Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 28 नवंबर 2024

पत्थरबाजों को बख्शा नहीं जायेगा, नुकसान की वसूली होगी





UP : यूपी के संभल शहर में हिंसा करने वाले उपद्रवियों और पत्थरबाजों की फोटो सार्वजनिक जगहों पर चिपकायेंगे जायेंगे। वहीं, हिंसा में नुकसान की वसूली भी इन पत्थरबाजों से होगी। पुलिस ने सभी CCTV फुटेज खंगाले हैं।
 100 से अधिक लोगों की पहचान कर ली गई है। बहुत जल्द पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी। जरूरी हुआ तो उपद्रवियों पर इनाम भी ऐलान हो सकता है। संभल हिंसा के गुनाहगार किसी भी सूरत में बच नहीं पायेंगे। उपद्रवियों के फोटो मीडिया में भी जारी किये जायेंगे। जिससे उन्हें पकड़ने में आसानी होगी। गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार पहले ही उपद्रव करने वालों के खिलाफ नुकसान की वसूली और पोस्टर का अध्यादेश जारी कर चुकी है।
बीवी की निराशा होगी दूर, ऐसा करें और लंबा सेक्स कीजिये
ADJ बोले, जिनके हाथ में पत्थर, उन्हें नहीं छोड़ा जायेगा
बरेली जोन के ADG रमित शर्मा ने बीते मंगलवार को उमला और जिम्मेदार लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की। यह बैठक लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में हुई। ADG ने कहा कि निर्दोष लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा। वहीं, जिनके हाथ में पत्थर दिख रहे हैं, उन्हें नहीं छोड़ा जायेगा। बीते रविवार को हुये बवाल के बाद अब भी लोगों के मन से डर-भय नहीं निकला है। इस बीच हिंसा के तीन दिन बाद बुधवार को जनजीवन सामान्य होने लगा है। स्कूल खुल गये, दुकानें खुल गई, हालांकि इंटरनेट सेवा अभी भी बंद है। संवेदनशील एरिया में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चौक-चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिये गये हैं। रैपिड एक्शन फोर्स को भी बुला लिया गया है। यहां याद दिला दें कि हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई थी। 30 नवंबर तक बाहरी लोगों और जनप्रतिनिधियों के जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब तक 27 लोगों को अरेस्ट किया गया है। वहीं, 11 FIR दर्ज की गई हैं। इसमें 7 FIR पुलिस और 4 FIR चार मृतकों के परिजनों ने दर्ज कराई हैं
Rioters Will Not be Spared, Damage Recovery Will be Ensured
UP: No Leniency for Rioters, Damage Recovery to be Ensured
In the aftermath of the violence in Sambhal, Uttar Pradesh, the police have announced that the photos of rioters and stone-pelters will be made public and displayed in prominent locations. Additionally, the police will recover damages from these individuals.
The police have scrutinized all CCTV footage and identified over 100 individuals involved in the violence. Arrests are imminent, and if necessary, rewards may be announced for information leading to the capture of these individuals.ADG Rimit Sharma stated that innocent people will not be arrested, but those found with stones in their hands will not be spared. The meeting was attended by local leaders and responsible citizens.
Following the violence, life is slowly returning to normal. Schools and shops have reopened, although internet services remain suspended. Security has been tightened in sensitive areas, with police forces deployed at major intersections. The Rapid Action Force has also been deployed.
Five people lost their lives in the violence. The entry of outsiders and public representatives into the district has been restricted until November 30. So far, 27 people have been arrested, and 11 FIRs have been registered, including 7 by the police and 4 by the families of the deceased.

इस रोज से OTP आने में होगी देरी…




ऑनलाइन होने वाले Fraud को रोकने के लिहाज से ट्राई 1 दिसम्बर से एक नया नियम लागू करने वाला है। दूरसंचार कंपनियों को अब ट्रेसबिलिटी लागू करने का आदेश TRAI के द्वारा दिया गया है। पहले इस नियम को अगस्त में ही लागू करना था, लेकिन टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा और समय मांगा गया, जिसके बाद इसे 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया। इसके बाद TRAI के द्वारा 30 नवंबर तक इसे बढ़ा दिया गया, लेकिन अब 1 दिसंबर से इस नियम को हर हाल में लागू कर दिया जायेगा।
OTP आने में होगी देरी- Fraud रोकने के लिए TRAI नें उठाया कदम 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिओ, एयरटेल, वोडाफोन और BSNL 1 दिसंबर से ट्रेसेबिलिटी नियम को लागू करेंगे। इस नये नियम के लागू होने के बाद OTP आने में देरी होगी। यह नियम खास बैंकिंग सेवाओं और टिकट बुकिंग पर लागू होगा। अब अगर आप टिकट बुक करेंगे तो आपको ओटीपी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
ऑनलाइन फ्रॉड पर लगेगा रोक

ट्राई के इस खास पहल से स्कैमर्स को रोकने में मदद मिलेगी। कई बार ऐसा होता है नकली मैसेज के द्वारा लोगों से OTP मांगा जाता है जिसके वजह से वित्तीय नुकसान होता है। लेकिन इस नियम के लागू होने के बाद अब स्कैम को काफी हद तक रोका जा सकेगा।
TRAI's New Rule: OTPs to be Delayed from December 1!
The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) has introduced a new rule to combat online fraud, which will come into effect on December 1. As per the new rule, telecom companies will have to implement traceability, which will enable them to identify the source of bulk messages. This move aims to curb the spread of fraudulent messages and prevent financial losses.
The new rule will apply to banking services and ticket booking. As a result, users may experience delays in receiving OTPs. However, TRAI has reassured that the timely delivery of essential Net Banking and Aadhaar OTP messages will remain unaffected.
The decision to implement traceability was taken to combat the growing issue of cybercrime, particularly involving fake calls and fraudulent messages. The rule was initially set to be implemented in August but was delayed due to requests from telecom operators. Now, all telecom companies, including Jio, Airtel, Vodafone, and BSNL, will have to implement the new rule from December 1.

एयर इंडिया की 25 साल की पायलट ने किया सुसाइड, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार



मुंबई:एयर इंडिया पायलट सृष्टि तुली का शव उसके अंधेरी स्थित फ्लैट में लटका मिला. पवई पुलिस ने उसके 27 वर्षीय प्रेमी आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
एयर इंडिया पायलट सृष्टि तुली का शव उसके अंधेरी स्थित फ्लैट में लटका मिला. पवई पुलिस ने उसके 27 वर्षीय प्रेमी आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
25 वर्षीय एयर इंडिया की एक महिला पायलट मुंबई में अपने फ्लैट में मृत पाई गई. पुलिस ने कहा कि उसके प्रेमी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने प्रेमी आदित्य पंडित पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया पायलट सृष्टि तुली का शव उसके अंधेरी स्थित फ्लैट में लटका मिला. पवई पुलिस ने उसके 27 वर्षीय प्रेमी आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
सृष्टि के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पंडित उसके साथ दुर्व्यवहार करता था, अक्सर फोन पर उससे बहस करता था, जिसके कारण सृष्टि ने ऐसा कदम उठाया. फिलहाल पुलिस ने सृष्टि के प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे 29 तारीख तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस को यह शिकायत लड़की के चाचा ने दी है, पुलिस अधिकारियों द्वारा आगे की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि मौत का कारण आत्महत्या है.
पुलिस ने महिला के फोन को और आरोपी के साथ उसकी बातचीत का विश्लेषण करने के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया है. पुलिस महिला पायलट के सहकर्मियों और रूममेट्स के बयान दर्ज करेगी.
तुली की आरोपी आदित्य पंडित से मुलाकात 2 साल पहले दिल्ली में हुई थी. प्राथमिकी के अनुसार दोनों की मुलाकात करीब दो साल पहले दिल्ली में कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) के लिए प्रशिक्षण के दौरान हुई थी. प्रशिक्षण अवधि के दौरान तुली दिल्ली के द्वारका में रहती थी. प्रशिक्षण के बाद उसे एयर इंडिया में नौकरी मिल गई और वह जून 2023 में मुंबई चली गई.परिवार को महिला के दोस्तों और सहकर्मियों से बात की, जिन्होंने उन्हें बताया कि पंडित अक्सर उसके साथ दुर्व्यवहार करता था और उसे नियंत्रित करने की कोशिश करता था.
काम के कारण पंडित की बहन की सगाई समारोह में तुली नहीं जा पाई, जिससे आदित्य गुस्सा हो गया और आने के बाद उसने लगभग 10 दिनों तक उससे बात करने से इनकार कर दिया. मानसिक रूप से परेशान रहती थी. आरोपी आदित्य पंडित सार्वजनिक रूप से उस पर चिल्लाता था. एक बार एक पार्टी में उसने मांसाहारी खाने के लिए उस पर चिल्लाया और उसे दोबारा ऐसा करने से रोका और कई बार उसे बीच सड़क पर छोड़ देता था. वह उसे बहुत परेशान करता था. लेकिन तुली उससे बहुत प्यार करती थी.
रविवार को काम से घर लौटने के बाद उसने अपनी मां से भी फोन पर बात की. लेकिन चिंता का कोई संकेत नहीं दिखा, जो दर्शाता है कि पंडित से बहस करने के बाद उसकी मौत हो गई.
25-Year-Old Air India Pilot Found Dead in Mumbai Apartment
Mumbai: A 25-year-old Air India pilot, Shristi Tuli, was found dead in her apartment in Andheri. The Pawai police arrested her 27-year-old boyfriend, Aditya Pandit, on charges of abetting suicide.
According to the police, Shristi's family alleged that Aditya used to misbehave with her, often arguing with her over the phone, which led to her taking the extreme step.
Shristi's post-mortem report revealed that the cause of death was suicide. The police have sent her phone for forensic analysis to examine her conversations with Aditya. The police will also record statements from Shristi's colleagues and roommates.
Shristi met Aditya two years ago in Delhi while training for a commercial pilot license (CPL). During the training period, Shristi lived in Dwarka, Delhi. After completing her training, she got a job with Air India and moved to Mumbai in June 2023.
Shristi's family spoke to her friends and colleagues, who informed them that Aditya often misbehaved with her and tried to control her. Due to work commitments, Shristi couldn't attend Aditya's sister's engagement ceremony, which made Aditya angry, and he refused to talk to her for about 10 days.
Shristi was mentally disturbed. Aditya publicly yelled at her, and on one occasion, he yelled at her for eating non-vegetarian food at a party and forbade her from doing so again. He often left her stranded on the road. Despite his behavior, Shristi loved him dearly.
On Sunday, after returning home from work, Shristi spoke to her mother over the phone but showed no signs of distress, indicating that her death occurred after her argument with Aditya.


दिल्ली में आज तय होगा महाराष्ट्र सीएम का नाम! अमित शाह के साथ सारे बड़े नेताओं की होगी बैठक…

मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर इतना तो साफ हो गया है कि अब बीजेपी नेता ही इस पद पर आसीन होंगे। एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वे सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह के लिए गए किसी भी निर्णय को अंतिम मानेंगे। शिंदे के बयान के बाद अटकलें शांत हो गई हैं और अब देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना तय माना जा रहा है। 
बताया जा रहा है कि पार्लियामेंट सेशन के बीच पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मौका निकालकर महाराष्ट्र के सीएम पद के नाम की आधिकारिक घोषणा करेंगे…भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आलाकमान गुरुवार को दिल्ली में प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे सहित महायुति नेताओं से मिलने वाला है। इसी मुकालात में नाम फाइनल होगा और उसका ऐलान किया जाएगा।…
BJP Set to Take Maharashtra CM Post, Devendra Fadnavis Top Contender
Maharashtra is likely to have a BJP chief minister, with Devendra Fadnavis being the top contender. Eknath Shinde, who recently stated that he won't hinder the government formation process, has cleared the way for Fadnavis' ascension to the top post. Shinde also expressed his willingness to accept any decision made by Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah.
The official announcement of Maharashtra's new chief minister is expected to be made by PM Modi and Amit Shah during the Parliament session. The BJP high command will meet with key leaders, including Prakash Patel, Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, and Eknath Shinde, in Delhi on Thursday to finalize the name and make the official announcement.

देवघर में पारा शिक्षक ने प्रधान शिक्षिका को गोली मारकर घायल किया

देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक दबंग पारा शिक्षक ने प्रधान शिक्षिका को गोली मारकर घायल कर दिया।
घायल शिक्षिका का नाम चांदनी कुमारी है जो दुमका जिला के जरमुंडी थाना इलाके के नौनीहाट घोंघाडेकचा गावं कि रहने वाली है। वह उक्त विद्यालय में पिछले 2016 से पदस्थापित हैं। शिक्षिका के दाहिने बांह में गोली लगी है। गोली मारने वाले पारा शिक्षक का नाम शैलेश यादव है जो मोहनपुर थाना क्षेत्र के कुरूमटांड गावं का रहने वाला है। गोली मारने के बाद वह फरार बताया जाता है।
Para Teacher Shoots School Principal in Devghar
A para teacher, Shailesh Yadav, shot and injured the principal, Chandani Kumari, at an upgraded middle school in Devghar district's Mohanpur police station area. Chandani Kumari, a resident of Dumka district's Jarmundi police station area, has been working at the school since 2016. The injured principal was shot in the right arm. The accused para teacher is on the run.

एक्सप्लोर 2024: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय उत्सव का आगाज़


28 नवंबर 2024, जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में वार्षिक उत्सव ‘एक्सप्लोर 2024’ का शुभारंभ हुआ। हर साल एक्सप्लोर के प्रतिभागियों के जोश को मद्देनजर रखते हुए इस बार यह कार्यक्रम 3 दिनों का रखा गया है, जो कि 28 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा। पूरे साल छात्रों को इस एक कार्यक्रम का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। एक्सप्लोर का कार्यक्रम छात्रों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका देता है और उन्हें इससे कुछ सीखने का भी मौका मिल जाता है। 
फ्लैश मॉब ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से 'एक्सप्लोर 2024' का उदघाटन किया और पूरे कार्यक्रम को एक रोमांच से भर दिया। बॉलीवुड के एक से एक गानों पर उनके थिरकते हुए कदमों से सभी का दिल मोह लिया। इसके बाद पी. ई. एफ. आई, पूर्वी सिंहभूम के टीम ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सेल्फ डिफेंस के तकनीकों का प्रदर्शन किया जो कि काफी प्रशंसनीय था।
इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम,  आईटी विभाग के अधिष्ठाता, प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, शोध विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, कला एवं मानविकी विभाग के अधिष्ठाता एस. खान, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्षा और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। माननीय अतिथि गण ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम को शुरू किया। इसके बाद नेताजी सुभाष विश्विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रदर्शन कर कार्यक्रम का आगाज़ किया।
'एक्सप्लोर 2024' में कुल 4000 से ज़्यादा प्रतिभागियों की हिस्सेदारी देखी गई। एन. टी. टी. एफ, उत्कल समाज, काशीडीह उच्च विद्यालय के साथ साथ और भी विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों से प्रतिभागियों ने जमकर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पूरे कैंपस में प्रतिभागियों की चहल कदमी बरकरार थी, जहां प्रतिभागी ग्रुप डांस, हैश कोड, क्यू फिएस्टा, बी फिएस्टा जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते दिखाई दिए।
प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान ने कहा कि "एक्सप्लोर 2024 छात्रों के लिए सिर्फ अपने प्रतिभा प्रदर्शन का मौका नहीं बल्कि नवाचार को बढ़ावा देने का ज़रिया है"। 'एक्सप्लोर 2024' के दूसरे दिन के कार्यक्रम की जानकारी के लिए बने रहिए। यह रोमांच और उत्साह का सफर अभी बरकरार रहेगा!
Netaji Subhas University Kicks Off 'Explore 2024' with Great Fanfare
Jamshedpur, November 28, 2024: Netaji Subhas University's annual festival, 'Explore 2024', commenced with great enthusiasm at the university's Pokhari campus. This year's event is a three-day extravaganza, scheduled from November 28 to 30.
The festival provides a platform for students to showcase their talents and learn from each other. The event began with a flash mob performance, followed by a self-defense demonstration by the P.E.F.I team, which promoted women's empowerment.
The inaugural ceremony was attended by dignitaries, including Vice-Chancellor Prof. P.K. Panigrahi, Pro-Vice-Chancellor Prof. Acharya Rishi Ranjan, Registrar Nagendra Singh, and other faculty members.
Over 4,000 participants from various schools and universities, including N.T.T.F, Utkal Samaj, Kashidih High School, and others, took part in the festival, showcasing their talents in various competitions, such as group dance, hash code, quiz, and more.
Administrative Department's Anushtata Nazim Khan said, "Explore 2024 is not just a platform for students to showcase their talents, but also a means to promote innovation."



जमशेदपुर जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन


जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी के 2024-2025
 की श्रृंखला के तहत बैडमिंटन सिंगल और डबल प्रतियोगिता का आयोजन बिष्टुपुर कैम्पस में स्थित इन्डोर स्टेडियम में हुआ। 
जिसमें बैंडमिंटन सिंगल में172 में बैडमिंटन डबल में 80 छात्राओं ने भाग लिया । जिसका रिजल्ट सभी तक घोषित नहीं किया गया है। इसके बाद 29/11/24 को योगा प्रतियोगिता का आयोजन बिष्टुपुर कैम्पस में किया जाएगा । सारे खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो जाएगा तो अगले वर्ष एनुअल स्पोट्र्स मीट का आयोजन किया जाएगा।
Jamshedpur Women's University Organizes Annual Sports Meet
As part of the 2024-2025 series, Jamshedpur Women's University organized a badminton singles and doubles competition at the indoor stadium located in the Bistupur campus. The event saw participation from 172 students in the badminton singles category and 80 students in the badminton doubles category. However, the results have not been declared yet.Following this, a yoga competition is scheduled to take place on November 29, 2024, at the Bistupur campus. Once all the sports competitions are completed, the Annual Sports Meet will be organized next year.

डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की गई जान, परिजनों ने लगाया आरोप,






रांची के अरगोड़ा स्थित अशोक नगर समीप 
लिटिल हार्ट्स न्यूबॉर्न एण्ड चाईल्ड हार्ट सेंटर में पिछले 2 महीने से एक मासूम का इलाज चल रहा था। उक्त अस्पताल के डॉक्टर सत्यजीत कुमार की देखरेख में बच्चे का देखरेख किया जा रहा था। 
जहां परिजनों के द्वारा इलाज के रूप में खर्च के नाम पर पैसे समय पर दिया जा रहा था। जहां डॉक्टर द्वारा सुधार होने की बात स्पष्ट रूप से बताते हुए रुपए की रिमांड को पूरा किया जा रहा था। लेकिन रूपये की डिमांड को पूरा करने के बाद भी डॉक्टर की देखरेख वा इलाज में लापरवाही के कारण आज बच्चे को मौत के मुंह में जान बुझ कर डाला गया। जिससे साफ होता है कि बच्चे की गंभीर स्थिति को कभी भी परिजनों को नहीं बताया गया, सिर्फ और सिर्फ बच्चे के हालात में सुधार को लेकर पैसे का सिर्फ डिमांड किया गया जिसे परिजनों द्वारा भरपूर प्रयास कर पूरा किया गया। जहां आज परिजनों को बताए लिटिल हार्ट्स न्यूबॉर्न एण्ड चाईल्ड हार्ट सेंटर रांची में अचानक बच्चे की घटना घट गई। वही परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही बच्चे की जान गई है, यदि डॉक्टर से बच्चे की देखरेख में कमी आ रही तो परिजनों को क्यों नहीं बताया? सिर्फ और सिर्फ पैसे को लेकर अस्पताल प्रबंधन अपनी बातों को रखते रहे थे।
Mob. : 79031 85221
Doctor's Negligence Claims Life of Infant
A two-month-old infant undergoing treatment at Little Hearts Newborn and Child Heart Centre in Ranchi, succumbed to death. The family alleged that the doctor's negligence led to the child's demise.The child was under the care of Dr. Satyajit Kumar for the past two months. Despite the family paying for the treatment on time, the doctor failed to inform them about the child's critical condition.
The family claims that the doctor was only interested in demanding money and showed negligence in treating the child. This incident highlights the negligence of doctors and the shortcomings of hospital management.The family questioned why the doctor did not inform them about the child's deteriorating condition and instead only focused on demanding money. This is not an isolated incident, as there have been similar cases of medical negligence reported in the past.