Advertisement

Advertisement

Advertisement

Thursday, January 30, 2025

भगदड़ के बाद महाकुंभ में 5 बड़े बदलाव, आदेश जारी

अमावस्या के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर हुई भगदड़ पर यूपी सरकार टाइट है। सरकार के निर्देशों के बाद हरकत में आई प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सख्त कदम उठाये हैं। मेला क्षेत्र में 5 बड़े बदलाव किये गये हैं। ताकि आने वाले समय में फिर से ऐसे किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके…
मेला क्षेत्र में 5 बड़े बदलाव
1. मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है जिसके तहत सभी प्रकार के वाहनों का मेला क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
2. मेला प्रशासन की ओर से VVIP पास भी रद्द कर दिये गये हैं। किसी भी विशेष पास के जरिये वाहनों को मेले में एंट्री नहीं मिलेगी।
3. मेला क्षेत्र में रास्ते वन-वे किये गये हैं। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू हुई जिसके तहत श्रद्धालुओं के एक मार्ग से एंट्री मिलेगी और वे दूसरे रास्ते से बाहर जा सकेंगे।
4. प्रयागराज के आसपास के जिलों से आने वाले वाहनों को बॉर्डर पर रोका ही जा रहा है। उनकी एंट्री पर रोक लगा दी गई है।
5. 4 फरवरी बसंत पंचमी का स्नान संपन्न होने तक ये सख्त प्रतिबंध लागू रहेंगे। वहीं शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
वहीं प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने में सहयोग करें।
यहां याद दिला दें कि इस भगदड़ में 30 लोगों ने जान गंवाई थी। वहीं कई लोग जख्मी हुये हैं।

0 Comments:

Post a Comment