38वें अखिल भारतीय विश्वविद्यालय युवा महोत्सव (2024-25) के लिए जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एमए इंग्लिश की छात्रा बिंगसती दत्ता का कथक नृत्य में चयन हुआ । उन्होंने पूर्वी क्षेत्रीय (ईस्ट जोनल) युवा महोत्सव में अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि प्राप्त की। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय परिवार के साथ साथ झारखंड राज्य के लिए गर्व का विषय है। अब बिसंगति दत्ता 38 वें अखिल भारतीय विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगी । इस अवसर पर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की माननीय कुलपति प्रो०( डॉ०) अंजिला गुप्ता ने बिंगसती दत्ता को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि - " नृत्य जैसी विधा मे अखिल भारतीय विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जो सफलता इन्होंने प्राप्त किया है। ये इनकी मेहनत, लगन और शास्त्रीय कला के प्रति समर्पण को दर्शाता हैं। इन्होंने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है साथ ही साथ आने वाले समय में अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा दायक है।"
पूर्वी क्षेत्रीय (ईस्ट जोनल) युवा महोत्सव में बिंगसती दत्ता ने अपने कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शास्त्रीय नृत्य के इस श्रेणी में कठिन प्रतिस्पर्धा के बावजूद उन्होंने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन से शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इस महोत्सव में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, और ओडिशा के 18 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया, जहां बिंगसती ने अपनी कला का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
बिंगसती दत्ता की इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के खेल और सांस्कृतिक विभाग की पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा विभाग के चेयरमैन डॉ सनातन द्वीप ने कहा कि -"कथक नृत्य जैसे शास्त्रीय कला में बिंगसती दत्ता ने जो प्रदर्शन दिखाई वह अद्वितीय है। उनकी सफलता उनके मेहनत और विभागीय मार्गदर्शन एवं श्रीमती सुधा द्वीप के निर्देशन का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा, मिस प्रीति एवं श्री राजऋषि चक्रवर्ती ने भी सहयोग और प्रेरणा प्रदान की |
0 Comments:
Post a Comment