बैठक के दौरान उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर िकए जाने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ झंडाेत्तोलन के जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि सभी आयोजन सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा। झांकी विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाएगी, जिसमें वर्तमान सरकार की उपलब्धियों व सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक दिखेगी। उपायुक्त ने नगर के सभी चौक-चौराहों की साफ सफाई व रोशनी से सजाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी सरायकेला को निदेशित किया। इसके अतिरिक्त मुख्य समारोह स्थल की साफ सफाई, समतलीकरण व साजो सज्जा संबंिधत कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सम्पूर्ण जिला के प्रमुख स्थलों पर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि मुख्य समारोह के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन प्लाटुन, तीन झांिकयांवि जिला के विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले तीन फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत व परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष अग्रवाल समेत विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्य समारोह स्थल पर मुख्य रूप से ग्रामीण विकास अभिकरण, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, कृषि व पशुपालन विभाग, अग्निशमन विभाग, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल, जिला परिवहन, आपूर्ति विभाग समेत विभिन्न विभाग द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। उपायुक्त ने इस संदर्भ में निदेशित करते हुए कहा कि सभी झांकियां जन आकांक्षाओं के अनुरूप हो। साथ ही साथ इसमें जिला की संस्कृति व विकास की गाथाएं दृष्टिगोचर हों।
24 जनवरी को होगा फुल ड्रेस रिहर्सल : गणतंत्र दिवस की संपूर्ण तैयारी को लेकर 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, एसएसबी, होम गार्ड, एनसीसी व विभिन्न विद्यालयों के कुल 11 प्लाटून भाग लेंगे।
0 Comments:
Post a Comment