13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब 27.50 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। मौनी अमावस्या (29 जनवरी) पर 10 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया। सरकार ने 2019 में कुंभ में तैनात रहे अफसरों को तत्काल से बुलाया है, ताकि व्यवस्थाएं और बेहतर की जा सकें।IAS आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को तत्काल प्रयागराज पहुंचने को कहा गया है। 2019 अर्ध कुंभ गोयल और गोस्वामी की जोड़ी ने विजय किरण के साथ मिलकर करवाया था। भानु तब डीएम और प्राधिकरण के VC थे। आशीष गोयल तब के इलाहाबाद के कमिश्नर और अर्धकुंभ मेला के प्रभारी थे। पांच और विशेष सचिव रैंक के अधिकारियों को कुंभ भेजा गया है, जिनका अनुभव रहा है।
सीएम हुए भावुक,मृतक के परिजनों को 25-25 लाख देने की घोषणा
सीएम योगी ने महाकुंभ भगदड़ पर प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान वह काफी भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि 30 के आस-पास मौतें हुई हैं। मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदना सभी मृतकों के परिजन के साथ है।
0 Comments:
Post a Comment