Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saturday, January 25, 2025

माननीय कुलपति द्वारा दीक्षांत समारोह के संदर्भ में सभी कमिटियों के साथ बैठक का आयोजन

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के चार फरवरी 2025 को होने जा रहे दूसरे दीक्षांत समारोह के प्रबंधन की सुदृढ़ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार 25 जनवरी को माननीय कुलपति प्रो० डॉ अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में अधिकारियों और शिक्षकों की बैठक बुलाई गई । इस बैठक में माननीय कुलपति ने सुनिश्चित किया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियाँ उत्कर्ष पर हैं।  बैठक में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, कुलसचिव श्री राजेंद्र जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक रमा सुब्रमण्यम, वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद, विकास पदाधिकारी डॉ. सलोमी कुजूर, स्पोर्ट्स और कल्चर कमिटी के चेयरमैन डॉ. सनातन दीप, आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. रत्ना मित्रा और सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण मौजूद थे । इससे पहले भी दीक्षांत समारोह के तैयारी के संदर्भ में कई बैठकें हो चुकी हैं। माननीय कुलपति ने सभी कमिटियों के कार्यों का जायजा लिया । विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा सभी दायित्वों के निर्वहन की योजना सुनिश्चित की जा रही है । समारोह 4 फरवरी को होना सुनिश्चित किया गया है जिसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ. संतोष गंगवार की उपस्थिति अपेक्षित है । इस दौरान स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.जी. वोकेशनल, बी.एड. और एम.एड. की छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा । सन् 1953 में स्थापित इस संस्थान ने कई सशक्त हस्तियाँ देश को दी हैं, और इसी उम्मीद के तहत विश्वविद्यालय प्रबंधन संपूर्ण ऊर्जा और उत्साह के साथ दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा हुआ है कि यहां से सम्मानित होकर निकली छात्राएं अपना भविष्य उज्ज्वल कर विश्वविद्यालय और देश का नाम ऊँचा करेंगी । 
25 जनवरी दीक्षांत समारोह के पंजीकरण की प्रक्रिया की अंतिम तिथि थी । समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के सिदगोड़ा कैंपस में ही किया जाएगा । इस दौरान कुल 32 गोल्डमेडलिस्ट छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा । 
'ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट' का खिताब गणित विभाग की मुस्कान महतो को दिया जाएगा वहीं स्नातक 2021 - 24 बैच की अन्य गोल्ड मेडलिस्ट छात्राओं की सूची इस प्रकार है । 
मानविकी संकाय - वर्षा प्रजापति (हिंदी) 
सामाजिक विज्ञान संकाय - अर्पिता दत्ता (इतिहास) 
विज्ञान संकाय - मुसकान महतो (गणित) 
वाणिज्य संकाय - प्रीति कुमारी (अकाउंट्स) 
व्यावसायिक संकाय - रिया कुमारी सिंह ( कंप्यूटर एप्लीकेशन )

स्नातकोत्तर, पी.जी. वोकेशनल, बी.एड. और एम.एड. 2022 - 24 सत्र की गोल्ड मेडलिस्ट छात्राओं की सूची इस प्रकार है ।

गौरी सतपती - बांग्ला
शौमिनी दास - अर्थशास्त्र
रिया सिंह - अंग्रेजी
नेहा कुमारी - हिन्दी 
बिनिता कुमारी - इतिहास 
प्रीति कुमारी - गृह विज्ञान 
सताब्दी चटर्जी - संगीत 
अंशिका कुमारी - दर्शनशास्त्र 
पामिका झा - राजनीति विज्ञान 
अंजली कुमारी - मनौविज्ञान 
सीमा महतो - संस्कृत 
द्रक्षा रूमां - उर्दू 
मिलि सन्यासी - योगा 
अंशु वर्मा - वाणिज्य 
सबिहा ज़रीन खानम - बायोटेक 
मिस्सी सलबा बोबोंगा - बॉटनी 
सुजाता लक्ष्मी सिंह - कैमिस्ट्री
अमिषा प्रिया - मैथ्स 
अन्नुश्री प्रसाद - फिजिक्स 
सृष्टि लाल - जुलॉजी 
निशा कुमारी - एम.बी.ए.
रजनी कुमारी - एम.एल.आई.एससी. 
मिलन जोशी - एम.एड. 
अंशु कुमारी - एम.सीए.
प्रियंका भकत - बी.एड.

0 Comments:

Post a Comment