Advertisement

Advertisement

Advertisement

Wednesday, January 22, 2025

कर्नाटक के येल्लुवर में बड़ा सड़क हादसा, 10 की मौत, 20 घायल

 राज्य से एक बड़ी खबर आई है.यहां सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई है. बुधवार की सुबह यह हादसा हुआ है.एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है.यह हादसा राज्य के येल्लूवर से आई है.
जानिए इस बड़े सड़क हादसे के बारे में कर्नाटक जिले के येल्लूवर से यह खबर आई है. सब्जी लदे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई. 20 लोग घायल हुए हैं. यह ट्रक सावनूर से येल्लूवर जा रहा था. इस पर सब्जी लदी हुई थी. ट्रक पर सब्जी विक्रेता थे जो सब्जी बेचने के लिए येल्लुवर जा रहे थे.
जिले के एसपी एम नारायण के अनुसार घाटी क्षेत्र से गुजरते हुए ट्रक एक दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में खाई में जा गिरा. नौ लोगों की मौत तो घटना स्थल पर ही हो गई. 20 लोग घायल हो गए. घायल में से एक की मौत इलाज के दौरान हो गई….

0 Comments:

Post a Comment