Advertisement

Advertisement

Advertisement

Wednesday, January 29, 2025

इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा कायम, विनफास्ट और बीवाईडी ने लॉन्च किए नए मॉडल

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार पर्यावरण के लिए अनुकूल और आर्थिक विकास में सहायक है. यह ऑटो एक्सपो इस बात का प्रमाण है कि भारत वैश्विक ईवी बाजार में एक मजबूत स्थान बना रहा है.दिल्ली में चल रहे ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) शो का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं. नए मॉडल्स और तकनीकों के साथ, यह शो पर्यावरण अनुकूल भविष्य की झलक पेश कर रहा है.
नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च और घोषणाएं
विनफास्ट (VinFast)


वियतनामी कंपनी विनफास्ट ने VF 7 और VF 6 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की.
भारत में उत्पादन के लिए तमिलनाडु में $500 मिलियन का प्लांट स्थापित किया जा रहा है.
ये मॉडल 2025 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में आएंगे.
बीवाईडी (BYD)बीवाईडी ने सीलॉयन 7, सीलॉयन 6, और सुपर प्लग-इन हाइब्रिड ईवी पेश की.
जनवरी 2025 तक भारत में डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा.

वेव मोबिलिटी
सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक मिनी-कार एवा पेश की गई.
शुरुआती कीमत: 3.25 लाख रुपये
वाणिज्यिक उत्पादन 2024 के मध्य तक शुरू होगा.
वाणिज्यिक वाहन खंड
जेबीएम इलेक्ट्रिक (JBM Electric)

चार नई इलेक्ट्रिक बसें लक्जरी कोच गैलेक्सी, इंटरसिटी बस एक्सप्रेस, और लो फ्लोर ई-मेडीलाइफ लॉन्च की गईं.
कंपनी ने R&D में 3-4% निवेश बढ़ाने की घोषणा की.
ईकेए मोबिलिटी (EKA Mobility)

एक इलेक्ट्रिक ट्रक और छह-सीटर पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहन पेश किए.
इसे भी पढ़ें: आयकर की धारा 192 को जानें, वर्ना हो जाएगा बड़ा नुकसान

एसएमएल इसुजु और इसुजु मोटर्स

एसएमएल इसुजु ने हिरोई.ईवी प्लेटफॉर्म के साथ ईवी बाजार में कदम रखा.
इसुजु मोटर्स ने D-Max BEV कॉन्सेप्ट पेश किया.
इसे भी पढ़ें: EPFO: ईपीएफओ के सदस्यों को बड़ी राहत, अब खुद ही कर सकेंगे पर्सनल जानकारी में सुधार

अन्य हाइलाइट्स

हुंडई मोटर कंपनी ने टीवीएस मोटर के साथ साझेदारी की संभावनाओं पर विचार
न्यूमेरोस मोटर्स ने 1.09 लाख रुपये कीमत का इलेक्ट्रिक स्कूटर डिप्लोस मैक्स लॉन्च किया.
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए.


Electric Vehicles Dominate as VinFast and BYD Launch New Models

The expansion of electric vehicles (EVs) in India is environmentally friendly and contributes to economic growth. The Auto Expo serves as proof that India is securing a strong position in the global EV market.

At the ongoing ‘Bharat Mobility Global Expo 2025’ in Delhi, electric vehicles are the main highlight. With new models and technologies, the event offers a glimpse into an eco-friendly future.

New Electric Vehicle Launches and Announcements

VinFast

Vietnamese company VinFast has launched the VF 7 and VF 6 electric SUVs.

A $500 million manufacturing plant is being set up in Tamil Nadu for production in India.

These models will enter the Indian market in the second half of 2025.

BYD

BYD has introduced the Sealion 7, Sealion 6, and a super plug-in hybrid EV.

Expansion of dealership network in India by January 2025.


Wave Mobility

Launched the Ava, a solar-powered electric mini car.

Starting price: ₹3.25 lakh.

Commercial production to begin by mid-2024.


Commercial Vehicle Segment

JBM Electric

Unveiled four new electric buses, including the luxury coach Galaxy, intercity bus Express, and low-floor e-MediLife.

Increased R&D investment by 3-4%.

EKA Mobility

Introduced an electric truck and a six-seater public transport vehicle.


SML Isuzu and Isuzu Motors

SML Isuzu entered the EV market with the Hiroi.EV platform.

Isuzu Motors showcased the D-Max BEV concept.


Other Highlights

Hyundai Motor Company is exploring partnership opportunities with TVS Motor.

Numeros Motors launched the Diplos Max electric scooter, priced at ₹1.09 lakh.

Godavari Electric Motors introduced two new electric scooters.



0 Comments:

Post a Comment