Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Sunday, November 10, 2024

JMM झारखण्ड के निवेशकों के साथ लड़ेगा हक की लड़ाई..सहारा में निवेश करने वाले झारखंडियों का पैसा वापस नहीं करने का जिम्मेवार कौन…




रांची: सहारा के नाम पर मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी बनाकर बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया। इसके लिए केंद्रीय सहकारिता देश के केंद्रीय गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्रालय जिम्मेवार है, जिसके मंत्री अमित शाह हैं। पिछले दिनों झारखण्ड आकर केंद्रीय सह सहकारिता मंत्रालय के मंत्री अमित शाह ने झारखण्ड के करीब 1.50 करोड़ निवेशकों और भुक्तभोगियों के जले पर नमक छिड़का है। सहकारिता मंत्री आए और जुमला देकर चले गए। कहा भाजपा की सरकार बनाओ तो झारखण्ड के निवेशकों का पैसा वापस कर देंगे..

झारखंडियों के साथ ये सौदा वाली बात कैसी? क्या झारखण्ड में भाजपा की सरकार बनी तभी निवेशकों की गाढ़ी कमाई का पैसा वापस होगा अन्यथा नहीं। यह पूरी तरह से केंद्र सरकार का मामला है। आप निवेशकों का पैसा क्यों वापस नहीं कर देते। ये बातें झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे ने कही..
विनोद पांडे पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा आखिर सहारा में निवेश करने वालों का पैसा वापस नहीं करने का जिम्मेवार कौन है। राज्य या केंद्र सरकार। *झामुमो लड़ेगा झारखण्डी निवेशकों के हक की लड़ाई*माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सुब्रत राय को जेल में बंद करने के बाद सहारा की संपत्ति को बेचकर 25 हजार करोड़ जमा किया गया था। लेकिन सहकारिता मंत्री रहते ये राशि निवेशकों के बीच अमित शाह ने क्यों नहीं वितरित कराई। विनोद कुमार पांडे ने आगे बताया कि भले ही केंद्र सरकार झारखण्ड के निवेशकों की अनदेखी करे, लेकिन झामुमो हर स्तर पर निवेशकों के साथ उनके हक अधिकार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। हालांकि यह राज्य सरकार का मामला नहीं है बावजूद इसके हम केंद्र सरकार ने झारखण्ड के निवेशकों के लिए लड़ाई लड़ेंगे..
पोर्टल बनाया और आवेदनों को स्वीकृत कर दिया..

झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने बताया कि 19 जुलाई 2023 को केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा कहा गया कि तीन से चार माह में निवेशकों का पैसा वापस कर दिया जाएगा..

इसके लिए वेब पोर्टल का निर्माण किया गया और निवेशकों से आवेदन मांगे गए, लेकिन 90 प्रतिशत आवेदन स्वीकृत कर दिए गए। यह दुर्भाग्य ही है कि आज देश का पैसा लेकर सहारा परिवार के लोग विदेशों में ऐश कर रहें हैं और निवेशक आत्महत्या। ये वही लोग हैं, जिन्होंने एक भी आत्महत्या करने वाले परिवार की सुध नहीं ली और सुब्रत राय के मरने पर उनके घर गए। इस मौके पर सहारा से अपने निवेश किए राशि वापस पाने की कानूनी लड़ाई लड़ रहे विश्व भारती जनसेवा संस्थान के जनार्दन मिश्रा ने बताया कि उनका एक करोड़ रुपया सहारा में फंसा। उनके एकलौते बेटे की मौत हो चुकी है। अपने निवेश किए गए पैसों के लिए उन्होंने कई बार गुहार लगाई लेकिन मुझे कहा गया कि उपर तक पहुंच होगी तब पैसा मिलेगा। हर बार धोखा ही हुआ। अमित शाह सहकारिता मंत्री हैं हमारे पैसों का भुगतान क्यों नहीं कर देते। झारखण्ड के लोगों का सिर्फ मूलधन सहारा के 1800 करोड़ फंसा हुआ है.. लड़ेगा हक की लड़ाई..सहारा में निवेश करने वाले झारखंडियों का पैसा वापस नहीं करने का जिम्मेवार कौन…
Sahara Scam: JMM to Fight for Jharkhand Investors' Rights
Ranchi: The Jharkhand Mukti Morcha (JMM) has slammed the central government for failing to refund investors who lost money in the Sahara scam. JMM General Secretary Vinod Kumar Pandey accused Union Minister Amit Shah of making false promises.
Pandey said, "Who is responsible for not refunding Sahara investors? The state or central government?" He emphasized that JMM will fight for the rights of Jharkhand's investors.After Supreme Court orders, Sahara's assets were sold, generating ₹25,000 crores. However, Minister Amit Shah failed to distribute the funds to investors.
Pandey stated that despite the central government's neglect, JMM will fight for investors' rights. Janardan Mishra, fighting to recover his ₹1 crore invested in Sahara, shared his struggles.Mishra said, "Amit Shah, as Cooperation Minister, should refund our money. Jharkhand's people have ₹1800 crores stuck in Sahara."

दुखद : बिहार में छठ के दौरान डूबने से 40 लोगों की मौत; सबसे ज्यादा बेगूसराय में 7, खगड़िया में 5 लोग डूबे


पटना :छठ के दौरान गुरुवार और शुक्रवार को विभिन्न जिलों में डूबने से 40 लोगों की मौत हो गई। सबसे अधिक 7 की मौत बेगूसराय जिले में हुई। सासाराम में एक ही परिवार के तीन लोगों सहित छह की जान डूबने से चली गई।
वहीं कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में छठ के दौरान डूबकर 21 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में खगड़िया के पांच, मधेपुरा और भागलपुर के तीन-तीन, कटिहार, पूर्णिया, लखीसराय और मुंगेर के दो-दो जबकि सहरसा और अररिया का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
मुजफ्फरपुर के पारू में डूबने से एक बच्चे की जान चली गई। जबकि पूर्वी चंपारण के केसरिया में गंडक नदी के सत्तर घाट पुल की रेलिंग से सेल्फी लेने में एक युवती गंडक नदी में गिर गई। उसका अब तक पता नहीं चल पाया है। उधर, बिहारशरीफ के बिन्द में स्नान कर रहा किशोर नदी में डूब गया। रहुई में छठ घाट पर जल अर्पित करने गये युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी।
सासाराम जिले के तिलौथू और दिनारा प्रखंड में छठ के पहले अर्घ्य के दिन स्नान करने के दौरान सात लोग डूब गए। इनमें छह लोगों का शव बरामद कर लिया गया। जबकि एक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिलौथू के राधा शांता कॉलेज घाट पर एक ही परिवार के चार लोग सोन में नहाने के क्रम में डूब गए। इसमें तीन की मौत हो गई, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। वहीं एक अन्य घटना में भदोखरा गांव निवासी पांच वर्षीय बच्चे की मौत पोखरा में डूबने से हो गई। जबकि दिनारा में दो युवकों की मौत चौसा नहर में डूबने से हो गई।
छपरा के तरैया में पोखरा में नौका विहार के दौरान नाव पलटी, दो युवक मरे
छपरा के तरैया स्थित पचभिंडा गांव के कोइरी टोला में बने पोखरा छठघाट में शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे लोहे से निर्मित नाव पलटने से दो युवकों की मौत हो गयी। तीन बच्चे समेत 13 लोगों को डूबने से बचा लिया गया। 8 लोगों की स्थिति बेहतर नहीं होने पर उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। नाव पर 15 लोग सवार थे। मृतकों में पचभिंडा गांव निवासी स्व वैद्यनाथ सिंह का पुत्र 18 वर्षीय बिट्टू कुमार सिंह व दसई मांझी का 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार मांझी शामिल हैं। इस घटना के बाद पोखरे के पास छठ के लिए जुटे लोगों में अफरातफरी मच गई।
छठ के दिन भाई को बचाने में बहन की डूबने से मौत
मुजफ्फरपुर के पारू स्थित गौरा गांव में गुरुवार को बाया नदी में नहाने के दौरान भाई को बचाने में बहन की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि सरैया थाने के कोल्हुआ निवासी सुनील महतो की पुत्री रितु कुमारी (12) और पुत्र रोहित (10) दोनों वाया नदी किनारे छठ घाट बनाने के दौरान नहाने नहाने लगे। इसी दौरान रोहित गहरे पानी में चला गया, उसे बचाने के लिए रितु नदी में छलांग लगा दी।
"Bihar: 40 Drown During Chhath Festival; 7 Die in Begusarai, 5 in Khagaria"
Patna: 40 People Die in Drowning Incidents During Chhath Festival
At least 40 people lost their lives in drowning incidents across various districts in Bihar during the Chhath festival. The highest number of deaths, seven, were reported from Begusarai district. In Sasaram, six people, including three from the same family, drowned.
Other districts that reported drowning deaths include Khagaria (five), Madhepura and Bhagalpur (three each), Katihar, Purnia, Lakhisarai, and Munger (two each), and Saharsa and Araria (one each). A child drowned in Muzaffarpur's Paroo.
In separate incidents, a youth drowned while taking a selfie at Gesaria's Satnar Ghat bridge over the Gandak river, and another youth drowned while bathing in Biharsarif's Bind.In Chhapra's Taraiya, two youths died when their boat capsized during a boat ride.
A sister drowned while trying to save her brother from drowning in Muzaffarpur's Paroo.


चुनावी प्रचार में बेफिक्र बन्ना गुप्ता, क्रिकेट में लगाए छक्के!

एंकर....चुनाव में अक्सर नेताओं को अपने वोटरों के समीप जा वोट अपील की जल्दी रहती है प्रत्यासी अपना एक एक मिनट बचा चुनावी प्रचार में लगाते है मगर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक प्रत्यासी ,,बन्ना गुप्ता,,चुनाव प्रचार व्यस्तम समय के बीच बेफ्रिक हो कर जमशेदपुर में क्रिकेट में चौका और छक्का लगाते दिखे । कहा प्रत्येक बॉल पर चुनावी छक्का लगाया । 
Banna Gupta Hits Sixes in Cricket Amidst Busy Election Campaign
"Anchors, during elections, candidates usually rush to appeal to voters, utilizing every minute for campaign propaganda. However, Jamshedpur West's MLA candidate, Banna Gupta, was spotted carefree, playing cricket in Jamshedpur, hitting fours and sixes amidst his busy campaign schedule. He reportedly hit a six on every ball, terming each one a 'political six'."

उलगुलान : जयपुर में रामभद्राचार्य का प्रण, जब तक कृष्ण जन्मभूमि नहीं मिल जाती, तब तक किसी भी कृष्ण मंदिर में दर्शन नहीं करेंगे

जयपुर : जगदगुरु रामभद्राचार्य ने जयपुर में चल रही रामकथा के दौरान घोषणा की है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट से श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले का फैसला नहीं आ जाता, वे किसी भी कृष्ण मंदिर में दर्शन नहीं करेंगे। उन्होंने जयपुर की गलता पीठ पर भी रामानंद संप्रदाय का हक जताया और जल्द ही उसे प्राप्त करने का विश्वास भी व्यक्त किया।
रामभद्राचार्य ने जयपुर में रामथा के दौरान बड़ी बात कही
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के फैसले तक कृष्ण मंदिर में दर्शन न करने की बात कही
जयपुर में उनकी 9 दिवसीय रामकथा के दौरान उनका बयान
रामभद्राचार्य महाराज
जयपुर : देश में रामानंद संप्रदाय के मौजूदा चार जगदगुरुओं में से एक रामभद्राचार्य ने कहा है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट से श्रीकृष्ण जन्मभूमि के जमीन मामले का फैसला नहीं आएगा तब तक वे किसी भी कृष्ण मंदिर में जाकर दर्शन नहीं करेंगे। जगदगुरु रामभद्राचार्य इन दिनों जयपुर में हैं और शहर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 9 दिवसीय रामकथा का वाचन कर रहे हैं। गुरुवार 7 नवंबर को रामकथा के पहले दिन हजारों की संख्या में भक्त स्टेडियम में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जयपुर में वे गोविंद देवजी के दर्शन करना चाहते थे लेकिन जब तक मथुरा (यूपी) के कृष्ण जन्मभूमि का फैसला नहीं आ जाता, तब तक वे किसी भी मंदिर में जाकर दर्शन नहीं करेंगे। उनके इस प्रण के बाद सभा में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी
गलता गद्दी हमारी, हमें मिलकर रहेगी
जयपुर के गलता पीठ को लेकर भी जगदगुरु रामभद्राचार्य ने अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि जयपुर की गलता गद्दी पर भी रामानंद संप्रदाय का हक है। यह हक जल्दी उन्हें मिलने वाला है, ऐसा उन्हें विश्वास है। उन्होंने कहा कि गलता पीठ पर अधिकार कैसे लेना है, यह वे अच्छी तरह से जानते हैं। थोड़ा इंतजार कीजिए। आने वाले दिनों में गलता की गद्दी पर भी रामानंदियों की विजय पताका लहराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जयपुर से उनका पुराना लगाव है। बीस साल पहले वर्ष 2023 में उन्होंने जयपुर में कथा का वाचन किया था।
राम जन्मभूमि मामले में प्रमुख गवाह बनकर साक्ष्य पेश किए थे
जगदगुरु रामभद्राचार्य श्री राम जन्मभूमि मामले में पक्षकार थे। वे उस मामले में मुख्य गवाह भी थे और उन्हें रामजन्मभूमि से जुड़े कई प्रमाण भी कोर्ट में पेश किए थे। जब राम जन्मभूमि के बारे में अंतिम फैसला आया तब रामभद्राचार्य ने कहा था कि 550 साल का कलंक अब समाप्त हो गया है। अब रामजी अपनी जन्मभूमि में विराजित होंगे। कोर्ट के फैसले के बाद उन्होंने यह भी कहा था कि श्रीराम जन्मभूमि हम ले आए। मेरी वही प्रतिभा है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि को भी हम लाकर रहेंगे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अयोध्या में रामलला की स्थापना की गई। वहां पर भव्य मंदिर निर्माण का कार्य भी जारी है।
कौन हैं रामभद्राचार्य ?
रामभद्राचार्य रामानंद संप्रदाय के चार जगदगुरुओं में से एक हैं। वे एक धर्म प्रचारक हैं और पिछले करीब 50 सालों से श्रीराम कथा का वाचन करते आ रहे हैं। प्रवचन देने के साथ वे एक दार्शनिक और हिंदू धर्मगुरु के रूप में भी जाने जाते हैं। वे हिंदी और संस्कृत सहित कई भाषाओं के ज्ञाता हैं। उन्होंने चित्रकूट में जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय की स्थापना की और वहां के आजीवन कुलाधिपति भी हैं। चित्रकूट में तुलसी पीठ की स्थापना का श्रेय भी रामभद्राचार्य को ही जाता है। इन्होंने दो संस्कृत और दो हिंदी में मिलाकर कुल चार महाकाव्यों की रचना की है। वर्ष 2015 में भारत सरकार इन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित कर चुकी है।
Jaipur: Jagadguru Ram Bhadracharya Takes Oath, Won't Visit Krishna Temples Until Shri Krishna Janmabhoomi Dispute Resolved
Jaipur: Jagadguru Ram Bhadracharya Takes Oath
Jagadguru Ram Bhadracharya, a prominent Hindu saint, announced in Jaipur that he won't visit any Krishna temple until the Supreme Court verdict on the Shri Krishna Janmabhoomi land dispute is delivered. He made this statement during his 9-day Ram Katha discourse at Vidyaadhar Nagar Stadium.

Ram Bhadracharya, one of the four Jagadgurus of the Ramanand Sampradaya, also claimed rights over Jaipur's Galta Peeth, expressing confidence in acquiring it soon.
Background

Ram Bhadracharya was a key witness in the Ram Janmabhoomi case and presented evidence in court. After the verdict, he said, "The 550-year stigma is now removed, and Ramji will reside in his birthplace." He also vowed to reclaim Shri Krishna Janmabhoomi.
About Ram Bhadracharya

Jagadguru Ram Bhadracharya is a renowned Hindu saint, philosopher, and preacher who has delivered Ram Katha discourses for nearly 50 years. He founded the Jagadguru Ram Bhadracharya Viklang Vishwavidyalaya in Chitrakoot and established Tulsi Peeth. He has composed four mahakavyas in Sanskrit and Hindi.

Awards and Recognition

In 2015, the Indian government honored him with the Padma Bhushan award.

झारखंड की जनता झामुमो-कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकेगीः जेपी नड्डा



रांची:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विश्रामपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होने कहा कि, झारखंड की माटी और संस्कृति की रक्षा में आदिवासी समाज ने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आदिवासी समाज ने देश की आजादी और भारत की संस्कृति को बचाने में अपने प्राणों की आहुति दी। भगवान बिरसा मुंडा, तिलका मांझी और सिदो कान्हू के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी वीरता को हम कभी नहीं भूल सकते..
नड्डा ने कहा कि देश के वीरों ने इस धरती से अत्याचारियों को बाहर निकाला और अब झारखंड की जनता झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठबंधन को उखाड़कर भाजपा की सरकार बनाएगी। भाजपा के कारण भगवान बिरसा मुंडा का 150वां जन्मदिन 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। चुनाव में एक आवाज उठ रही है, “रोटी-माटी-बेटी की पुकार”, जो दर्शाता है कि इस बार झारखंड में बदलाव होगा..
नड्डा ने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने भेदभाव किए बिना भारत के विकास का सपना साकार किया है। अब झारखंड में भी हमें “डबल इंजन” सरकार चाहिए ताकि विकास की गति तेज हो सके। भाजपा सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2100 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, लक्ष्मी जोहार योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा, और साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। अगले पांच साल में 2 लाख 87 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी और 5 लाख रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे..
नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, राजद और झामुमो सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के तहत बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में शरण दी है। लेकिन, अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो हम एक-एक घुसपैठिये को बाहर निकालेंगे…
Jharkhand People Will Oust JMM-Congress Govt: JP Nadda
Ranchi: BJP National President JP Nadda addressed an election rally in Vishrampur. He said that the tribal community has always played a crucial role in protecting Jharkhand's soil and culture. They sacrificed their lives for India's freedom and cultural preservation.
Nadda praised the bravery of Birsa Munda, Tilka Manjhi, and Sido Kanhu, saying their contributions will never be forgotten. He added that the BJP government will celebrate Birsa Munda's 150th birth anniversary as Janjatiya Gaurav Divas on November 15.
Nadda criticized the Jharkhand Mukti Morcha (JMM), Congress, and Rashtriya Janata Dal (RJD) alliance, saying they sheltered Bangladeshi infiltrators for vote bank politics. However, if BJP forms the government, they will remove every single infiltrator.
He promised that if BJP comes to power:

- Every woman will receive ₹2100 monthly under the Gogo Didi scheme.
- Women will get gas cylinders for ₹500, with two free cylinders annually under Lakshmi Johar scheme.
- 2.87 lakh youth will get government jobs, and 5 lakh employment opportunities will be created.

Nadda emphasized the need for a "double-engine" government in Jharkhand for rapid development.

भाजपा सक्रिय नेता व मिडिया कन्वीनर पृथ्वी राज नस्कर का खून से लथपथ शव बरामद…पाँच दिनों से थे लापता

पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 प्रगना के मथुरापुर इलाके मे भाजपा के सक्रिय नेता व मिडिया कन्वीनर पृथ्वी राज नस्कर का खून से लथपथ शव उनके भाजपा भाजपा कार्यालय से बरामद हुआ है,
बताया जा रहा है की पृथ्वी राज नस्कर 4 नवंबर को अपने घर से भैया दूज के दिन निकले थे जिसके बाद वह अपने घर वापस नही आए, पृथ्वी राज के घर वालों ने पृथ्वी राज की काफी तलाश की पर वह कहीं नही मिले, जिसके बाद उन्होने उनकी गुमसुदगी की शिकायत उसती थाना मे की वहीं उसती थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद भाजपा नेता पृथ्वी राज की खोज शुरू की और पृथ्वी राज के घर आट पुकुर इलाके मे भी पहुँची जहाँ पूछताछ के दौरान उनको पता चला की उसती थाना इलाके मे स्थित भाजपा कार्यालय की चाबी भी उनके पास थी और वह उस कार्यालय मे भी आना -जाना करते थे..ऐसे मे पृथ्वी राज के घर वालों से मिली जानकारी के बाद उसती थाना पुलिस इलाके मे स्थित भाजपा कार्यालय पहुँची, भाजपा कार्यालय के बाहर थाना लगा हुआ था, पुलिस ने कार्यालय का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश की जहाँ भाजपा नेता पृथ्वी राज का खून से लथपथ शव देखकर हैरान हो गई और यह सोंच मे पड़ गई की जिस कार्यालय का जिम्मा और उसकी चाबी पृथ्वी राज के पास थी तो आखिरकार उसी कार्यालय मे उनका शव वो भी खून से लथपथ कैसे पाया जा सकता है, वो भी कार्यालय के बाहर से ताला लगा हुआ है, तो ऐसे मे एक तरफ जहाँ भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णनेदू मुखर्जी ने घटना की घोर निंदा करते हुए मामले मे तृणमूल का हाँथ होने की आशंका जताई है, तो वहीं दूसरी ओर तृणमूल ने भाजपा के द्वारा लगाए जा रहे तमाम आरोप बेबुनियाद है और यह घटना उनकी भितरी गुटबाजी और आपसी रंजिस है..
"BJP Leader and Media Convener Prithvi Raj Naskar's Body Found in Blood-Soaked Condition... Was Missing for Five Days"
In West Bengal's South 24 Parganas district, the body of BJP leader and media convener Prithvi Raj Naskar was found in a blood-soaked condition at the BJP office in Mathurapur area. Naskar had gone missing on November 4 after leaving his house to celebrate Bhai Dooj.
His family searched for him extensively but couldn't find him, leading to a missing person complaint at the local police station. The police launched a search operation and found Naskar's body at the BJP office, which was locked from the outside.
The incident has sparked a political row, with BJP state leader Krishnanu Mukherjee condemning the incident and hinting at TMC's involvement. However, TMC has denied the allegations, calling them baseless and attributing the incident to internal conflicts within the BJP.
Police are investigating the matter.

सबसे अधिक झारखंड सरकार करप्ट, नोट गिनने की मशीन तक खराब हो गई: अमित शाह

जमशेदपुर
गृहमंत्री अमित शाह ने आज जमशेदपुर में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे। अमित शाह ने जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिम, और पोटका विधानसभा सीटों से खड़े भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने पोटका, हजारीबाग और पलामू के छत्तरपुर में भी चुनावी रैलियों को संबोधित किया।
अमित शाह ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी की सरकार एक एचटी लाइन है, जबकि हेमंत सरकार एक जला हुआ ट्रांसफॉर्मर है। इस जले हुए ट्रांसफॉर्मर को उखाड़ फेंकना चाहिए।" शाह ने वादा किया कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहली रामनवमी पर वे स्वयं हजारीबाग आएंगे और देखेंगे कि कौन हिंदुओं को रोकता है।

उन्होंने श्रीराम मंदिर और काशी कॉरिडोर जैसे परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के गौरव की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हजारीबाग में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी की चार पीढ़ियां भी धारा 370 लागू नहीं कर पाएंगी।" उन्होंने बताया कि 2004 से 2014 तक UPA सरकार ने झारखंड को 84,000 करोड़ रुपये दिए, जबकि 2014 से 2024 तक 3.90 लाख करोड़ रुपये दिए गए। उन्होंने पूछा कि यह पैसा आखिर कहां गया।
अमित शाह ने कहा कि "घुसपैठियों को दी गई जमीनों के दान पत्र की प्रक्रिया को समाप्त किया जाएगा।" साथ ही उन्होंने वादा किया कि भाजपा हर युवा को 2,000 रुपये प्रति माह देगी और पाँच वर्षों में पाँच लाख रोजगार उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि पेपर लीक मामलों की SIT से जांच कराई जाएगी और आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। छत्तरपुर में उन्होंने कहा कि "भ्रष्टाचारियों को सख्त सजा देने का वक्त आ गया है।" उनका कहना था कि झारखंड में देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में 27 नोट गिनने की मशीनें लाई गईं, लेकिन सभी मशीनें खराब हो गईं।

Jamshedpur
Home Minister Amit Shah held a roadshow in Jamshedpur today, asking for votes for BJP candidates. Shah sought support for BJP candidates contesting from Jamshedpur East, Jamshedpur West, and Potka assembly seats. He also addressed election rallies in Potka, Hazaribagh, and Chhatarpur in Palamu.

Amit Shah remarked, "The Modi government is like an HT line, while the Hemant government is like a burnt-out transformer. This burnt transformer should be uprooted." He pledged that after forming a BJP government, he would personally visit Hazaribagh on the first Ram Navami and see who dares to stop Hindus.
He highlighted projects like the Ram Temple and Kashi Corridor, emphasizing that the Modi government is committed to preserving the nation’s pride. In Hazaribagh, he targeted Congress, saying, “Even four generations of Rahul Gandhi wouldn’t be able to implement Article 370.” He pointed out that from 2004 to 2014, the UPA government gave Jharkhand 84,000 crore rupees, while from 2014 to 2024, it was 3.9 lakh crore rupees. He questioned where all this money had gone.
Amit Shah announced that the process of granting land deeds to infiltrators would be stopped. He also promised that BJP would provide every young person with 2,000 rupees per month and generate five lakh jobs within five years.

He added that an SIT investigation would be conducted into paper leak cases, and the accused would be sent to jail. In Chhatarpur, he stated, "The time has come to give a harsh punishment to the corrupt." He claimed that Jharkhand has the most corrupt government in the country. According to him, 27 note-counting machines were brought to the state, but all of them were found to be broken.