Advertisement

Advertisement

Advertisement

Sunday, January 26, 2025

पत्रकारों की उपस्थिति में प्रेस क्लब के संरक्षक संतोष कुमार ने झंडोत्तोलन किया

सरायकेला: प्रेस क्लब में संरक्षक ने किया झंडोत्तोलन
सरायकेला: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरायकेला- खरसावां संपूर्ण जिला गणतंत्रमय बना रहा. जहां हर एक व्यक्ति देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखा. इसे लेकर सरायकेला स्थित प्रेस क्लब में समारोह पूर्वक झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले भर के पत्रकारों की उपस्थिति में प्रेस क्लब के संरक्षक संतोष कुमार ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी. 
इस अवसर पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय के एसएमपीओ नंदन उपाध्याय उपस्थित हुए. इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाते हुए उपस्थित बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया गया. मौके पर सभी ने राष्ट्र एवं समाज निर्माण के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाने और नशा मुक्त समाज बनाने का सामूहिक संकल्प लिया. झंडोत्तोलन कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के महासचिव मोहम्मद रमजान अंसारी ने किया. कार्यक्रम में प्रमोद सिंह, विपिन वार्ष्णेय, के दुर्गा राव, विजय साव, अजय महतो, सुमन मोदक, सुमित सिंह, दयाल लायक, कुणाल कुमार, विपिन वार्ष्णेय सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे.

0 Comments:

Post a Comment