Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saturday, January 11, 2025

माननीय कुलपति प्रो डॉ . अंजिला गुप्ता ने अपने* *विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं* *शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को* *नए वर्ष एवं मकर संक्रांति* *की शुभकामनाएं दी

*माननीय कुलपति प्रो डॉ . अंजिला गुप्ता ने अपने* *विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं* *शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को* *नए वर्ष एवं मकर संक्रांति* *की शुभकामनाएं दी* 

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के सिदगोड़ा कैंपस में सभी पदाधिकारीगण शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों साथ बैठक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ० किश्वर आरा ने
  माननीय कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता को पुष्पगुच्छ दे कर उनका स्वागत किया तथा उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारी माननीय कुलपति महोदया ने विश्वविद्यालय के सभी कार्यो में हमारा मार्गदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय को एक नई पहचान दिलाई है। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन माननीय कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने सभी पदाधिकरीगण शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों नए वर्ष एव मकर संक्रांति की शुभ कामनाएँ देते हुए उन्होंने कहा-:मकर संक्राति पर हम सभी तिल और गुड़ का आदान प्रदान करते हैं। छोटे-छोटे तिल हमे याद दिलाते हैं। कि इस ब्रह्माण्ड में हमारा महत्व भी एक तिल के बीज के समान ,मात्र एक छोटे से कण जैसा है। लगभग कुछ भी नहीं है हमारे अहंकार को समाप्त कर देती है,
और हमारे भीतर विनम्रता लाती है। इस बात पर भी इन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में सभी जनों को अहम भूमिका रही है। एक बेहतर टीम वर्क इस संस्थान के सभी जनों में है । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री राजेन्द्र जायसवाल, विकास पदाधिकारी डॉ ० सलोमी कुजूर ,वित्त पदाधिकारी डॉ जावेद अहमद, परीक्षा नियंत्रक डॉ रमा सुब्रह्मण्यन, डीन वाणिज्य डॉ० दीपा शरण,आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ रत्ना मित्रा सभी विभागध्यक्ष, शिक्षकगण शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे

0 Comments:

Post a Comment