Friday, January 24, 2025
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लंदन में विरोध का सामना करना पड़ रहा है
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लंदन में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. लंदन में कई जगह ‘इमरजेंसी’ दिखाई जा रही थी. इस दौरान कुछ लोगों ने फिल्म देख रहे दर्शकों को डराया और धमकी दी. कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने इसकी कड़ी निंदा की है. उन्होंने गृह सचिव से मामले में दखल देने की सिफारिश की है. बॉब ब्लैकमैन के मुताबिक ‘इमरजेंसी’ देखने पहुंचे लोगों को धमकाया गया है. बॉब ब्लैकमैन उत्तर-पश्चिम लंदन निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और कथित खालिस्तान समर्थकों ने इसी इलाके के लोगों को फिल्म देखने पर धमकी दी है.*
0 Comments:
Post a Comment