Advertisement

Advertisement

Saturday, January 4, 2025

"जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय शिक्षा-संकाय द्वारा नववर्ष समारोह उत्सव"

बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के परिसर में शनिवार को शिक्षा- संकाय द्वारा नववर्ष समारोह- 2025 का आयोजन किया गया। इस समारोह में सर्वप्रथम हस्तकला प्रदर्शनी और फुट स्टॉल का आयोजन शिक्षा- संकाय की छात्राओं द्वारा किया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ. अंजिला गुप्ता ने फिता काट कर की। इस समारोह में शिक्षा - संकाय की को-आर्डिनेटर 'डॉ- कामिनी', आईक्यूएसी डायरेक्टर 'डॉ. रत्ना मित्रा, विभागाध्यक्ष डॉ.संजय भुईया और सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही। मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर डॉ. अंजिला गुप्ता ने अपने संबोधन से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और अपने संबोधन में कहा "सृजनात्मक और रचनात्मकता से ही नवाचार संभव है"।को ऑर्डिनेटर 'डॉ.कमीनी ' ने छात्राओं का बढ़चढ़कर उत्साहवर्धन किया एवं कहा छात्राओं की कौशल विकास हेतु ऐसी गतिविधियों का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं और उनका सर्वांगीण विकास ही शिक्षण का उद्देश्य होता है एवं ऐसे ही गतिविधियों के द्वारा कौशल विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य होता है।
इसके पश्चात विश्वविद्यालय कि शिक्षा-संकाय की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत नृत्य की बेहद शानदार प्रस्तुति की और शिक्षा-संकाय के विभाग अध्यक्ष डॉ संजय भुईया ने स्वागत भाषण दिया। छात्र स्वीटी द्वारा नव वर्ष संकल्प द्वारा संबोधन प्रस्तुत किया। छात्रा सृष्टि और शिउली द्वारा सारे समारोह का आयोजन तथा मंच का संचालन किया। विश्वविद्यालय की छात्राओं ने एकल नृत्य और नृत्य कला, संगीत, सामूहिक नृत्य जैसे बेहद सुंदर प्रस्तुति से अपने अभिनय और नित्य कौशल का परिचय दिया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा- संकाय की प्राध्यापिका डॉ.त्रिपुरा झा ने किया। सुधादीप, सभ्यता रानी ,डॉ.अंजनी कुमारी ,डॉ.कविता, अनिता महतो के सहयोग से कार्य कार्यक्रम सफल रहा। समारोह में बी.एड ,एम.एड.के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी एवं सभी छात्राएं उपस्थित रही।राष्ट्रगान संग समारोह का समापन हुआ।
New Year Celebration Festival by Faculty of Education, Jamshedpur Women’s University
Date: 04.01.2025
A New Year Celebration Festival 2025 was organized by the Faculty of Education at the campus of Jamshedpur Women’s University, Bistupur, on Saturday. The event commenced with a handicraft exhibition and food stalls set up by the students of the Faculty of Education.
The inauguration was marked by the chief guest, the Vice-Chancellor of the university, Professor Dr. Anjila Gupta, who cut the ribbon. The event was graced by the presence of the Faculty Coordinator, Dr. Kamini, IQAC Director Dr. Ratna Mitra, Head of the Department Dr. Sanjay Bhuiya, and all the faculty members.
In her address, the chief guest, Vice-Chancellor Professor Dr. Anjila Gupta, motivated the students and emphasized, “Innovation is only possible through creativity and ingenuity.” Coordinator Dr. Kamini encouraged the students and remarked that such activities are crucial for the skill development of students. She highlighted that teachers are nation-builders, and their holistic development is the ultimate aim of education, which can be achieved through such skill-building activities.
Following this, a vibrant cultural program was organized by the students of the Faculty of Education. The event began with a mesmerizing welcome dance by the university students. The Head of the Department, Dr. Sanjay Bhuiya, delivered the welcome speech. Student Sweety presented a New Year resolution speech. The entire event and stage management were conducted by students Srishti and Shiuli.
The students showcased their talent and skills through stunning performances in solo dance, group dance, music, and other artistic displays. The vote of thanks was delivered by Dr. Tripura Jha, a faculty member of the Faculty of Education. The event was successfully conducted with the support of Sudhadeep, Sabhyata Rani, Dr. Anjani Kumari, Dr. Kavita, and Anita Mahato.The program witnessed the participation of all teaching and non-teaching staff, along with the students of B.Ed. and M.Ed. courses. The event concluded with the national anthem.


0 Comments:

Post a Comment