Advertisement

Advertisement

Advertisement

Thursday, January 30, 2025

चॉपर और प्लेन में भयानक टक्कर, अबतक 18 मौ’तें

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन DC में बड़ा विमान हादसा हो गया। यहां रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के वक्त एक प्लेन(CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट) मिलिट्री हेलीकॉप्टर(ब्लैक हॉक H-60) से टकरा गया। भयानक टक्कर के बाद प्लेन और चॉपर दोनों पास की पोटोमैक नदी में गिर गये। एयरलाइंस कंपनी ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ के मुताबिक प्लेन में 60 पैसेंजर्स और कैबिन क्रू के 4 लोग सवार थे। वहीं मिलिट्री आफिसर्स के मुताबिक चॉपर में 3 लोग सवार थे। इस हादसे में अब तक 18 लोगों के शवों को बरामद किया जा चुका है। राहत-बचाव कार्य जारी है। यह हादसा हुआ जब प्लेन कंसास राज्य से वॉशिंगटन आ रहा था। वहीं मिलिट्री हेलिकॉप्टर ने ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई हेलिकॉप्टर नदी में बड़े पैमाने पर जीवित लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए मौके पर उड़ान भर रहे हैं। वहीं फिलहाल एयरपोर्ट पर बाकी उड़ानो और लैंडिंग को रोक दिया गया है। यहां याद दिला दें कि साल 1982, 13 जनवरी को पोटोमैक नदी में ‘एयर फ्लोरिडा’ प्लेन कैश हुआ था। उस हादसे में 78 लोग मारे गये थे। खराब मौसम को दुर्घटना का कारण बताया गया था।

0 Comments:

Post a Comment