महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे आप नए साल का चमत्कार या 'न्यू ईयर मिरेकल' भी कह सकते हैं. दरअसल, कोल्हापुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति पांडुरंग तात्या की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. घर वालों ने अंतिम संस्कार की तैयारी की और बुजुर्ग के शव को एंबुलेंस के जरिए घर लाया जाने लगा. बीच रास्ते एंबुलेंस गड्ढे से टकरा गई और अचानक बुजुर्ग पांडुरंग सांसें लेने लगे.
A New Year miracle in Maharashtra, read the full story.
A miraculous news story has emerged from Kolhapur, Maharashtra, which you could call a New Year's miracle. An elderly man, Pandurang Tatya, had passed away due to a heart attack. Doctors at the hospital had declared him dead. The family began preparing for his funeral and was transporting the body home in an ambulance. On the way, the ambulance hit a pothole, and suddenly, the elderly man, Pandurang, started breathing again.
0 Comments:
Post a Comment