Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 24 नवंबर 2024

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर आज देंगे इस्‍तीफा



रांची। विधानसभा चुनाव में झामुमो और सहयोगी दलों ने प्रचंड जीत दर्ज की है। सरकार बनाने की प्रक्रिया अब शुरू होगी। इस बीच मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर आज इस्‍तीफा देंगे।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शाम 4 बजे रांची स्थित राजभवन जाएंगे। वह मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। उसके बाद झारखंड में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
बताते चलें कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम ने 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में अकेले 34 सीटें जीती हैं। सहयोगी पार्टियों के साथ उन्‍होंने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है।
Jharkhand CM Hemant Soren Submits Resignation to Governor
Ranchi: Jharkhand Mukti Morcha (JMM) and its allies have achieved a resounding victory in the state assembly elections. The process of forming a new government will now begin. In the meantime, Chief Minister Hemant Soren will submit his resignation today at 4 pm at the Raj Bhavan in Ranchi. After that, he will stake his claim to form the government again in Jharkhand. Notably, the JMM, led by Hemant Soren, has won 34 seats alone in the 81-member Jharkhand Assembly. Along with its allies, the party has won 56 seats. 




हेमंत सोरेन अब मुख्यमंत्रीे पद का शपथ ग्रहण करेंगे

माननीय राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज भवन में भेंट कर अपने पद से त्यागपत्र समर्पित किया। राज्यपाल महोदय ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर वैकल्पिक व्यवस्था के गठन तक अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहने हेतु कहा।
इसके पश्चात झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं भाकपा (माले) के शिष्टमंडल ने राज भवन में हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखंड राज्य में सरकार गठन हेतु निर्वाचित विधायकों का समर्थन पत्र समर्पित किया।
राज्यपाल महोदय ने हेमन्त सोरेन को झारखंड राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें सरकार गठन हेतु आमंत्रित किया।

Hemant Soren will now take the oath of office as Chief Minister.

Honorable Governor Santosh Kumar Gangwar was met today at Raj Bhavan by Honorable Chief Minister Hemant Soren, who submitted his resignation from his position. The Governor accepted his resignation and requested him to continue fulfilling his responsibilities until alternative arrangements are made.
Subsequently, a delegation comprising members of the Jharkhand Mukti Morcha (JMM), Congress, Rashtriya Janata Dal (RJD), and CPI (ML) submitted a letter of support from the elected legislators to the Governor at Raj Bhavan, endorsing the formation of a government under the leadership of Hemant Soren in Jharkhand.
The Honorable Governor appointed Hemant Soren as the Chief Minister of Jharkhand and invited him to form the government.