Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Wednesday, December 4, 2024

"एनएसयू के 9 विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित कंपनी अर्न्स्ट एंड यंग में चयन"

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्ति में काम सहायता प्रदान करने हेतु निरंतर विश्वविद्यालय द्वारा रोजगार प्राप्ति सह प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है।
 इसी क्रम में बीते दिनों विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट ईकाई द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के सत्यम सिंह, नगमा बानो, निशा कुमारी, विशाल मंडल, मिताली लाओ, परमित भाटिया, रिया चव्हाण, एमबीए विभाग के टिविंकल और सूर्यदीप मजूमदार का चयन फाइनेंस कंसल्टेंसी के क्षेत्र से संबंधित कंपनी अर्नस् एंड यंग ग्लोबल लिमिटेड में एस्योरेंस कोर ऑडिटर के पद पर हुआ है। चयनित सभी विद्यार्थियों को औसतन 5 लाख के वार्षिक अनुबंध पर रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विद्यार्थियों को भारत के ही अलग-अलग स्थानों में नियुक्त किया गया है।
प्लेसमेंट के विषय में अधिक जानकारी देते हुए नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट ईकाई के पदाधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को देश-विदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों से रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। 
अर्नस् एंड यंग ग्लोबल लिमिटेड अंतर्राष्ट्रीय लेखा और पेशेवर परामर्श फर्मों में से एक है और इस क्षेत्र की चार प्रमुख कंपनियों में से एक है। आश्वासन, परामर्श और कर जैसी एकीकृत सेवा लाइनों के माध्यम से कंपनी जिम्मेदार विकास और जोखिम प्रबंधन का समर्थन करता है। ईवाई ग्लोबल डिलीवरी सर्विसेज (जीडीएस) प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ रोमांचक परियोजनाओं पर सहयोग करते हुए कई वैश्विक स्थानों पर विविध कैरियर के अवसर प्रदान करती है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को ऐसी प्रतिष्ठित संस्थानों से रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त होना यह हमारे लिए भी सम्मान का विषय है। हमारा लक्ष्य है कि हम अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने की दिशा में उनका मार्गदर्शन कर सकें।
शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का कौशल संवर्धन हमारा लक्ष्य: नागेंद्र सिंह
विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है। हमारा प्रयास है कि हम न केवल विद्यार्थियों को उनकी व्यवहारिक शिक्षा प्राप्त करने में सहायक बनें बल्कि विद्यार्थियों के कौशल सवंर्धन के जरिये उन्हें इतना दक्ष बना सकें कि विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा के पश्चात विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में अधिक कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। इसके लिए विद्यार्थियों को भी अपने स्तर से कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है।
9 NSU Students Secure Prestigious Positions at Ernst & Young Global Limited
Netaji Subhas University (NSU) is continuously organizing employment-oriented training sessions to support students in securing job opportunities. Recently, in a placement drive conducted by the university’s placement cell, nine students from the university were selected for the position of Assurance Core Auditor at Ernst & Young (EY) Global Limited, a renowned company in the finance consultancy sector. The selected students include Satyam Singh, Nagma Bano, Nisha Kumari, Vishal Mandal, Mitali Lao, Paramit Bhatia, Riya Chavan from the Commerce Department, and Twinkle and Suryadeep Majumdar from the MBA Department. Each of these students has been offered an annual package averaging ₹5 lakh and will be deployed in various locations across India.
Providing further details about the placement, officials from the university's placement cell shared that students from the final year of various departments are receiving job offers from several prestigious national and international companies.
Ernst & Young Global Limited is one of the leading firms in international accounting and professional consultancy, known as one of the "Big Four" in this field. Through integrated service lines such as assurance, consultancy, and tax, the company supports responsible growth and risk management. EY Global Delivery Services (GDS) offers diverse career opportunities across multiple global locations, collaborating on exciting projects with renowned brands. Receiving job offers from such esteemed organizations is a matter of pride for the university. Our aim is to guide more students toward achieving successful careers.

Skill Development Along with Education Is Our Goal: Nagendra Singh Expressing joy over the students' success, NSU Registrar Nagendra Singh stated that the university is always committed to the holistic development of its students. He added, “Our endeavor is to not only assist students in acquiring practical education but also to enhance their skills to such an extent that they face minimal challenges in securing employment after graduating from the university.” He also emphasized that students must put in consistent hard work to achieve their career goals.


"रांची के पूर्व DC छवि रंजन की जमानत पर सुनवाई 9 दिसंबर तक स्थगित"

ED ने अदालत से कागजात दाखिल करने के लिए समय की मांग की। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए नौ दिसंबर की तिथि निर्धारित की है
सेना के कब्जे वाली जमीन की फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीद-बिक्री से जुड़े मामले (Buying and Selling Matters) में आरोपित रांची के पूर्व DC Chhavi Ranjan की जमानत पर धन-शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में मंगलवार को आंशिक सुनवाई हुई।
ED ने अदालत से कागजात दाखिल करने के लिए समय की मांग की। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए नौ दिसंबर की तिथि निर्धारित की है।
ED ने इस संबंध में कांड संख्या 01/2023 दर्ज किया है। जमीन घोटाले (Land scam) की अब तक की जांच में अमित अग्रवाल, दिलीप घोष,रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर चुकी है। सभी आरोपित फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

"Former Ranchi DC Chhavi Ranjan's Bail Hearing Adjourned to December 9"
The Enforcement Directorate (ED) requested additional time to submit documents to the court. Following this, the court set the next hearing date for December 9.
A partial hearing was held on Tuesday in the special court of Prevention of Money Laundering Act (PMLA) Judge Yogesh Kumar regarding the bail plea of former Ranchi Deputy Commissioner (DC) Chhavi Ranjan. He is accused in a case related to the buying and selling of land using forged documents of army-occupied land.
The ED registered Case No. 01/2023 in this matter. During the investigation of the land scam so far, the ED has arrested several individuals, including Amit Agrawal, Dilip Ghosh, former Ranchi DC Chhavi Ranjan, Bhanu Pratap Prasad (a revenue sub-inspector from Bargain circle), alleged raiyat Pradeep Bagchi, land traders Afsar Ali, Imtiaz Khan, Talha Khan, Faiyaz Khan, and Mohammed Saddam. All the accused are currently in judicial custody.


"पैकेज्ड और मिनरल वॉटर को FSSAI ने घोषित किया 'हाई-रिस्क फूड', सख्त निरीक्षण अनिवार्य"

 आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो बोतल बंद पानी यानी कि पीते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जिस पानी को हम साफ और स्वास्थ्य के लिए सही मानते हैं और समझते हैं कि इससे हमें कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन ऐसा नहीं है
ये पानी भी आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. दरअसल पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर और मिनरल वाटर को अब भारत के खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा "हाई-रिस्क फूड" की श्रेणी में रखा गया है.
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने सोमवार 2 दिसंबर को पैकेज्ड ड्रिंकिंग और मिनरल वाटर को ‘ हाई रिस्क खाद्य पदार्थ श्रेणी’ के रूप में शामिल किया है. जिसके बाद अब इनका अनिवार्य निरीक्षण और थर्ड पार्टी ऑडिट किया जाएगा. FSSAI द्वारा जारी किए गए नए नियम के मुताबिक अब सभी पैकेज्ड और मिनिरल वाटर निर्माताओं को सालाना निरीक्षण का सामना करना पड़ेगा. किसी भी कंपनियों को लाइसेंस या पंजीकृत करने से पहले ये निरीक्षण किया जाएगा.
यह घोषणा केंद्र सरकार द्वारा पैकेज्ड और मिनिरल वाटर उद्योग के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से प्रमाणन प्राप्त करने की अनिवार्य शर्त को हटाने के बाद की गई है. ये फैसला पैकेज्ड पानी और मिनरल वाटर कंपनियों को बड़ा झटका माना जा रहा है.
*क्या है हाई-रिस्क फूड?*
FSSAI के अनुसार, हाई-रिस्क फूड वे खाद्य उत्पाद होते हैं जो खराब होने की संभावना के कारण सख्त निगरानी और नियमित निरीक्षण की आवश्यकता रखते हैं. इन पर विशेष ध्यान इसलिए दिया जाता है ताकि उपभोक्ताओं तक सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद पहुंच सकें.
*हाई-रिस्क फूड में शामिल अन्य उत्पाद :*
FSSAI के आदेश के मुताबिक पैकेज्ड के साथ ही हाई रिस्क वाले सभी खाद्य श्रेणियों के व्यवसायों को FSSAI द्वारा मान्यता प्राप्त थर्ड पार्टी खाद्य सुरक्षा एजेंसियों से सालाना ऑडिट कराना होगा. इस फैसले के पीछे सरकार का मकसद इन उत्पादों की सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों में सुधार करना है, ताकि जो लोग इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं उन्हें सुरक्षित चीज मिल सके और उनकी सेहत ठीक रहे.
*क्या पानी असुरक्षित है?*
नहीं, इसका मतलब यह नहीं है कि पैकेज्ड पानी असुरक्षित है. "हाई-रिस्क" का टैग यह सुनिश्चित करता है कि इन उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा की नियमित निगरानी होगी. इससे कंपनियों पर दबाव बनेगा कि वे अपने उत्पादों को उच्च मानकों पर बनाए रखें.

"FSSAI Declares Packaged and Mineral Water as High-Risk Food, Mandates Strict Inspections"
 If you are among those who drink bottled water, this news is for you. It may come as a surprise that the water we consider clean and safe for health might not be as harmless as we think. Packaged drinking water and mineral water can also pose risks to your health.

In a recent development, the Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) has categorized packaged drinking water and mineral water as "high-risk food."
On Monday, December 2, the FSSAI included packaged drinking water and mineral water in the "high-risk food category." Following this, these products will now require mandatory inspections and third-party audits. As per the new rules issued by the FSSAI, all manufacturers of packaged and mineral water will undergo annual inspections. Licenses or registrations will only be granted after these inspections are completed.

This announcement comes after the central government removed the mandatory requirement for the packaged water industry to obtain certification from the Bureau of Indian Standards (BIS). This decision is considered a significant setback for companies in the packaged water and mineral water sector.

What is High-Risk Food?
According to the FSSAI, high-risk food refers to products that are susceptible to spoilage and require stringent monitoring and regular inspection. These items are given sp hnjiecial attention to ensure that consumers receive safe and high-quality products.

Other Products in the High-Risk Food Category:
FSSAI’s directive mandates that all businesses dealing with high-risk food categories, including packaged water, must conduct annual audits through third-party food safety agencies recognized by FSSAI. The aim behind this decision is to enhance the safety and quality standards of these products, ensuring that consumers have access to safe and healthy items.
Is Packaged Water Unsafe?
No, this does not mean that packaged water is unsafe. The "high-risk" tag ensures regular monitoring of these products' quality and safety. This will compel companies to maintain their products to high standards.