राज्य से एक बड़ी खबर आई है.यहां सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई है. बुधवार की सुबह यह हादसा हुआ है.एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है.यह हादसा राज्य के येल्लूवर से आई है.
जानिए इस बड़े सड़क हादसे के बारे में कर्नाटक जिले के येल्लूवर से यह खबर आई है. सब्जी लदे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई. 20 लोग घायल हुए हैं. यह ट्रक सावनूर से येल्लूवर जा रहा था. इस पर सब्जी लदी हुई थी. ट्रक पर सब्जी विक्रेता थे जो सब्जी बेचने के लिए येल्लुवर जा रहे थे.
0 Comments:
Post a Comment