Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 7 नवंबर 2024

सलमान खान के बाद शाहरुख खान को भी मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने ट्रेस किया कॉलर




बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान को धमकी मिलने के बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और कॉलर का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने कॉल ट्रेस किया
शाहरुख खान को मिली धमकी के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी। जब पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया, तो पता चला कि धमकी देने वाला शख्स रायपुर का रहने वाला है। इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर भेजी गई, जहां इस मामले की आगे की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है, और धमकी देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। 
इससे पहले सलमान खान को मिली थी धमकी
यह घटना कुछ ही दिनों बाद हुई जब बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। सलमान खान को भी एक फोन कॉल के जरिए धमकी दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की थी। सलमान खान का मामला अभी भी चल रहा है, और पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए कई कदम उठाए हैं। 
बॉलीवुड सितारों को मिल रही धमकियां
हाल के दिनों में बॉलीवुड सितारों को जान से मारने की धमकियां मिलना एक चिंता का विषय बन गया है। पहले सलमान खान और अब शाहरुख खान को मिली धमकियों ने इस चिंता को और बढ़ा दिया है। इन घटनाओं से यह साफ हो गया है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बॉलीवुड में चिंताएं बढ़ गई हैं। अब सवाल यह है कि क्या बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा को लेकर और सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि उन्हें इस तरह के खतरों से बचाया जा सके।
Bollywood Security Concerns Rise After Death Threats to Salman and Shah Rukh Khan
Bollywood superstar Shah Rukh Khan has received a death threat, sending shockwaves through the film industry, just days after Salman Khan faced a similar threat.
  According to reports, a case has been
filed at Mumbai's Bandra police station following the threat. Police have launched an investigation and traced the call to a person in Raipur.
The police have intensified their probe and sent a team to Raipur to investigate further. The accused's details are being gathered, and preparations are underway to take stringent action against the culprit.
  This incident comes after Salman Khan    received a death threat via phone call, prompting immediate police action. The investigation into Salman Khan's case is ongoing.
Recent death threats to Bollywood stars have raised concerns about their security. The threats to Salman Khan and Shah Rukh Khan have heightened these concerns.


छठ महापर्व की शुरुआत की कहानी, माता सीता की छठ पूजा से जुड़ी लोककथाएं

सबसे पहले कहां और किसने किया था छठ?
*पटना :* छठ का त्योहार ज्यादातर बिहार में मनाया जाता है. विदेशों से भी लोग किसी त्योहार पर भले ही अपने घर न आए लेकिन छठ पर जरूर आते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिहार में छठ की शुरुआत कब और किस जगह से हुई थी. छठ महापर्व की शुरुआत मुंगेर से हुई थी और माता सीता ने पहली बार मुंगेर में उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर एक छोटे पर्वत पर छठ पूजन किया था.
*सबसे पहले कहां और किसने किया था छठ?*
लोक आस्था के महापर्व छठ की मुंगेर में खास अहमियत है. इस पर्व को लेकर यहां कई लोककथाएं प्रचलित हैं. उनमें से एक कथा के अनुसार सीता माता ने यहां छठ व्रत कर इस पर्व की शुरुआत की थी. आनंद रामायण के अनुसार मुंगेर जिले के बबुआ गंगा घाट से दो किलोमीटर दूर गंगा के बीच में स्थित पर्वत पर ऋषि मुद्गल के आश्रम में मां सीता ने छठ किया था. माता सीता ने जहां पर छठ किया था. वह स्थान वर्तमान में सीता चरण मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है, तब से अंग और मिथिला समेत पूरे देश मे छठ व्रत मनाया जाने लगा.
वहीं छठ पर्व को लेकर धार्मिक और पौराणिक मान्यताएं भी हैं कि रामायण काल में मुंगेर की गंगा नदी के तट पर मां सीता ने पहली बार छठ व्रत किया था. इसके बाद से छठ व्रत मनाया जाने लगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां सीता ने सबसे पहले मुंगेर में उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर छठ व्रत किया था, जिस स्थान पर मां सीता ने छठ पूजा की थी. बबुआ गंगा घाट के पश्चिमी तट पर दियारा इलाके में स्थित मंदिर में माता का चरण पदचिह्न और सूप का निशान एक विशाल पत्थर पर अभी भी मौजूद है.
माता सीता ने 6 दिनों तक छठ पूजा की
वह पत्थर 250 मीटर लंबा 30 मीटर चौड़ा है. यहां पर एक छोटा सा मंदिर भी बना हुआ है, जिसे अभी लोग सीता चरण मंदिर के नाम से जानते हैं. वही धर्म के जानकार पंडित का कहना है कि ऐतिहासिक नगरी मुंगेर के सीता चरण में कभी मां सीता ने 6 दिनों तक रहकर छठ पूजा की थी, जब भगवान राम 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या वापस लौटे थे, तो उन पर ब्राह्मण हत्या का पाप लग गया था. क्योंकि रावण ब्राह्मण कुल से आते थे और इस पाप से मुक्ति पाने के लिए ऋषि मुनियों के आदेश पर राजा राम ने राजसूय यज्ञ कराने का फैसला किया.
सूरज की उपासना करने की सलाह
इसके बाद मुद्गल ऋषि को आमंत्रित किया गया था लेकिन मुद्गल ऋषि ने अयोध्या आने से पहले भगवान राम और सीता माता को अपने आश्रम बुलाया और भगवान राम को मुंगेर में ही ब्रह्म हत्या मुक्ति यज्ञ करवाया. क्योंकि महिलाएं यज्ञ में भाग नहीं ले सकती थीं. इसलिए माता सीता को मुद्गल ऋषि ने आश्रम में ही रहने का निर्देश दिया और उन्हें सूरज की उपासना करने की सलाह दी.
दूर-दूर से छठ के लिए आते हैं लोग
मां सीता के मुंगेर में छठ व्रत करने का जिक्र आनंद रामायण के पृष्ठ संख्या 33 से 36 में भी है, जहां मां सीता ने व्रत किया वहां माता सीता के दोनों चरणों के निशान मौजूद हैं. इसके अलावा शीला पाठ सूप, डाला और लोटा के निशान हैं. मंदिर का गर्भगृह साल में 6 महीने तक गंगा के गर्भ में समाया रहता है. यह मंदिर 1974 में बनकर तैयार हुआ था, जहां दूर-दूर से लोग छठ व्रत करने के लिए आते हैं. मान्यता है कि छठ व्रत करने से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
The Origins of Chhath Puja: Mata Sita's Chhath Worship in Munger
*Where and Who Started Chhath Puja?*

Chhath festival is mainly celebrated in Bihar, and people from abroad also return to their homes to participate in this festival. But do you know where and how Chhath Puja originated in Bihar?
*Origin of Chhath Puja*

Chhath Mahaparv began in Munger, and Mata Sita first performed Chhath Puja on the banks of the Uttravahini Ganga River. According to Anand Ramayan, Mata Sita performed Chhath at Rishi Mudgal's ashram, located two kilometers from Babua Ganga Ghat.
*Mata Sita's 6-Day Chhath Puja*

Mata Sita worshipped the Sun God for six days, following which the Chhath festival spread across Anga, Mithila, and the rest of India. The spot where Mata Sita performed Chhath Puja is now known as Sita Charan Mandir.
*Historical Significance*

The temple, situated 250 meters long and 30 meters wide, houses Mata Sita's footprints and a soup bowl on a large stone. According to religious scholars, Mata Sita performed Chhath Puja for six days when Lord Rama returned to Ayodhya after completing his 14-year exile.
*Sun Worship*

Rishi Mudgal advised Lord Rama and Mata Sita to perform Sun worship to atone for Brahmin killing. Since women couldn't participate in yajna, Mata Sita stayed at Rishi Mudgal's ashram and performed Chhath Puja.
*Devotees Visit from Far and Wide*

The Sita Charan Mandir, built in 1974, attracts devotees from far and wide to perform Chhath Puja. The temple's sanctum sanctorum remains submerged in the Ganges for six months annually. Devotees believe that Chhath Puja fulfills all wishes.


बिहार में महापर्व छठ में धर्म पर आस्था पड़ी भारी, बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी भगवान भास्कर को देंगी अर्घ्य

पटना: बिहार में आम से लेकर खास लोग लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों में जुटे हैं। सभी लोग छठ में व्यस्त हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस महापर्व पर धर्म से ऊपर आस्था भारी दिख रही है।
प्रदेश के कई इलाकों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग न केवल छठ घाटों की साफ-सफाई में लगे हैं, बल्कि इस समाज की महिलाएं भी छठ पर्व मना रही हैं। मुजफ्फरपुर के कालीबाड़ी की रहने वाली मुस्लिम समुदाय की महिला सायरा बेगम ऐसी ही एक महिला हैं जो पिछले आठ साल से छठ पर्व कर रही हैं। ऐसा नहीं है कि इस पर्व का इंतजार केवल सायरा बेगम को रहता है, बल्कि उनके परिवार के अन्य सदस्य भी इस पर्व में उनकी मदद करते हैं।

सायरा बेगम बताती हैं कि वह छठ पर्व पर सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित कर अपनी मन्नत पूरी कर रही हैं। वे कहती हैं, "मेरे पति अक्सर बीमार रहते थे। 2015 में मैंने छठी मैया से मन्नत मांगी कि अगर मेरे पति की तबीयत ठीक हो जाएगी तो मैं छठ करूंगी। इसके अगले साल ही छठी मैया की कृपा से मेरे पति की तबीयत ठीक हो गई। तब से लेकर अब तक मैं प्रति वर्ष पूरे विधि-विधान से छठ व्रत कर रही हूं।" उन्होंने कहा कि जब तक वह जिंदा रहेंगी, तब तक यह पर्व करती रहेंगी।
इसी तरह, सीतामढ़ी के बाजितपुर की रहने वाली जैमुन खातून भी पिछले कई वर्षों से पूरे विधि-विधान से छठ मना रही हैं। यही नहीं, इस गांव की कई मुस्लिम महिलाएं भी छठ पर्व करती हैं। इन महिलाओं का कहना है कि उन्हें हिंदू समुदाय के लोगों का भी सहयोग मिलता है।

बिहार की जेलों में भी मुस्लिम समाज के कैदी इस साल छठ मना रहे हैं। मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में भी इस साल बड़ी संख्या में कैदी छठ व्रत की तैयारी में जुटे हैं। बताया जाता है कि इस जेल के 47 महिला और 49 पुरुष कैदी छठ व्रत कर रहे हैं, जिनमें तीन मुस्लिम और एक सिख समुदाय के लोग शामिल हैं।
छठ करने वाली मुस्लिम महिलाएं बताती हैं कि वे छठ महापर्व पूरी शुद्धता के साथ करती हैं और दशहरा खत्म होने के बाद घर में लहसुन-प्याज का इस्तेमाल भी बंद कर देती हैं।

कुल मिलाकर, कहा जा सकता है कि लोक आस्था का महापर्व छठ न केवल स्वच्छता का संदेश दे रहा है, बल्कि सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल भी पेश कर रहा है।

Patna: From common people to the elite, everyone in Bihar is busy preparing for the great festival of faith, Chhath. All are engaged in the festivities. The remarkable aspect of this festival is that faith seems to transcend religious boundaries.

In many areas of the state, a large number of people from the Muslim community are not only involved in cleaning the Chhath ghats (riverbanks) but also celebrating the festival. Saira Begum, a woman from the Muslim community residing in Kalibari, Muzaffarpur, is one such example. She has been observing Chhath for the past eight years. And it’s not just her; her family members also support her in observing this festival.
Saira Begum explains that she offers arghya (water offering) to the Sun God during Chhath to fulfill her vows. She says, "My husband used to fall sick often. In 2015, I vowed to Chhathi Maiya that if my husband's health improved, I would observe Chhath. The following year, with Chhathi Maiya's blessings, my husband recovered. Since then, I have observed the Chhath fast every year with full devotion." She declared that she would continue to observe this festival as long as she lives.

Similarly, Jamun Khatoon from Bajitpur, Sitamarhi, has also been celebrating Chhath with full rituals for several years. Not just her, but several Muslim women from the village also observe this festival. These women state that they also receive support from the Hindu community.
Muslim inmates in Bihar's prisons are also observing Chhath this year. In Shaheed Khudiram Bose Central Jail in Muzaffarpur, a large number of inmates are preparing for Chhath. It’s reported that 47 female and 49 male inmates are observing the festival, including three from the Muslim community and one from the Sikh community.

Muslim women celebrating Chhath say that they follow all rituals strictly and stop using garlic and onion in their households after Dussehra.

Overall, it can be said that Bihar's great festival, Chhath, not only promotes cleanliness but also sets an example of communal harmony.

अमेरिका में 132 साल बाद रचा गया इतिहास, डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार चुने गए अमेरिकी राष्ट्रपति, जानें जीत के 4 बड़े कारण

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि वह ट्रंप के पिछले कार्यकाल की सफलताओं की तरह इस बार भी भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में मनाया जीत का जश्न
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दमदार जीत हासिल की है। ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को पछाड़ते हुए जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट के आंकड़े को पार कर लिया है। ट्रंप 2016 में चुनाव जीते थे और 2020 में हार के बाद अब 2024 में जीते हैं। ऐसा 132 साल बाद हुआ जब अमेरिका में कोई व्यक्ति दूसरी बार राष्ट्रपति बना है, लेकिन उसने चुनाव लगातार नहीं जीता है। इससे पहले ग्रोवर क्लीवलैंड 1884 में और फिर 1892 में राष्ट्रपति बने थे। ग्रोवर क्लीवलैंड के बाद अब ट्रंप दूसरे गैर-लगातार कार्यकाल वाले राष्ट्रपति होंगे। यहाँ हम उन पांच कारणों को बता रहे हैं, जो ट्रंप की जीत में सबसे अहम रहे हैं।
1. ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत समर्थन
वोक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप की जीत की एक अहम वजह उनका ग्रामीण क्षेत्रों में अपने समर्थन को बढ़ाने में सफल रहना है। पहले से उम्मीद थी कि ट्रंप ग्रामीण क्षेत्रों में हावी रहेंगे, लेकिन सवाल यह था कि क्या वह 2020 के मुकाबले बड़े अंतर से जीत पाएंगे या नहीं। नतीजों से साफ है कि उन्होंने ऐसा किया है। ट्रंप ने इंडियाना, केंटकी, जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना में समर्थन को बढ़ाते हुए अपनी ताकत दिखाई है।

2. कस्बाई इलाकों में कमजोर पड़े डेमोक्रेट्स
ग्रामीण इलाकों में ट्रंप ने शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में इस फासले को पाटने के लिए कमला हैरिस को शहरी केंद्रों के साथ-साथ आसपास के उपनगरों में भी बड़ी बढ़त हासिल करनी थी। 2016 से ही इन उपनगरीय इलाकों में डेमोक्रेट्स को बढ़त मिलती रही है, लेकिन अपेक्षित भारी बढ़त हैरिस को इन इलाकों में नहीं मिल पाई। कई इलाकों में तो हैरिस का अंतर जो बाइडन से भी कम रहा।
3. लैटिन मतदाताओं के बीच डेमोक्रेटिक समर्थन में गिरावट
हैरिस की हार का तीसरा कारण विशेष रूप से लैटिन मतदाताओं के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन कम होना रहा है। ट्रंप को गैर-श्वेत मतदाताओं का भी समर्थन मिला है। खासतौर से बड़ी लैटिन आबादी वाले स्थानों में कुछ नाटकीय बदलाव देखने को मिले हैं। इसका बड़ा उदाहरण मियामी-डेड काउंटी में देखने को मिला, जहां बड़ी क्यूबा-अमेरिकी आबादी रहती है। यह इलाका डेमोक्रेट्स का गढ़ था, लेकिन यहां ट्रंप ने दोहरे अंकों में जीत हासिल की है।

4. डेमोक्रेट्स के खिलाफ एंटी-इंकम्बेंसी
साल 2022 में महामारी के बाद से एक ट्रेंड देखा गया है कि सत्ताधारी पार्टियों को सत्ता बरकरार रखने में संघर्ष करना पड़ा है। जापान, ऑस्ट्रिया, ब्रिटेन, इटली और जर्मनी जैसे देशों में सत्तारूढ़ दल कमजोर हुए या सरकार से बाहर हो गए। अमेरिका में भी बाइडन के खिलाफ एंटी-इंकम्बेंसी कहीं न कहीं हैरिस की हार की वजह बनी है।
New Delhi: India’s Prime Minister Narendra Modi also congratulated Donald Trump. PM Modi posted on X (formerly Twitter), expressing his eagerness to work with Trump to strengthen the expansive global and strategic partnership between India and the United States, building on the successes of Trump’s previous term.

Donald Trump Celebrates Victory in Florida
Donald Trump has secured a resounding victory in the U.S. presidential election, defeating his rival Kamala Harris by surpassing the required 270 electoral votes. Trump previously won the election in 2016 but lost in 2020, only to win again in 2024. This marks the first time in 132 years that someone has returned to the presidency without consecutive terms. The last to do so was Grover Cleveland, who served as president in 1884 and then again in 1892. Trump now becomes the second president in history with non-consecutive terms. Here are five key reasons that were instrumental in Trump’s victory.
1. Strong Support in Rural Areas
According to a report by Vox, one major reason behind Trump’s victory was his success in expanding his support base in rural areas. It was anticipated that Trump would have a stronghold in rural regions, but there was a question of whether he could win by a larger margin compared to 2020. The results confirm that he achieved this, with Trump strengthening his base and showing his power in Indiana, Kentucky, Georgia, and North Carolina.

2. Democrats’ Weakness in Suburban Areas
Trump’s remarkable performance in rural areas created a significant gap, which Kamala Harris needed to bridge by securing a substantial lead in urban centers and nearby suburbs. Since 2016, Democrats have had an edge in suburban areas, but Harris did not achieve the anticipated lead there. In many areas, her margin was even lower than Joe Biden's in the previous election.
3. Decrease in Democratic Support among Latino Voters
The third factor contributing to Harris’s loss was the decline in Democratic support among Latino voters. Trump gained backing from non-white voters, with significant shifts in areas with large Latino populations. A striking example was seen in Miami-Dade County, a traditionally Democratic stronghold with a large Cuban-American population, where Trump won by double digits.

4. Anti-Incumbency against the Democrats
Since the pandemic in 2022, there has been a trend of ruling parties struggling to retain power. Countries like Japan, Austria, the UK, Italy, and Germany saw ruling parties weakened or ousted from power. In the U.S., anti-incumbency sentiment against Biden became a contributing factor to Harris’s defeat.

दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: ‘वक्फ बोर्ड के साथ जामा मस्जिद और इसके आसपास की जगहों का हो सर्वे’

नई दिल्ली - जामा मस्जिद को संरक्षित स्मारक घोषित करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को जामा मस्जिद और इसके आसपास के क्षेत्र का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है।
न्यायमूर्ति प्रतिभा एम. सिंह और न्यायमूर्ति अमित शर्मा की पीठ ने एएसआई को निर्देश दिया है कि जामा मस्जिद का स्केच या संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करके यह बताएं कि मस्जिद परिसर का उपयोग किन उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। अदालत ने यह भी निर्देश दिया है कि मस्जिद से होने वाले राजस्व और दान का उपयोग कैसे किया जा रहा है, इसका विवरण भी प्रस्तुत किया जाए। दिल्ली वक्फ बोर्ड को यह भी बताने के लिए कहा गया है कि क्या जामा मस्जिद की प्रबंध समिति के संविधान में कोई बदलाव किया गया है। अदालत ने बोर्ड को मस्जिद और इसके आसपास के संरक्षण या सुरक्षा के लिए सुझाव और प्रस्ताव भी प्रस्तुत करने को कहा। मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर तक स्थगित करते हुए, अदालत ने चार सप्ताह के भीतर स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
सुनवाई के दौरान वक्फ बोर्ड की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संजय घोष ने जानकारी दी कि 10 फरवरी 2015 के आदेश के अनुसार, मस्जिद की प्रबंध समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव के अलावा छह सदस्य हैं। वर्तमान समिति की स्थिति पर पीठ द्वारा पूछे जाने पर अधिवक्ता ने कहा कि वे निर्देश लेकर इस पर स्पष्ट जानकारी देंगे। दूसरी ओर, केंद्र सरकार के स्थायी अधिवक्ता मनीष मोहन और अनिल सोनी ने अदालत को सूचित किया कि एएसआई महानिदेशक के साथ हुई बैठक में एएसआई ने कहा कि जामा मस्जिद को संरक्षित स्मारक घोषित करने के संबंध में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

अदालत सुहैल अहमद खान और अजय गौतम द्वारा दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। इन याचिकाओं में जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी द्वारा शाही इमाम उपाधि के इस्तेमाल और उनके बेटे को नायब (उप) इमाम के रूप में नियुक्त करने पर आपत्ति जताई गई है। याचिकाओं में अधिकारियों को जामा मस्जिद को संरक्षित स्मारक घोषित करने और उसके आसपास सभी अतिक्रमण हटाने के निर्देश देने की मांग की गई है। याचिकाओं में यह भी सवाल उठाया गया है कि जामा मस्जिद एएसआई के अधीन क्यों नहीं थी।
अधिकारियों ने हलफनामे में कहा कि एएसआई को मस्जिद की मूल फाइल नहीं मिल रही है। इसके बावजूद एएसआई ने जामा मस्जिद के पुनर्स्थापना और संरक्षण के लिए कार्य किया है। 2007-08 से 2021 तक एएसआई ने मस्जिद के मरम्मत, नवीनीकरण, संरक्षण और अन्य कार्यों में 61 लाख 82 हजार 816 रुपये खर्च किए हैं।

एएसआई ने अदालत में कहा कि जामा मस्जिद को संरक्षित स्मारक घोषित करने से महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेंगे। संरक्षित स्मारक घोषित करने पर 100 मीटर के दायरे में निर्माण प्रतिबंधित हो जाएगा। इसके अलावा, 200 मीटर के विनियमित क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों के लिए सक्षम प्राधिकरण और राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण से पूर्व अनुमति की आवश्यकता होगी। एएसआई ने कहा कि जामा मस्जिद का संरक्षण वक्फ अधिनियम, 1995 के तहत दिल्ली वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आता है।
New Delhi – While hearing a petition demanding that Jama Masjid be declared a protected monument, the Delhi High Court has instructed the Archaeological Survey of India (ASI) to conduct a survey of Jama Masjid and its surrounding areas.

The bench of Justice Pratibha M. Singh and Justice Amit Sharma has directed ASI to present a sketch or relevant records of Jama Masjid to clarify the purposes for which the mosque premises are being used. The court has also asked for details on how the revenue and donations collected are being utilized. The Delhi Waqf Board has been instructed to report whether there have been any changes in the constitution of the mosque's managing committee. Additionally, the court asked the board to present suggestions and proposals for the preservation or security of Jama Masjid and its surroundings. The next hearing is scheduled for December 11, with a directive to submit a status report within four weeks.
During the hearing, Senior Advocate Sanjay Ghosh, representing the Waqf Board, informed the court that as per an order dated February 10, 2015, the mosque's managing committee consists of a chairman, vice-chairman, general secretary, and six other members. When asked about the current status of the committee, the advocate stated he would provide clarification on this matter after receiving instructions. Meanwhile, government counsel Manish Mohan and Anil Soni informed the court that during a meeting with the Director General of ASI, it was stated that no steps had been taken to declare Jama Masjid a protected monument.
The court is hearing public interest litigations filed by Suhail Ahmed Khan and Ajay Gautam, objecting to the title of "Shahi Imam" used by Jama Masjid's Imam, Maulana Syed Ahmed Bukhari, and the appointment of his son as Naib (Deputy) Imam. The petitions have requested that authorities declare Jama Masjid a protected monument and remove all encroachments in its vicinity. The petitions also question why Jama Masjid has not been placed under the ASI's jurisdiction.

Authorities stated in an affidavit that the ASI has not been able to locate the original file for Jama Masjid. Nevertheless, the ASI has undertaken restoration and conservation work at the mosque, spending a total of INR 6,182,816 on repairs, renovations, conservation, and other activities from 2007–08 to 2021.
The ASI informed the court that declaring Jama Masjid a protected monument would have significant implications. Upon being declared a protected monument, a 100-meter radius around it would become a no-construction zone. Additionally, in the 200-meter regulated area beyond that, construction activities would require prior permission from the competent authority and the National Monuments Authority. The ASI noted that the protection of Jama Masjid falls under the Delhi Waqf Board, as per the Waqf Act of 1995.

चंपई की जीत के लिए मांगी मन्नत, मां तारा के दरबार में माथा टेकने निकले सरायकेला के बाइक राइडर: प्रशांत मोहंती

चार दिन की राइड पर मां तारा पीठ (बंगाल) के लिए रवाना हुआ बाइक राइडर युवाओं का दल। जहां जाएंगे, वहां एकता और भाईचारे का संदेश भी देंगे। विधानसभा चुनाव परिणाम और राज्य में नई सरकार बनने के लिए आम लोगों के बीच राजनीतिक चर्चाएं जोरों पर हैं, लेकिन अपने पसंदीदा नेता को जिताने के लिए लोगों द्वारा मांगी गई अनूठी मन्नतें अब चर्चाओं में हैं। सरायकेला-आदित्यपुर के युवा प्रशांत मोहंती अपने साथियों के साथ बाइक राइड कर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सत्ता वापसी की मन्नत मां तारा से मांगने निकले हैं।
राज्य में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने के लिए देश भर में लोग जगह-जगह धर्म स्थलों पर मन्नतें मांग रहे हैं। बता दें कि 27 अक्टूबर को कोल्हान के प्रसिद्ध हाथी खेदा मंदिर में भी प्रशांत मोहंती ने चंपई सोरेन की जीत के लिए नंगे पांव रहने का प्रण लिया था। उन्होंने यह मन्नत मांगी है कि जब तक पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन की जीत नहीं हो जाती, तब तक वे चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे। अब वे बाइक राइड कर मां तारा पीठ के दरबार में माथा टेकने रवाना हो गए हैं।
प्रशांत मोहंती 4 दिन की राइड पर बंगाल के लिए निकले हैं। गुरुवार को वे मां तारा के दरबार में आशीर्वाद लेंगे। इस दौरान वे 610 किमी का सफर तय करेंगे। राइड पर जाने से पहले प्रशांत ने बताया कि उन्होंने दोस्तों के साथ चुनाव में चंपई की जीत की मन्नत मांगी है। यह एक विशेष यात्रा है, जिसमें वे वहां के खान-पान और रहन-सहन सहित पूरे परिवेश को डॉक्यूमेंट करेंगे। इसके साथ ही देश की एकता और भाईचारे का संदेश प्लेकार्ड के माध्यम से देंगे। उनका उद्देश्य केवल घूमने का नहीं है, बल्कि देश के सभी राज्यों और वहां की संस्कृति को समझना भी है।
A vow for Champai’s victory, a journey to pay respects at Maa Tara’s shrine led by Seraikela’s biker: Prashant Mohanty

A group of young bikers has set off on a four-day ride to the Maa Tara Peeth (in Bengal), spreading messages of unity and harmony along the way. With assembly election results approaching and talks of a new government intensifying, people are showing their support for their preferred leaders in unique ways. Prashant Mohanty from Seraikela-Adityapur, along with his fellow bikers, has undertaken this ride as a prayer for the return to power of former Chief Minister Champai Soren.
People are visiting religious sites across the country, praying for a BJP government to return in the state. Notably, on October 27th, Prashant Mohanty had also made a vow at the famous Haathi Kheda temple in Kolhan for Champai Soren's victory, promising to go barefoot until Soren, a former Chief Minister and MLA from Seraikela, wins. Now, the group has set off on a bike ride to seek blessings at Maa Tara Peeth.
Prashant Mohanty has embarked on a 4-day ride to Bengal, where he will receive blessings at Maa Tara’s shrine on Thursday, covering a journey of 610 km. Before setting off, Prashant shared that he and his friends have vowed for Champai’s victory. This ride is a special tour where they will document the local cuisine, lifestyle, and culture, while also promoting messages of unity and brotherhood through placards. Their goal is not just travel but also to understand the diverse cultures across states in the country.


दिल्ली में एडमिट पद्मश्री मुकुंद नायक की कैसी है तबीयत? ये है लेटेस्ट अपडेट

पद्मश्री मुकुंद नायक दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाजरत हैं. पुत्र नंदलाल नायक ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
रांची-पद्मश्री मुकुंद नायक की सफल सर्जरी के बाद उनकी हालत में सुधार है. उनके पुत्र नंदलाल नायक ने जानकारी दी है कि पहले उनके हाथ-पैरों में जरा भी हरकत नहीं थी. अब हल्की मूवमेंट हो रही है. वे अभी भी चिकित्सकों की निगरानी में हैं. मुकुंद नायक के स्वास्थ्य में सुधार के लिए दुआ और प्रार्थनाओं का दौर जारी है.
पीएम मोदी के निर्देश पर संस्कृति मंत्री ने की थी मुलाकात

संगीत नाट्य अकादमी के राजीव दास सहित कई लोग पद्मश्री मुकुंद नायक का हाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे. अभी दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पद्मश्री मुकुंद नायक की हालत पर चिंता व्यक्त की थी. उनके निर्देश पर संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अस्पताल जाकर उनके पुत्र से मुकुंद नायक के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है. पिछले दिनों तबीयत खराब होने के बाद रांची से उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया गया.
नागपुरी के प्रख्यात कलाकार हैं मुकुंद नायक

पद्मश्री मुकुंद नायक नागपुरी के प्रख्यात कलाकार हैं. वे नागपुरी नृत्य व गीतों के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्हें 2017 में पद्मश्री तथा 2019 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने नागपुरी नृत्य झूमर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायी है.
Mukund Nayak's Condition Stable, Under Doctor's Supervision
Renowned Nagpuri artist Padma Shri Mukund Nayak is undergoing treatment at Max Hospital in Delhi. His son Nandlal Nayak stated that his health is improving, and he's under doctors' supervision. Previously, Mukund had no movement in his hands and legs, but now there's slight movement.
Prime Minister Narendra Modi expressed concern over Mukund's health and instructed Culture Minister Gajendra Singh Shekhawat to visit him. Shekhawat assured all possible assistance on behalf of the PM.
Mukund Nayak is famous for Nagpuri dance and songs and was awarded Padma Shri in 2017 and Sangeet Natak Akademi Award in 2019. He has taken Nagpuri Jhumar dance to international levels.