Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 4 जनवरी 2025

चुपके से किसी ने पीछे से मा’र दी माचिस, ध’धक उठे दो युवक

चुपके से किसी ने पीछे से मा’र दी माचिस, ध’धक उठे दो युवक

भोपाल के यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले कचरे की शिफ्टिंग के खिलाफ धार के पीथमपुर में आज बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आये। लोग जहरीले कचरे को जलाने के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे थे। इस दौरान एक दिन दहला देने वाला मंजर सामने आ गया। प्रदर्शन के दौरान 2 युवकों ने विरोध जताते हुये अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। तभी चुपके से किसी ने पीछे से माचिस मार दी। दोनों युवक बुरी तरह धधक उठे। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों की आग बुझाई। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


जानकारी के मुताबिक भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को पीथमपुर के पास जलाने की योजना बनाई गई है। इस फैसले के खिलाफ स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता में आक्रोश है। उनका कहना है यहां कचरे को जलाने से हवा और पानी प्रदूषित हो सकता है। जिससे मानव जीवन खतरे में पड़ सकता है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें