इसी बीच चंदनकियारी विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक ने जीत हासिल कर ली है
झारखंड में इंडी अलायंस की ऐतिहासिक जीत, CM हेमंत सोरेन बोले- ‘अबुआ राज, अबुआ सरकार’ का सपना होगा साकार
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना प्रक्रिया जारी है। अब धीरे-धीरे कर कई सीटों के चुनावी परिणाम सामने आ रहे हैं।
इसी बीच चंदनकियारी विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक ने जीत हासिल कर ली है। BJP प्रत्याशी अमर बावरी को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि अब तक जीत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
In the ongoing counting process for the Jharkhand Assembly Election 2024, results from several seats are emerging. JMM candidate Umakant Rajak has won the Chandankyari assembly seat, defeating BJP candidate Amar Bauri. However, the official confirmation of the win is still awaited.