Advertisement

Advertisement

Tuesday, January 7, 2025

एल आई सी द्वारा बुरुडीह शिशु विद्या मन्दिर में चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता आयोजित


खरसावां प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह गांव स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरु गोविंद सिंह का जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम आदित्यापुर जमशेदपुर के द्वारा चित्रकला एव भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्या मन्दिर के भैया बहनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
 *चित्रकला* (कक्षा तृतीय से पंचम तक ) में श्रेया महतो ने प्रथम, लक्ष्मी गोडसोरा ने द्वितीय , जीत साहू ने तृतीय, *चित्रकला* (कक्षा षष्टम से अष्टम तक) में वसुंधरा गोप ने प्रथम, देव कालिंदी ने द्वितीय , अंतरा करवा ने तृतीय *भाषण प्रतियोगिता* में वसुंधरा गोप ने प्रथम, देव कालिंदी ने द्वितीय, श्रेया महतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को अतिथियों के हाथों से आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा आदित्यापुर जमशेदपुर के चीफ एडवाजर हेमसागर प्रधान (महालिमोरूप निवासी) ने आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय प्रतियोगिता का ही है। मनुष्य को हर क्षेत्र में प्रतियोगिता का सामना करना पड़ता है। अतः बच्चे अभी से अपने आप को प्रतियोगिता के लिए तैयार करें ताकि भविष्य में चुनोतियों का सामना कर सकेंगे। आगे उन्होंने प्रतियोगिता में असफल हुए भैया बहन को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि "कोशिश करने वालो की हार नहीं होती है बल्कि उन्हें एक न एक दिन जीत अवश्य मिलती है"। 
प्राधानाचार्य पूर्णचंद्र गोप ने स्वागत भाषण दी और गुरु गोविंद सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन गीता करवा ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजेश महतो ने दी। मौके पर प्रधानाचार्य पूर्णचंद्र गोप, आचार्य राजेश महतो, शैलेंद्र महतो, मिनती मिश्र, गीता करवा, सरिता महतो समेत सैकड़ों भैया बहन उपस्थित थे।

0 Comments:

Post a Comment