the matter.

0 Comments:

Post a Comment