Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 6 नवंबर 2024

मतदाता पहचान पत्र न होने पर 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों से कर सकेंगे मतदान


मतदाता पहचान पत्र न होने पर मतदान के लिए अन्य 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों का उपयोग करें... जिला निर्वाचन पदाधिकारी
पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान तिथि 13 नवंबर को निर्धारित की गई है। मतदान दिवस के बारे में मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पंजीकृत मतदाताओं, जिन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) जारी किया गया है, से अपेक्षा की जाती है कि वे 13.11.2024 को अपने निर्धारित मतदान स्थल पर अपने पहचान पत्र के साथ पहुंचेंगे ताकि मतदान से पूर्व उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके। उन मतदाताओं के लिए, जो अपना EPIC प्रस्तुत करने में असमर्थ हैं, अपनी पहचान स्थापित करने हेतु निम्नलिखित 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से किसी एक का उपयोग किया जा सकता है:
1. आधार कार्ड

2. मनरेगा जॉब कार्ड

3. बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक

4. श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

5. ड्राइविंग लाइसेंस

6. पैन कार्ड

7. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के अंतर्गत रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (RGI) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड

8. भारतीय पासपोर्ट

9. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

10. केंद्र/राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम, या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र

11. सांसदों/विधायकों/विधान परिषद के सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र

12. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID) कार्ड
If Voter ID is unavailable, present any of the other 12 alternative ID documents to vote... District Election Officer

Polling day for all six assembly constituencies in East Singhbhum district has been scheduled for 13 November. To promote voter awareness regarding polling day, District Election Officer Mr. Ananya Mittal has directed a large-scale awareness campaign. 

The District Election Officer stated that for the 2024 Assembly Elections, it is expected that all registered voters, who have been issued an Elector's Photo Identity Card (EPIC), will bring it with them to their designated polling station on 13.11.2024 to establish their identity before casting their vote. For voters who are unable to present their EPIC, any one of the following 12 alternative photo ID documents can be used to verify their identity:
1. Aadhaar Card

2. MGNREGA Job Card

3. Bank/Post Office issued photo passbook

4. Health Insurance Smart Card issued under the Ministry of Labour scheme

5. Driving License

6. PAN Card

7. Smart Card issued by the Registrar General of India (RGI) under NPR

8. Indian Passport

9. Pension Document with photo

10. Service Identity Card with photo issued by Central/State Government, Public Sector Undertakings, or Public Limited Companies to their employees

11. Official identity cards issued to Members of Parliament/Legislative Assembly/Legislative Council

12. Unique Disability ID (UDID) Card, Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India

चुनाव में धनबल एवं बाहुबल के प्रयोग पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर

शिकायतों की सुनवाई एवं त्वरित कार्रवाई के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर पर करें शिकायत
विधानसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171-ख के अनुसार, कोई व्यक्ति यदि किसी मतदाता को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु के रूप में कोई परितोष देता है या लेता है, तो वह एक वर्ष तक के कारावास, जुर्माना या दोनों से दण्डनीय है। इसके अतिरिक्त, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171-ग के अनुसार, जो व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या अन्य व्यक्ति को चोट पहुँचाने की धमकी देता है, वह भी एक वर्ष तक के कारावास, जुर्माना या दोनों से दण्डनीय है। रिश्वत देने और लेने वालों के विरुद्ध मामले दर्ज करने और मतदाताओं को डराने-धमकाने में लिप्त लोगों पर कार्रवाई के लिए उड़न दस्ते गठित किए गए हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा रिश्वत की पेशकश की जाती है या रिश्वत के लेन-देन और मतदाताओं को डराने/धमकाने के बारे में कोई जानकारी प्राप्त होती है, तो वे जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबरों पर शिकायत दर्ज कराएं:

1. 0657-2440111


2. 0657-2221717


3. 0657-2221718

जांच के उपरांत आरोपियों के विरुद्ध दोष सिद्ध होने पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


Report Complaints to the District Control Room for Prompt Action

Under Assembly Elections 2024, according to Section 171-B of the Indian Penal Code, any person who offers or accepts any cash or goods to induce someone to exercise their electoral rights in a certain way is punishable with imprisonment of up to one year, or a fine, or both. Additionally, under Section 171-C of the Indian Penal Code, any person who threatens to cause harm to a candidate or any other person to influence an election is punishable with imprisonment of up to one year, a fine, or both. Special flying squads have been formed to register cases against both bribe-givers and receivers, as well as those involved in intimidating voters.
The District Election Officer has appealed to all citizens to report any instances of bribe offers, bribe transactions, or intimidation of voters. For complaints, citizens are urged to contact the District Control Room at the following phone numbers:

1. 0657-2440111


2. 0657-2221717


3. 0657-2221718

Upon investigation, legally appropriate action will be taken if allegations are substantiated.

संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा, पास किया जा सकता है वन नेशन वन इलेक्शन बिल


नई दिल्ली:18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो रहा है. यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक समेत कई बिल पेश होने की उम्मीद है. 
मोदी कैबिनेट ने इन दोनों के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है. राज्य में हाल ही में 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव हुए हैं. इन दोनों बिल पर विपक्ष ने तीखा रुख अख्तियार किया था. लिहाजा संसद के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद है. वहीं, संविधान की 75वीं सालगिरह यानी 26 नवंबर को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसद का संयुक्त सत्र आयोजित किया जा सकता है
Winter Session of Parliament to Begin from November 25 to December 20
New Delhi: The winter session of the 18th Lok Sabha will begin on November 25 and conclude on December 20. Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju announced this on Tuesday. Several bills, including the One Nation-One Election and Waqf Bill, are expected to be introduced during the session, after receiving approval from the Modi Cabinet.
Additionally, a proposal to grant Jammu and Kashmir full statehood may also be passed. The opposition has taken a strong stance against these bills, indicating a potentially tumultuous session.
A joint parliamentary session is also scheduled for November 26, marking the 75th anniversary of the Constitution, at the Central Hall of Parliament House.

ब्रेकिंग : दिल्ली में शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से चल रहा था इलाज,छठ से शुरू हुई लोकप्रियता छठ में हुई खत्म


*नई दिल्ली :* पद्म अवार्ड से सम्मानित बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के लिए प्रार्थना का दौर जारी है। दिल्ली एम्स में शारदा सिन्हा की हालत अभी नाजुक बनी हुई हैं।
सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करने की नौबत आ गयी। एकतरफ जहां छठ महापर्व मनाने में देश-विदेश में श्रद्धालु जुटे हैं तो दूसरी ओर अपनी छठ गीतों के माध्यम से लाखों लोगों के हृदय में उतरने वालीं शारदा सिन्हा की सेहत को लेकर भी उनके शुभचिंतक चिंतित हैं। शारदा सिन्हा के सेहत की जानकारी देते हुए उनके पुत्र अंशुमन ने बताया कि अस्पताल से ही एक गीत उन्होंने ऑडियो और वीडियो के रूप में जारी किया था। उसे शारदा सिन्हा के ही आदेश पर जारी किया गया था।
Breaking News: Sharda Sinha Passes Away in Delhi
New Delhi: Prayer services are ongoing for Padma Award-winning Bihar folk singer Sharda Sinha, whose condition remains critical at Delhi AIIMS. On Monday, she was shifted to a ventilator. Amidst the Chhath Mahaparv celebrations globally, fans are concerned about Sinha's health, renowned for her Chhath songs that touched millions of hearts.
Her son Anshuman shared that Sharda Sinha had released an audio and video song from the hospital, following her instructions.


बीजेपी की सरकार बनते ही पारा शिक्षकों, सिपाही व अनुबंध कर्मियों की सेवा होगी नियमित : शिवराज

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में चुनावी सभा की और कई घोषणाएं की. उन्होंने बीजेपी की सरकार बनने पर कर्मियों को नियमित करने का विश्वास दिलाया.
देवघर
सारठ. भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में कर्माटांड़ के तेतुलबंधा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे राज्य में बीजेपी की लहर है. कहा कि बहनों से वादा कर रहा हूं कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनते ही हर माह की 11 तारीख को आपके के खाते में 2100 रुपये आने शुरू हो जायेंगे
, साथ ही राज्य के पारा शिक्षकों, सिपाही व अनुबंध पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की नियमित किया जायेगा. उन्होंने कहा हेमंत सरकार सरकार बुजुर्गों को तीन-तीन माह से पेंशन नहीं दे रही है. वहीं बीजपी राज्य के बुजुर्गों को ढाई हजार रुपये प्रत्येक माह पेंशन देगी. उन्होंने सारठ विधायक रणधीर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि सारठ का विकास जिस तेजी के साथ हुआ है. वह आने वाले समय में ओर तेज होगा. 20 तारीख को कमल पर बटन दबा कर रणधीर सिंह को भारी मतों से जितायें. वहीं सभा मे भाजपा प्रत्याशी विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि उनके 10 वर्षों की मेहनत का परिणाम है कि आज आवागमन के साधन के रूप में पुलों ओर सड़कों का जाल बिछ गया है. बिजली की समस्या दूर हुई है. हर गांव में योजनाओं का लाभ मिला है. सभा को पंकज भदौरिया समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.
*Services of Para teachers, constables and contract workers will be regularized as soon as BJP government is formed: Shivraj*
Union Minister Shivraj Singh held an election meeting in favour of BJP candidate Randhir Singh and made several announcements. He assured to regularize the workers if BJP forms the government.
Deoghar
Sarath. Addressing an election meeting organised in Tetulbandha ground of Karmatand in favour of BJP candidate Randhir Singh, Union Agriculture Minister cum Jharkhand in-charge Shivraj Singh Chauhan said that there is a wave of BJP in the entire state. He said that I am promising the sisters that as soon as BJP government is formed in Jharkhand, Rs 2100 will start coming in your account on the 11th of every month,
 along with this, the services of Para teachers, constables and contract workers of the state will be regularized. He said that Hemant government is not giving pension to the elderly for three months. At the same time, BJP will give pension of Rs 2500 every month to the elderly of the state. Praising Sarath MLA Randhir Singh, he said that Sarath has developed at a rapid pace. It will be more intense in the coming times.
 On the 20th, press the lotus button and make Randhir Singh win with a huge margin. At the same meeting, BJP candidate MLA Randhir Singh said that the result of his 10 years of hard work is that today a network of bridges and roads has been laid as a means of transportation. The problem of electricity has been solved. Every village has benefited from the schemes. Many leaders including Pankaj Bhadoria addressed the meeting.

झारखंड की छात्रा का संस्कृत में गाया छठ गीत हो रहा खूब वायरल, देखें वीडियो*

झारखंड की रहने वाली BHU की एक छात्रा का संस्कृत में गाया छठ गीत खूब पॉपुलर हो रहा है. वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने देख लिया है. सोशल मीडिया में उनके गीत की काफी सराहना हो रही है.

 भोजपुरी, मगही, हिन्दी समेत अन्य भाषाओं में आपने कई छठ गीत सुने होंगे. लेकिन, क्या आपने कोई छठ गीत संस्कृत में सुना है. जी हां, देवघर की रहने वाली बीएचयू की एक छात्रा ने देवभाषा कहे जाने वाले संस्कृत में छठ गीत गाया है. उनके संस्कृत में गाये छठ गीत को लोगों ने खूब पसंद किया है. सोशल मीडिया पर उनका यह गीत काफी वायरल हो रहा है. श्रोताओं को यह मंत्रमुग्ध कर रही हैं.

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
झारखंड की रहने वाली आयुषी अन्या का संस्कृत में गाया छठ गीत काफी पॉपुलर हो रहा है. वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने देख लिया है. सोशल मीडिया में उनके गीत की काफी सराहना हो रही है. कई लोगों ने पारंपरिक भक्ति और शास्त्रीय भाषा के उनके अनूठे प्रयोग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

*Chhath song sung in Sanskrit by Jharkhand is becoming very viral, watch the video*

 Chhath song sung in Sanskrit by BHU resident of Jharkhand is becoming very popular. The video has been viewed by thousands of people in just a few hours. Her song is being appreciated a lot on social media.

You must have heard many Chhath songs in Bhojpuri, Magahi, Hindi and other languages. But, have you heard any Chhath song in Sanskrit. Yes, Ek Patthar of Fireworks, a resident of Deoghar, has sung Chhath song in Sanskrit, which is called Devbhasha. People have liked her Chhath song sung in Sanskrit very much. Her song is becoming very viral on social media. She is mesmerizing the stars.

The video of Chhath song sung in Sanskrit by Aayushi Anya, a resident of Jharkhand, is becoming very popular. The video has been viewed by thousands of people in just a few hours. Her song is being appreciated a lot on social media. Many people are strongly expressing their unique use of traditional devotion and classical language.
 The great festival of Chhath is starting from today. Let us tell you, the great festival of folk faith Chhath has started. The four divine Mahaparva started with Nahai-Khaai. Kharna Puja is on Sunday. On Thursday, Arghya will be offered to the setting sun. After this, this great festival will conclude with offering Arghya to the rising sun on Friday.