Advertisement

Advertisement

Advertisement

Monday, January 27, 2025

शहीद निर्मल महतो स्मारक भवन का विधिवत उदघाटन विधायक दशरथ गागराई ने किया

खरसावां चौक परिसर में नवनिर्मित वीर शहीद निर्मल महतो स्मारक भवन का विधिवत उदघाटन रविवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने फीता काट कर किया।
 इससे पहले विधायक दशरथ गागराई को समाज के लोगों ने बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद शहीद निर्मल महतो को तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। मालूम है कि उक्त भवन का निर्माण विधायक मद योजना से किया गया है इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि वीर शहीद निर्मल महतो का नाम झारखंड के वजूद से जुड़ा है निर्मल दा हमारी सोच को ऊर्जा प्रदान करते हैं 
उनके विचार मूल्य और साहस एवं आदर्श को जिंदा रखना हर झारखंड और खास कर युवाओं को जिम्मेदारी है। मौके पर जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, भावेश मिश्रा, श्यामलाल महतो, पंकज महतो, बबलू महतो, धर्मेंद्र महतो, सुभाष चंद्र महतो महावीर महतो, पंडित महतो, रूद्र महतो, जगन्नाथ महतो, प्रशांत महतो, संजय महतो, रमेश महतो, शिवानंद महतो, सागर महतो, सदानंद महतो, आदि उपस्थित थे।

0 Comments:

Post a Comment