Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 21 जनवरी 2025

चलती ऑटो से उठने लगा धुआं, कूद कर भागे यात्री

दुकानदारों ने पानी फेंक कर ऑटो को आग लगने से बचाया बोकारो. तुपकाडीह-जैनामोड़ मुख्य सड़क के खुंटरी पानी टंकी के पास रविवार को एक चलते ऑटो से अचानक धुआं उठने से उसमें सवार यात्रियों के बीच खलबली मच गयी. आनन-फानन यात्रियों ने ऑटो से कूदकर अपनी जान बचायी. वहीं नजदीकी होटल वाले ने तत्परता दिखाते हुए पानी फेंक कर ऑटो में आग लगने से बचाया. ऑटो तुपकाडीह का बतायी जाती है, जो फुसरो से सवारी लेकर जैनामोड़ जा रहा था. गाड़ी चालक ने बताया कि गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई थी.
24 वाहनों से वसूले सवा तीन लाख रुपये जुर्माना
राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंड्राजोरा चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग द्वारा रविवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 24 वाहनों से सवा तीन लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. मोटरयान निरीक्षक कमल किशोर के नेतृत्व में चले अभियान में 76 वाहनों की जांच की गयी. इसमें रिफ्लैक्टिव टेप, ओवर लोडिंग व टैक्स फेल होने को लेकर 24 वाहनों पर कार्रवाई की गयी.
टांड़मोहनपुर में दो योजनाओं का हुआ शिलान्यास. जरीडीह प्रखंड की टांड़मोहनपुर पंचायत में रविवार को दो विकास योजनाओं का शिलान्यास मुखिया उर्मिला कुमारी व पसंंस जयंती देवी ने किया. 15वें वित्त योजना अंतर्गत पंचायत के वार्ड संख्या 2 सुनील महतो के घर से मुहल्ले में सड़क के दोनों छोर पर ढक्कन युक्त नाली निर्माण एवं वार्ड-7 में जमुना सिंह के घर से मुकेश कुमार के घर तक पेवर ब्लॉक कार्य की आधारशिला रखी गयी. मौके पर वार्ड सदस्य प्रमिला गोस्वामी, संगीता मिश्रा, विनय लहरी, काजल कुमारी, सुनील महतो, प्रमोद सिंह, भोला महतो, गीता कुमारी, रोहित, अनीता देवी, आरती देवी आदि मौजूद थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें