पांचवां झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 का आयोजन 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक जमशेदपुर में किया जाएगा. जिसका आगाज आज से हो चुका है. महोत्सव की शुरुआत 15 दिसंबर को शाम 5 बजे श्रीनाथ कॉलेज में की गई . महोत्सव का उद्घाटन सविता महतो विधायक, दिनेश रंजन जायदा डिप्टी डायरेक्टर, सुखदेवलो महतो चांसलर श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, डॉ कल्याणी कबीर प्रिंसिपल रंभा कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशंस, गगन रस्तोगी डायरेक्टर शीश महल, जे एन दास मैनेजिंग डायरेक्टर गंगोत्री हॉस्पिटल एंड गुंजन डायग्नोस्टिक, एन के सिंह जे एम पी पी ए प्रेसिडेंट, दीपक कुमार दुबे डायरेक्टर विनायक इंटरप्राइजेज, राजीव कुमार सिंह डायरेक्टर विनायक इंटरप्राइजेज, पूर्वी घोष सोशल एक्टिविस्ट एंड जे एन एफ एफ पैटर्न, अरुण बाकरेवाल सोशल एक्टिविस्ट एंड एन एफ एफ पैटर्न, जीवन सुदेद ग्रुप क्वाल्टी हेड, आर के एल एफ द्वारा संयुक रूप से किया गया.
बताया गया कि 16-18 दिसंबर सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक श्रीनाथ कॉलेज में विभिन्न फिल्मों का प्रदर्शन होगा. 19-20 दिसंबर को फिल्म प्रसारण माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक होगा तथा 21 दिसंबर को महोत्सव का समापन समारोह एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा. बताया गया कि
कला और संस्कृति को बढ़ावा देने में राजू मित्रा एवं संजय सतपथी का प्रयास मील का पत्थर साबित होगा.
सभी ने इस आयोजन की सराहना की और इसे झारखंड की कला और संस्कृति के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई. सांस्कृतिक नृत्य और शानदार एंकरिंग ने इस आयोजन में रंग भर दिए.
समारोह को और भी खास बनाने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
स्मारिका मैडम और राज सर की कोरियोग्राफी में झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत किया गया.पारंपरिक नृत्य और संगीत ने दर्शकों को मोहित कर दिया, वहीं छात्रों की प्रस्तुतियों ने परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम दिखाया. वहीं
फेस्टिवल के संस्थापक संजय सत्पथी ने अपने संदेश में कहा,
"झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि सिनेमा के माध्यम से झारखंड की संस्कृति और पहचान को नई ऊंचाई पर ले जाने का एक प्रयास है."
बता दें कि महोत्सव के समापन समारोह में बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका सपना अवस्थी (छैंया-छैंया और मैं आई हूँ यूपी-बिहार लूटने फेम) और लोकप्रिय अभिनेता मुकेश एस भट्ट (मिर्जापुर, एमएस धोनी जैसी फिल्मों में अभिनय) विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे.