Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saturday, January 11, 2025

वन विभाग की टीम एक्शन में, 22 कोयला खदानों को किया बंद

हजारीबाग के DFO के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सेहदा तिलैया चपरी में 11, राउत पारा के तहत बेलवा टोंगरी में 3, अंबा झरना में 2, रुद्दी अंतर्गत दोबघटवा और गोंदलपुरा में 6 अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद कर दिया। कुल 22 अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद किया गया। टीम का नेतृत्व हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल के सहायक संरक्षक अविनाश कुमार परमार कर रहे थे।
परमार ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार की रोकथाम को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। अवैध कोयला कारोबार के रोकथाम को लेकर दो बार डोजरिंग का कार्य वन विभाग के द्वारा किया जाता है। एक तो यह समय है, जब ईंट भट्टों में अवैध कोयला का उपयोग होता है। वहीं, दूसरी बार मार्च अप्रैल के महीने में डोजरिंग का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। मौके पर मुख्य रूप से ACF अविनाश कुमार परमार, खनन विभाग के माइनिंग इंस्पेक्टर अजीत कुमार चौधरी, बड़कागांव वनक्षेत्र पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल के सभी वनकर्मी शामिल थे।
Forest Department Team Takes Action, Shuts Down 22 Coal Mines
Under the direction of Hazaribagh's Divisional Forest Officer (DFO), the Forest Department team undertook a major operation. The team sealed 22 illegal coal mines by dozing, including 11 mines in Sehda Tilaiya Chapri, 3 in Belwa Tongri under Raut Para, 2 in Amba Jharna, and 6 in Dobghatwa and Gondalpura under Ruddi. The operation was led by Avinash Kumar Parmar, Assistant Conservator of Forests (ACF), Hazaribagh Western Forest Division.
Parmar stated that this action was taken to curb illegal coal trade. The Forest Department conducts dozing operations twice to prevent illegal coal activities: first during the season when illegal coal is used in brick kilns and again in March-April. He assured that the Forest Department would continue its efforts to combat illegal coal activities.
Key officials present at the site included ACF Avinash Kumar Parmar, Mining Inspector Ajit Kumar Chaudhary from the Mining Department, Barkagaon Forest Range Officer Kamlesh Kumar Singh, and other forest personnel from Hazaribagh Western Forest Division.


0 Comments:

Post a Comment