IPL 2025 के लिये खिलाड़ियों की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के शहर जेद्दाह में होगी।
इस बार कुल 1574 खिलाड़ियों ने इसके लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन कुल 574 खिलाड़ियों को चयनित किया गया जिनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं, वहीं तीन सहयोगी राष्ट्र के हैं। इस बार कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी भी अपनी अपनी किस्मत आजमायेंगे, जिसमें से 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी हैं। सभी 10 फ्रेंचाइजी 204 खाली स्थानों के लिए बोली लगायेंगी, जिसमें से 70 विदेशी खिलाड़ी होंगे। IPL में इस बार भी फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ियों के साथ ही कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहेगी। इस बार इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी नीलामी में शामिल होंगे, वहीं, यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम उनके लिये बोली लगाती है। अनुमान है कि इस बार करोड़ों रुपये बोली में लगाये जा सकते हैं।
The Indian Premier League (IPL) 2025 mega auction will take place on November 24 and 25 in Jeddah, Saudi Arabia. Out of 1574 registered players, 574 have been selected, including 366 Indian and 208 international players, with three from associate nations. Additionally, 330 uncapped players (318 Indian, 12 international) will participate.
The 10 franchises will bid for 204 vacant spots, including 70 international players. Teams are expected to balance youth and experience. Notably, former English pace bowler James Anderson will be part of the auction, sparking interest in which team will bid for him.The auction is expected to see massive bids, potentially running into crores of rupees.