Advertisement

Advertisement

Advertisement

Monday, January 20, 2025

खरसावां में 22 जनवरी को मेगा रक्तदान शिविर: 400 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य

 मां आकर्षणी विकास समिति ट्रस्ट की ओर से खरसावां के आकर्षणी पीठ के पास स्थित गेस्ट हाउस में 22 जनवरी को मेगा स्वेच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया जायेगा.
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, सचिव प्रभाकर मंडल व कोषाध्यक्ष कंचन चौहान ने बताया कि शिविर की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राज्य के मंत्री दीपक बिरुवा, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, सुखराम उरांव, आयुक्त हरि कुमार केशरी, डीसी रवि शंकर शुक्ला, एसपी मुकेश लुणायत आदि को आमंत्रित किया गया है. मां आकर्षणी विकास समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस शिविर में 400 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. मां आकर्षणी विकास समिति ट्रस्ट की ओर से विलगत 13 वर्षों से रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर जरुरतमंदों को रक्त भी उपलब्ध कराया जाता है. ट्रस्ट की ओर से क्षेत्र के लोगों से इस स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में रक्त दान कर किसी को जीवन दान देने के सहभागी बनने की अपील की गयी हैKharsawan to Host Mega Blood Donation Camp on Jan 22: Target of 400 Units
 A mega voluntary blood donation camp will be organized by the Maa Akarsani Vikas Samiti Trust on January 22 near the Akarsani Peeth Guest House in Kharsawan. The Trust's Vice President, Sudhir Mandal, Secretary Prabhakar Mandal, and Treasurer Kanchan Chauhan informed that all preparations for the camp have been completed. State Minister Deepak Biruwa, former Chief Minister Arjun Munda, local MLA Dashrath Gagrai, Sukhram Oraon, Commissioner Hari Kumar Keshri, DC Ravi Shankar Shukla, SP Mukesh Lunayat, and others have been invited to the event.
The camp, organized by the Maa Akarsani Vikas Samiti Trust, aims to collect 400 units of blood. Extensive publicity is being carried out for this purpose. The Trust has been organizing blood donation camps for the past 13 years and also provides blood to those in need when required. The Trust has appealed to the people of the region to participate in this voluntary blood donation camp and contribute to saving lives by donating blood.




0 Comments:

Post a Comment