Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Thursday, November 14, 2024

मुकेश अंबानी ने जमाई धाक, दुनिया के 100 ताकतवर उद्योगपतियों की फॉर्च्यून लिस्ट में इकलौते भारतीय

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी ने एक बार फिर साबित किया है कि वे देश के ही नहीं, दुनिया के पावरफुल बिजनेसमैन हैं। फॉर्च्यून मैगजीन के पावरफुल बिजनेसमैन 2024 की लिस्ट में शामिल होने वाले मुकेश अंबानी अकेले भारतीय हैं। इस सूची में भारतीय मूल के अन्य छह व्यक्ति भी शामिल हैं जो विदेशों में बसे हैं। ये व्यक्ति बड़े व्यवसायों के संस्थापक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नवप्रवर्तक हैं। फॉर्च्यून ने हाल ही में बिजनेस वर्ल्ड के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट जारी की है, जिसमें मुकेश अंबानी को 12वां स्थान मिला है।
मुकेश अंबानी रिलायंस समूह के मालिक हैं और उनका शुमार देश के सबसे बड़े कारोबारियों में होता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाकर उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है। जियो को लॉन्च करके उन्होंने देश के टेलीकॉम सेक्टर की शक्ल बदल दी है। देश के डिजिटाइजेशन में भी वृद्धि हुई है। रिटेल क्षेत्र में भी कंपनी नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर भी कंपनी जोर-शोर से काम कर रही है।
फॉर्च्यून पावरफुल बिजनेसमैन लिस्ट 2024 में मुकेश अंबानी के अलावा, दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क पहले तो एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग दूसरे नंबर पर काबिज हैं। सत्या नडेला तीसरे, वॉरेन बफे चौथे और जैमी डिमन पांचवे पायदान पर हैं। टिम कुक को सूची में छठा स्थान मिला है, वहीं मार्क जुकरबर्ग सातवें और सैम अल्टमैन आठवें सबसे पावरफुल बिजनेसमैन हैं। मैरी बारा और सुंदर पिचाई क्रमश: नौवें और दसवें स्थान पर हैं। मुकेश अंबानी से ठीक पहले यानी ग्यारहवें पायदान पर ऐमज़ॉन के जेफ बेज़ोस हैं।

New Delhi: Mukesh Ambani has once again proven that he is not only one of the most powerful businessmen in the country but also in the world. Mukesh Ambani is the only Indian to be included in the Fortune Magazine's list of the most powerful businessmen of 2024. In addition to him, six other individuals of Indian origin, who are based abroad, also feature in the list. These individuals are founders, CEOs, and innovators of major businesses. Recently, Fortune published its list of the 100 most powerful people in the business world, where Mukesh Ambani secured the 12th position.
Mukesh Ambani is the owner of the Reliance Group and is considered one of the biggest businessmen in the country. By taking Reliance Industries to new heights, he has carved out a distinct identity. With the launch of Jio, he revolutionized the telecom sector in the country. The country's digitization has also been boosted. The company is also setting new benchmarks in the retail sector. It is actively working in the green energy sector as well.
In the Fortune Most Powerful Businessmen List 2024, in addition to Mukesh Ambani, the world's richest person, Elon Musk, is ranked first, while Jensen Huang, CEO of Nvidia, holds second position. Satya Nadella is in third place, Warren Buffet is in fourth, and Jamie Dimon is in fifth. Tim Cook is in sixth place, Mark Zuckerberg is seventh, and Sam Altman is eighth on the list of the most powerful businessmen. Mary Barra and Sundar Pichai are ranked ninth and tenth, respectively. Just before Mukesh Ambani, Jeff Bezos of Amazon occupies the 11th position.

पाकुड़ के हिरणपुर फुटबॉल मैदान में JMM विधायक सह स्टार प्रचारक कल्पना मुर्मू सोरेन ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

झारखंड के पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हिरणपुर फुटबॉल मैदान में जेएमएम की चुनावी जनसभा हुई, जिसमें जेएमएम विधायक और स्टार प्रचारक कल्पना मुर्मू सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया। साथ ही, सांसद विजय हांसदा भी उपस्थित थे और लिट्टीपाड़ा विधानसभा के जेएमएम प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से उन्हें वोट देने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में जेएमएम के कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने गर्मजोशी से कल्पना मुर्मू सोरेन का स्वागत किया।

इस अवसर पर, कल्पना मुर्मू सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और केंद्र एवं भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिट्टीपाड़ा के लोगों से हेमलाल मुर्मू को विजयी बनाकर राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार पुनः स्थापित करने की अपील की। स्टार प्रचारक कल्पना मुर्मू सोरेन ने हेमंत शासनकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाया।

झामुमो की स्टार प्रचारक ने कहा कि भाजपा आदिवासियों की मान-प्रतिष्ठा, संस्कृति और सभ्यता को नष्ट करने की साजिश रच रही है, लेकिन उसे इसमें सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने महिलाओं, किसानों, युवाओं और सभी वर्गों के हितों का विशेष ध्यान रखा है। झामुमो स्टार प्रचारक ने लोगों से भाजपा की साजिश का जवाब आगामी 20 नवंबर को प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू को भारी मतों से विजयी बनाकर देने की अपील की।


The JMM election rally took place at the Hirapur Football Ground in the Littipara constituency of Pakur district, Jharkhand, where JMM MLA and star campaigner Kalpana Murmu Soren addressed the gathering. MP Vijay Hansda was also present, supporting the JMM candidate for the Littipara constituency, Hemlal Murmu, and appealing to people to vote for him. A large number of JMM workers were present, who welcomed Kalpana Murmu Soren with enthusiasm.
On this occasion, Kalpana Murmu Soren detailed the government’s various schemes and targeted the central and BJP governments. She urged the people of Littipara to elect Hemlal Murmu so that the INDIA alliance government could be re-established in the state. Star campaigner Kalpana Murmu Soren highlighted the achievements of the Hemant Soren government and accused the central government and BJP of negative politics.

The JMM star campaigner claimed that the BJP is conspiring to destroy the honor, culture, and civilization of the tribal people, but it will not succeed. She emphasized that the Hemant Soren government has prioritized the interests of women, farmers, youth, and all other sections of society. The JMM star campaigner urged the people to respond to the BJP's conspiracy by voting overwhelmingly for Hemlal Murmu on November 20.

जेएमएम-कांग्रेस-राजद झारखंड को अपना एटीएम बनाना चाहते हैं - अमित शाह

झारखंड: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गिरिडीह, गांडेय और डुमरी में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस-राजद राज्य को एटीएम समझ रहे हैं। लेकिन एनडीए की सरकार बनने पर यहां विकास के काम होंगे। शाह ने कहा कि हेमंत सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू करने के बजाय घुसपैठियों को बसाने में जुटी है। लेकिन झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनते ही विकास की रफ्तार पकड़ लेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि झारखंड लंबे समय तक नक्सलवाद से जूझता रहा है, यहां नक्सली लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहे थे। नक्सलवाद ने झारखंड को तबाह करने में कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन मोदी सरकार आते ही नक्सलियों पर शिकंजा कसा गया। उन्होंने कहा कि 10 साल के शासन में हमने नक्सलवाद से मुक्ति का काम किया है। छत्तीसगढ़ हो या झारखंड, हर जगह नक्सली अब अंतिम सांसें गिन रहे हैं।
शाह ने कहा कि पहले चरण का मतदान हो चुका है, जिसमें 43 सीटों पर झारखंड की जनता ने वोटिंग की है। उन्होंने मंच से कहा, "आप लोग कह रहे हैं, तो मैं रिजल्ट पेपर लीक कर देता हूं। पहले चरण में जेएमएम का सूपड़ा साफ हो गया है, और बीजेपी की सरकार भारी मतों से आ रही है।"

उन्होंने कहा कि घुसपैठिए झारखंड में आकर बच्चियों से शादी करके उनकी जमीन हड़प लेते हैं। "कमल-फूल की सरकार बना दो, यहां इंसान क्या, परिंदा भी पैर नहीं मार पाएगा। कोई घुसपैठिया नहीं घुस पाएगा। हम ऐसा कानून लेकर आएंगे, जिससे जिन्होंने आदिवासियों की जमीन हड़पी है, वो उसे वापस करेंगे। अगर आसानी से नहीं करते, तो उन्हें उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भी करेंगे।"

Jharkhand: Union Home and Cooperation Minister Amit Shah addressed massive election rallies in Giridih, Gandey, and Dumri. During this, Shah strongly criticized the INDIA alliance, saying that JMM, Congress, and RJD see the state as an ATM. However, if an NDA government is formed here, development work will take place. Shah said the Hemant government, instead of implementing central schemes, is busy settling infiltrators. But once a double-engine government is formed in Jharkhand, development will gain momentum.
The Union Home Minister said that Jharkhand had long struggled with Naxalism, which affected the lives of people here. Naxalism left no stone unturned in ruining Jharkhand, but after the Modi government came, it tightened its grip on Naxalites. He said that in 10 years of governance, we have worked to free the state from Naxalism. Whether in Chhattisgarh or Jharkhand, Naxalites are now counting their last breaths.

Shah mentioned that voting has taken place here in the first phase, with 43 seats in Jharkhand voting. He remarked humorously from the stage, "Since you’re asking, let me leak the paper." He claimed that the first phase has wiped out JMM, and the BJP government is coming with a huge majority.

He further said that infiltrators come to Jharkhand, marry local girls, and grab their land. Elect a government with the lotus symbol, and not even a bird will be able to set foot here. No infiltrator will enter. We will bring a law to return the land taken from tribals. If it’s not done peacefully, then we will take strict action to ensure it is returned.

डबल इंजन की सरकार बनी तो लव जिहाद-लैंड जिहाद को उखाड़ फेंकेंगे- योगी आदित्यनाथ

झारखंड: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरसा, बोकारो और बेरमो में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को बसने की इजाजत देकर झामुमो राज्य के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन झारखंड को नक्सलियों का गढ़ बनाने की कोशिश कर रहा है। इंडी वाले सिर्फ झारखंड को लूटने आए हैं। राज्य में रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाने का काम किया जा रहा है। लैंड जिहाद और लव जिहाद के जरिये झारखंड में रोहिंग्याओं को घुसाने का काम हो रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि झारखंड में लव जिहाद और लैंड जिहाद को खत्म करने के लिए "योगी मॉडल" पर काम करना होगा। यूपी की तरह झारखंड में भी ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ को खत्म करने के लिए डबल इंजन की सरकार बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लूट और भ्रष्टाचार फैलाने वालों के लिए राज्य में जगह नहीं होनी चाहिए। रोजगार पर डाका डालकर रोटी की समस्या खड़ी करेंगे, लव जिहाद के माध्यम से आपकी जमीन पर कब्जा करेंगे।
सीएम योगी ने यूपी का उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी में जो दंगे करता है, उसकी यात्रा फिर जहन्नम में होती है। उसके बाद उसके लिए कोई जगह नहीं बचती। अगर कोई हमारे नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करता है, तो उसका ऐसा हाल किया जाता है कि पाकिस्तान भी कांप जाता है। प्रदेश में भाजपा-एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने 15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य बनाया था, उनका सपना था कि विकसित झारखंड बने। अगर झारखंड विकास करेगा तो देश भी विकास करेगा। लेकिन पिछले 24 सालों से झारखंड और पीछे चला गया है। कांग्रेस, आरजेडी और झामुमो ने मिलकर झारखंड को लूटने का काम किया है। लेकिन प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा सरकार बनने जा रही है।

Jharkhand: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath addressed election rallies in Nirsa, Bokaro, and Bermo. During this, CM Yogi said that by allowing Bangladeshi infiltrators and Rohingyas to settle in Jharkhand, the JMM is posing a threat to the state's existence. He claimed that the INDIA alliance is trying to make Jharkhand a hub for Naxalites, and that they have come to exploit Jharkhand. Rohingya Muslims are being infiltrated into the state through Land Jihad and Love Jihad.
CM Yogi said that to end Love Jihad and Land Jihad in Jharkhand, the "Yogi model" needs to be implemented. He urged people to ensure a double-engine government in Jharkhand, like in UP, to end Love Jihad and Land Jihad. He said that there should be no place for those who spread loot and corruption in the state. They will rob employment opportunities, creating a crisis, and occupy your land through Love Jihad.
Citing the example of UP, CM Yogi said that anyone who causes riots in UP ultimately finds their journey ending in hell, with no place left for them afterward. If someone tampers with the security of our citizens, they are dealt with so strictly that even Pakistan trembles. BJP-NDA government is set to be formed in the state. He mentioned that Atal Bihari Vajpayee created the state of Jharkhand on November 15, 2000, with the dream of making it a developed state. If Jharkhand progresses, the country will also progress. However, over the past 24 years, Jharkhand has regressed under the loot orchestrated by Congress, RJD, and JMM. But now, the people of the state have decided that a BJP government will be formed.

झारखंड चुनावी ड्यूटी से गायब रहनेवाले IPS सस्पेंड…

झारखंड चुनावी ड्यूटी से गायब रहनेवाले IPS सस्पेंड…
झारखंड विधानसभा चुनाव में ड्यूटी में नहीं पहुंचे IPS किशन सहाय मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है। राजस्थान कैडर के IPS अधिकारी किशन सहाय मीणा की ड्यूटी भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड चुनाव में लगाई थी, खबर है कि बीमारी के चलते उन्होंने आयोग से छुट्टी मांगी, मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद वो ड्यूटी छोड़कर आ गये थे। जिसके बाद चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। IPS किशन सहाय मीणा की पोस्टिंग जयपुर पुलिस मुख्यालय में है। कहते हैं कि सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्ट भी विवादस्पद रहा है।
IPS Officer Suspended for Absence from Jharkhand Election Duty...
IPS officer Kishan Sahay Meena, who failed to report for duty during the Jharkhand Assembly elections, has been suspended. Kishan Sahay Meena, an IPS officer from the Rajasthan cadre, was assigned to election duty in Jharkhand by the Election Commission of India. Reportedly, he requested leave from the commission due to illness, but left the duty without approval. Following the recommendation of the Election Commission, he has been suspended. IPS Kishan Sahay Meena is currently posted at the Jaipur Police Headquarters. It is said that a post of his on social media has also stirred controversy.

चुनावी ड्यूटी पर तैनात जवान के सिर में लगी गो’ली, रांची एयरलिफ्ट जवान |

चुनावी ड्यूटी पर तैनात जवान के सिर में लगी गो’ली, रांची एयरलिफ्ट जवान |
झारखंड में विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात CRPF जवान के सिर में गोली लग गई। आनन-फानन में उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची एयरलिफ्ट कर दिया गया। जख्मी जवान की पहचान संतोष कुमार यादव के रूप में हुई। घटना के वक्त वे लातेहार के लाभर में विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर तैनात थे। वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।


घटना के बारे में अबतक मिली जानकारी के मुताबिक आज भोरे-भोर पिकेट में एक्सीडेंटल फायरिंग हुई। इसी में जवान को गोली लग गई। आनन-फानन में वहां मौजूद जवानों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। खबर पाकर कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।

CRPF jawan injured by gunshot to the head on election duty, airlifted to Ranchi. 
A CRPF jawan stationed for election duty in the Jharkhand Assembly elections sustained a gunshot wound to the head. He was immediately taken to Medinirai Medical College and Hospital, and later airlifted to Ranchi for better treatment. The injured jawan has been identified as Santosh Kumar Yadav. At the time of the incident, he was on duty for the assembly elections in Labhar, Latehar. He is originally from Bihar.
According to information received so far, accidental firing occurred in the early hours at the picket, resulting in the jawan being shot. Other jawans on-site promptly admitted him to the hospital. Upon receiving the news, several senior officials arrived at the scene.


बर्थडे स्पेशल: जूही चावला ने 6 साल तक छिपाकर रखी थी अपनी शादी की बात, जानें क्या थी वजह ।

बर्थडे स्पेशल: जूही चावला ने 6 साल तक छिपाकर रखी थी अपनी शादी की बात, जानें क्या थी वजह । 

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को अंबाला, हरियाणा में हुआ था। जूही चावला आज अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस के पिता राजस्व सेवा के एक अधिकारी थे। 
जूही चावला एक्ट्रेस के साथ-साथ एक फिल्म निर्माता और उद्यमी भी है। जूही चावला साल 1984 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बेस्ट ड्रेस का भी पुरस्कार हासिल किया है। जूही ने बॉलीवुड के कई फ़िल्मो में काम किया हैं। जूही बॉलीवुड में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, उन्हें भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। जूही की कुछ फ़िल्मे सुपरहिट साबित हुई थी, कुछ फ़िल्मे बुरी तरह फ्लॉप भी हुई। जूही चावला ने साल 1986 में रिलीज फिल्म 'सल्तनत' में एक ब्रीफ अपीयरेंस के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। जूही चावला की पहली फिल्म जूही की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद साल 1987 में जूही ने कन्नड सिनेमा की फिल्म 'प्रेमलोक' में नज़र आई थी। यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही।
 साल 1988 में रिलीज़ हुई फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' में जूही ने बेहतरीन एक्टिंग की। इस फिल्म में जूही के साथ आमिर खान भी नज़र आए थे। फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और इसके बाद जूही ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
जूही चावला की शादी एक समय ऐसा आया था कि जूही अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई थी। दरअसल, एक्ट्रेस ने साल 1995 में कारोबारी जय मेहता से शादी की थी। हालांकि जूही ने 6 साल तक जय मेहता के साथ अपनी शादी की बात को दुनिया से छुपाकर रखी थी। एक इंटरव्यू में जूही ने बताया था कि उस समय शादी की बात का पता चलना एक्ट्रेस का करियर का खत्म हो जाना।
जूही ने इस वजह से छुपाई थी शादी की बात
जूही ने कहा था कि मैं उस दौर में अपने करियर के पीक पर थी। मैं किसी भी तरह से अपने करियर को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी। न्यूज़ फास्ट के अनुसार मैं अपने करियर को जारी रखना चाहती थी। इसलिए मैंने शादी के बारे में किसी को नहीं बताया और काम करती रही। बता दें कि जूही चावला अपने पति जय मेहता और बॉलीवुड के एक्टर शाहरुख खान के साथ इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' की सह-मालकिन हैं।
Birthday Special: Juhi Chawla Kept Her Marriage Secret for 6 Years – Here’s Why. 

Mumbai – Bollywood’s iconic actress Juhi Chawla was born on November 13, 1967, in Ambala, Haryana, and is celebrating her 57th birthday today. Her father was an officer in the revenue service. Besides being an actress, Juhi is also a film producer and entrepreneur. 
In 1984, she won the Best Dress award in the Miss Universe pageant. Juhi has worked in numerous Bollywood films and is well-known for her comic timing. However, she had to work hard to establish herself in the Hindi film industry. Some of her films were super hits, while others flopped badly. Juhi made her acting debut in the 1986 film Sultanat, with a brief appearance.

Juhi Chawla’s First Film Juhi’s first film did not perform well at the box office. She then appeared in the Kannada film Premaloka in 1987, which was a box-office success. In 1988, Juhi starred in Qayamat Se Qayamat Tak, where she delivered an excellent performance. The film, which also starred Aamir Khan, was a huge hit, marking a turning point in Juhi’s career.
Juhi Chawla’s Marriage There came a time when Juhi was in the spotlight not only for her professional life but also her personal life. In 1995, the actress married businessman Jay Mehta. However, Juhi kept her marriage a secret from the world for six years. In an interview, Juhi explained that if news of her marriage had come out at the time, it could have ended her career.

Why Juhi Kept Her Marriage Secret Juhi said, “I was at the peak of my career at that time, and I didn’t want anything to damage it. I wanted to continue my career, so I didn’t tell anyone about my marriage and kept working.” Notably, Juhi Chawla is a co-owner of the Indian Premier League cricket team Kolkata Knight Riders, along with her husband Jay Mehta and Bollywood actor Shah Rukh Khan.

1975 में आज के दिन WHO ने की थी एशिया के चेचक मुक्त होने की घोषणा ।

1975 में आज के दिन WHO ने की थी एशिया के चेचक मुक्त होने की घोषणा। 

नयी दिल्ली : देश और दुनिया में 13 नवंबर का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और कई महत्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं।
13 नवंबर का इतिहास महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि 1975 में आज ही के दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एशिया के चेचक मुक्त होने की घोषणा की थी। 1997 में 13 नवंबर के दिन ही सुरक्षा परिषद ने इराक पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था।
2008 में आज ही के दिन ‘असम गण परिषद’ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हुई थी।
2004 में 14 नवंबर के दिन ही अमेरिकी राष्ट्रपति बुश ने फिलिस्तीनी राष्ट्र के निर्माण के लिए चार साल का समय निर्धारित किया था।
1998 में आज ही के दिन चीन के विरोध के बावजूद दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन मिले थे।
1997 में 13 नवंबर को ही सुरक्षा परिषद ने इराक पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था।
1975 में आज ही के दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एशिया के चेचक मुक्त होने की घोषणा की थी।
1971 में 13 नवंबर को ही अमेरिकी स्पेश एजेंसी नासा द्वारा भेजा गया यान मरीनर 9 मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचा था।
1968 में आज ही के दिन पाकिस्तान में जुल्फिकार अली भुट्टो को गिरफ्तार किया गया था।
1950 में 13 नवंबर को ही तिब्बत ने चीनी आक्रमण के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र में अपील की थी।
1918 में आज ही के दिन ऑस्ट्रिया गणराज्य बना था।
13 नवंबर को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति :- 
1968 में आज ही के दिन फिल्म अभिनेत्री जूही चावला का जन्म हुआ था।
1945 में 13 नवंबर के दिन ही पूर्व ऑल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन के अध्यक्ष प्रियरंजन दासमुंशी का जन्म हुआ था।
1917 में आज ही के दिन प्रसिद्ध प्रगतिशील कवि मुक्तिबोध गजानन माधव का जन्म हुआ था।
1780 में 13 नवंबर के दिन ही पंजाब के शासक महाराजा रणजीत सिंह का जन्म हुआ था।
13 नवंबर को हुए निधन:-
 न्यूज़ फास्ट।के अनुसार 1589 में आज ही के दिन लाहौर में भगवानदास का निधन हुआ था।
आशा करते हैं कि आज के इस ब्लाॅग में आपको 13 नवंबर का इतिहास पता लगा होगा।
On This Day in 1975, WHO Declared Asia Smallpox-Free. 

New Delhi: November 13 holds a significant place in history, marked by numerous important events now inscribed in the annals of time.
November 13 is considered historically significant because, on this very day in 1975, the World Health Organization declared Asia to be free of smallpox. In 1997, the United Nations Security Council imposed a travel ban on Iraq on this day. In 2008, on this same day, the 'Asom Gana Parishad' joined the National Democratic Alliance.

On November 14, 2004, U.S. President George W. Bush set a four-year timeline for the establishment of a Palestinian state. Despite objections from China, on this day in 1998, the Dalai Lama and U.S. President Bill Clinton met. Also, on November 13, 1997, the Security Council imposed a travel ban on Iraq. And, as mentioned, on this very day in 1975, the WHO declared Asia free from smallpox.
On November 13, 1971, NASA’s Mariner 9 spacecraft entered orbit around Mars. In 1968, on this day, Zulfiqar Ali Bhutto was arrested in Pakistan. On November 13, 1950, Tibet appealed to the United Nations against China’s invasion. And, in 1918, Austria was declared a republic.

Notable Birthdays on November 13
In 1968, actress Juhi Chawla was born on this day. In 1945, former All India Football Federation President Priya Ranjan Dasmunsi was born. In 1917, prominent progressive poet Muktibodh Gajanan Madhav was born. Punjab’s ruler Maharaja Ranjit Singh was also born on November 13, 1780.
Notable Deaths on November 13
According to News Fast, in 1589, Bhagwandas passed away in Lahore on this day.

We hope this blog provided you with insight into the historical events of November 13.


तत्काल टिकट बुकिंग से पहले जान लें ये जरूरी बातें…

तत्काल टिकट बुकिंग से पहले जानें ये जरूरी बातें... 

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। यदि आप बिना किसी परेशानी के अपना तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो इन निर्देशों का पालन करना आवश्यक है:
1. बुकिंग समय: तत्काल टिकट बुकिंग का समय सुबह 10 बजे से शुरू होता है, जबकि नॉन-एसी टिकट की बुकिंग 11 बजे से होती है।


2. टिकट संख्या की सीमा: नियमों के अनुसार, एक आईडी और एक आईपी एड्रेस से अधिकतम दो टिकट ही बुक किए जा सकते हैं।


3. ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया: तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक करना होगा। किसी अन्य माध्यम से तत्काल टिकट बुक नहीं की जा सकती।

4. कैप्चा कोड अनिवार्यता: धोखाधड़ी से बचने के लिए कैप्चा कोड अनिवार्य किया गया है, जो आपको रजिस्ट्रेशन और बुकिंग के दौरान भरना होगा।


5. ओटीपी से भुगतान: यदि आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भुगतान कर रहे हैं तो ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) अनिवार्य है। सुनिश्चित करें कि आपके पास ओटीपी समय पर उपलब्ध हो।


6. रिफंड नियम: तत्काल टिकट बुक करने के बाद पूर्ण रिफंड नहीं मिलता है। हालांकि, कुछ विशेष परिस्थितियों में पूर्ण रिफंड प्राप्त हो सकता है, जैसे कि ट्रेन का मार्ग बदल जाए, या ट्रेन 3 घंटे या उससे अधिक समय की देरी से चले।



इन नियमों का पालन करके आप तत्काल टिकट बुकिंग को सरल और सुरक्षित बना सकते हैं।
Important Things to Know Before Booking Tatkal Tickets. 

Indian Railways has made some important changes to the rules for Tatkal ticket booking. If you want to book your Tatkal ticket without any hassle, it’s essential to follow these guidelines:
1. Booking Time: Tatkal ticket booking starts at 10 a.m. for AC tickets, while non-AC ticket booking begins at 11 a.m.


2. Ticket Limit: According to the rules, a maximum of two tickets can be booked from one ID and one IP address.


3. Online Booking Process: To book a Tatkal ticket, you must visit the IRCTC website and book the ticket online. Tickets cannot be booked through other means.

4. Captcha Code Requirement: To prevent fraud, entering a captcha code is mandatory, which you need to fill in during registration and booking.


5. OTP for Payment: If you are making the payment through internet banking, an OTP (One-Time Password) is required. Make sure you have access to the OTP on time.


6. Refund Rules: A full refund is generally not available after booking a Tatkal ticket. However, in certain special situations, a full refund may be granted, such as if the train route is diverted or if the train is delayed by 3 hours or more.



By following these rules, you can make Tatkal ticket booking simple and secure.