Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 21 जनवरी 2025

मौत की सजा हो', आर जी कर मामले में निचली अदालत के फैसले को HC में चुनौती देगी ममता सरकार

आरजी कर मामले में सियालदाह कोर्ट के फैसले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि वह संतुष्ठ नहीं है. उन्होंने कहा था कि सभी ने फांसी की मांग की थी, लेकिन आजीवन कारावास की सजा मिली. वहीं अब इसको लेकर उन्होंने कहा है कि अब वह दोषी को मौत की सजा मिले, इसको लेकर हाई कोर्ट में गुहार लगाएंगे.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आरजी कर जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में मैं यह देखकर हैरान हूं कि आज न्यायालय के फैसले में पाया गया है कि यह दुर्लभ मामला नहीं है! मुझे पूरा विश्वास है कि यह वास्तव में दुर्लभ मामला है, जिसके लिए मौत की सजा दी जानी चाहिए. हम इस सबसे भयावह और संवेदनशील मामले में मौत की सजा चाहते हैं और इस पर जोर देते हैं."

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें