बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. 17 जनवरी को एक्ट्रेस की फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अभिनेत्री विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपने मुखर विचारों के लिए भी पहचानी जाती हैं, जिस पर अक्सर बहस और चर्चा छिड़ जाती है. अब उन्होंने इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं महाकुंभ गर्ल मोनालिसा की तस्वीर शेयर कर उनकी खूबसूरती की तारीफ की है.
मोनालिसा की खूबसूरती की फैन हुई कंगना रनौत कंगना रनौत को शायद मोनालिसा की खूबसूरती और उनका स्कीन कलर काफी भा गया. इसलिए तो उन्होंने इंटरनेट सेंसेशन की एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और कलर चेंज करवाने वालों पर कटाक्ष किया. उन्होंने लिखा, “यह युवा लड़की मोनालिसा अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए इंटरनेट सेंसेशन बन गई है. हालांकि जो लोग उसकी फोटो लेकर या फिर इंटरव्यू करके उसे परेशान कर रहे हैं, उससे मुझे नफरत हो रही है, लेकिन मैं मदद नहीं कर सकती हूं.
गोरी दिखने वाली एक्ट्रेसेस को क्या बोली कंगना रनौत कंगना ने आगे कहा कि मैं यह भी सोचती हूं कि क्या अब ग्लैमर वर्ल्ड में डार्क और डस्की भारतीय टोन की महिलाएं बची हैं? क्या लोग यंग एक्ट्रेसस को वैसे प्यार करते हैं, जैसे अनु अग्रवाल, काजोल, बिपाशा, दीपिका या रानी मुखर्जी को करते थे? सारी एक्ट्रेसस अब इतनी गोरी क्यों दिखने लगी हैं, वो लोग भी जो अपनी जवानी के दिनों में डार्क थीं? लोग जैसे मोनालिसा को पसंद कर रहे हैं, वैसे न्यूकमर्स को क्यों नहीं करते? क्या आजकल लेजर और ग्लूटाथिऑन के इंजेक्शन लगवाए जा रहे है?’
इमरजेंसी में कंगना आई थी नजर
0 Comments:
Post a Comment