Advertisement

Advertisement

Wednesday, January 8, 2025

अजय राय की मांग: बच्चों की मौत के जिम्मेदारों पर हो कड़ी कार्रवाई

रांची: झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने रामगढ़ के गोला इलाके में भीषण रोड एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले बच्चों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है। इस दुर्घटना में तीन बच्चों की जान जाना काफी दुखद है। 
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “यह दुर्घटना काफी भयावह है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “7 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक प्रचंड ठंड के कारण राज सरकार ने सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों को क्लास 8 तक बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन रामगढ़ के गुडविल मिशन स्कूल ने स्कूल खोलकर सरकार के आदेश की अवहेलना की।”

अजय राय ने मांग की है कि दुर्घटना के लिये जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिये और स्कूल के ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि “यह जानना जरूरी है कि स्कूल ने सरकार के आदेश की अवहेलना क्यों की और इसके पीछे की वजह क्या थी।”


Action should be taken against those responsible for the death of children: Ajay Rai

Ranchi: The Jharkhand Parents Association has expressed deep condolences for the children who lost their lives in a tragic road accident in the Gola area of Ramgarh. The death of three children in this accident is deeply saddening. 
The President of the Jharkhand Parents Association, Ajay Rai, stated, “This accident is extremely horrifying, and action should be taken against those responsible for it.” He further added, “From January 7 to January 13, the state government had ordered the closure of all government and private schools up to class 8 due to the severe cold. However, Goodwill Mission School in Ramgarh kept the school open, defying the government’s order.”
Ajay Rai has demanded strict action against those responsible for the accident, including the school authorities. He emphasized, “It is essential to investigate why the school disobeyed the government’s order and the reasons behind this decision.”

0 Comments:

Post a Comment