वृंदावन में प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने के बाद क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक और वीडियो सामने आया है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आज मुंबई के अलीबाग स्थित अपने नये बंगले में शिफ्ट होने जा रहे हैं। गृह प्रवेश से पहले विराट और अनुष्का शर्मा का वृंदावन से यह दूसरा वीडियो वायरल हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनुष्का ने अलीबाग में अपना हॉलीडे होम बनाया है। करीब 8 एकड़ में करोड़ो रुपये की लागत से बने इस नये घर में गृह प्रवेश करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में विराट कोहली ने यह जमीन 19 करोड़ रुपये में खरीदी थी। अलीबाग घर में गार्डन, पार्किंग, किचन और स्टाफ क्वार्टर हैं। इस घर के लिये इटली से मार्बल आया था। कहा जा रहा है कि विराट-अनुष्का ने इस घर को बनाने के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। वहीं, जमीन के साथ उनका यह घर 32 करोड़ रुपये का बैठा है। वहीं, विराट अनुष्का का एक घर गुड़गांव में है, जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये है। लंदन में अपनी दुनिया बसाने वाली वायरल खबर पर अब विराम लग सकता है।
0 Comments:
Post a Comment