राष्ट्रपति भवन में कलाकारों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति ने झारखंड के कला एवं कलाकारों से परिचय प्राप्त किया झारखंड से अपने प्रगाढ़ संबंध का उल्लेख करते हुए उन्होंने इस क्षेत्र के कलाओं को सराहना की।
इस दौरान गुरु तपन कुमार पटनायक, के साथ-साथ सुनील कुमार, मोहम्मद दिलदार, बसंत गणतयात,एजेल केसरी, सुदीप, कमल महतो, सूरज हेंब्रम, सहित अन्य कोई कलाकार शामिल थे।
0 Comments:
Post a Comment