Advertisement

Advertisement

Wednesday, January 8, 2025

गुडविल स्कूल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, हेमंत सोरेन ने रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने दिया कार्रवाई करने का आदेश ।

गुडविल स्कूल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, हेमंत सोरेन ने रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने दिया कार्रवाई करने का आदेश। 
 

बोकारो : रामगढ़ जिले के गोला में हुए सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर से वैन चालक एवं 3 बच्चों के निधन की दु:खद खबर से मर्माहत हूँ। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दु:ख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दुर्घटना में घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।घटना के बाद मृत बच्चों के परिजनों से डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने बात की। दोनों अधिकारी सदर अस्पताल में मृत बच्चों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दु:खद है। डीसी चंदन कुमार ने कहा कि सरकारी आदेश के बावजूद विद्यालय का संचालन होना अपराध है। इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि गोला थाने में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रभाकर कुमार के बयान पर गुडविल मिशन स्कूल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि सामाजिक कल्याण के तहत मृतकों के परिजनों को तत्काल 10 हजार की सहायता राशि दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद प्रक्रिया पूर्ण कर परिजनों को सामाजिक कल्याण के तहत बकाया 20 हजार की रकम भी उपलब्ध करा दी जाएगी। एसडीओ ने बताया कि सड़क हादसे में मृतकों के आश्रितों को एक लाख देने का प्रावधान है। सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वह भी उनके खाते में भेज दी जाएगी। मृतकों में वाहन चालक सरफराज अंसारी , नीरू कुमारी( 6 ), आशीष कुमार महतो(6), अनमोल कुमार (5) शामिल हैं। सभी के शव का पोस्टमार्टम पुलिस की मौजूदगी में कराया गया है।
FIR Registered Against Goodwill School, Hemant Soren Directs Ramgarh DC Chandan Kumar to Take Action. 

Bokaro: Jharkhand Chief Minister Hemant Soren has expressed condolences over the tragic road accident in Gola, Ramgarh district, which claimed the lives of three children. He stated, "I am deeply saddened by the tragic news of the collision between a school van and a truck, resulting in the death of the van driver and three children. May Marang Buru grant peace to the departed souls and give strength to the grieving families to endure this difficult time." He also assured that injured children are being provided with the best medical care.

Following the incident, Ramgarh DC Chandan Kumar and SP Ajay Kumar met with the families of the deceased children at Sadar Hospital to offer condolences. During the visit, the DC stated that running the school in violation of government orders is a criminal act. He instructed the education department officials to take strict action. Subsequently, an FIR has been registered against Goodwill Mission School at Gola Police Station based on a statement by Block Education Extension Officer Prabhakar Kumar.
SDO Anurag Kumar Tiwari, who visited the accident site, announced that an immediate assistance of ₹10,000 has been provided to the families of the deceased under social welfare schemes. After completing the post-mortem formalities, an additional ₹20,000 will be disbursed to the families. The SDO also mentioned that there is a provision to provide ₹1 lakh to the dependents of the deceased, which will be transferred to their accounts upon completion of all formalities.

The deceased include van driver Sarfaraz Ansari, and children Neeru Kumari (6), Ashish Kumar Mahto (6), and Anmol Kumar (5). The post-mortems of all the deceased were conducted in the presence of the police.

0 Comments:

Post a Comment