Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Saturday, November 2, 2024

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर, SPG की टीम ने किया सभा स्थल का निरीक्षण



 झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 4 नवंबर को झारखंड पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गढ़वा की धरती से चुनाव का शंखनाद करेंगे। 
जिसको लेकर भाजपा से लेकर जिला प्रशासन तक अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। आपको बता दे कि गढ़वा जिले के चेतना मैदान में आगामी चार नवंबर को पीएम मोदी की सभा होनेवाली है। जानकारी के मुताबिक़ पीएम यहां लगभग साढ़े 11 बजे मैदान में पहुँचेंगे,जिसके बाद वें लगभग यहां एक घंटे तक रुकेंगे। वही इसको लेकर सभा स्थल पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। सभा स्थल पर बड़े-बड़े हैंगर लगाई जा रही हैं,ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभा में आनेवाले लोग उसमें आ सके। जबकि सभा स्थल से कुछ ही दूरी पर एक अस्थायी हेलीपेड का निर्माण कराया जा रहा है।
सिर्फ इतना ही नहीं एसपीजी की टीम भी गढ़वा पहुंचकर सभा स्थल के हर ओर नजर रखे हुए हैं। जबकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर डीसी,एसपी और एसपीजी के अधिकारियों की एक लंबी बैठक काफी देर रात तक चली। जिसमे एसपीजी की टीम ने जिला प्रशासन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। वही इसपर गढ़वा के डीसी ने कहा है कि हमलोग पीएम के कार्यक्रम को लेकर चुनाव आयोग के शर्त के अनुसार तैयारी कर रहे हैं। वे आगामी चार नवंबर को गढ़वा पहुंचेंगे। जबकि आज एसपीजी की टीम भी पहुंच गई है।
PM Narendra Modi's Visit: SPG Team Inspects Sonari Ahead of Arrival
Prime Minister Narendra Modi will visit Jharkhand on November 4 for the state assembly elections. He will address a rally at Chetna Maidan in Garhwa district, kicking off the election campaign.
Preparations are in full swing, with the BJP and district administration making arrangements. The venue will have large tents to accommodate a large number of attendees. Security measures are also in place, with the SPG team inspecting the venue.
A temporary helipad is being constructed near the venue, and the SPG team is keeping a close watch. A meeting between DC, SP, and SPG officials was held to ensure the program's success.
Garhwa DC stated that preparations are being made according to Election Commission guidelines. PM Modi will arrive in Garhwa on November 4.

सुदेश महतो एनडीए गठबंधन के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक



पाकुड़(झारखंड): आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पाकुड़ पहुंचे एनडीए गठबंधन के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे है पाकुड़ विधानसभा सभा से एनडीए गठबंधन के तहत आजसू चुनावी मैदान में अजहर इस्लाम को प्रत्याशी बनाया है
उसी करी में एनडीए फोल्डर के भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया जाएगा ताकि एनडीए गठबंधन की जीत पाकुड़ विधानसभा से सुनिश्चित हो आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा 2019 से 2024 तक का कुशासन के खिलाफ जनता वोट करेगे और 2024 में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी.
Sudesh Mahto Holds Meeting with BJP Workers Under NDA Alliance
"Pakur (Jharkhand): AJSU Supremo Sudesh Mahto arrives in Pakur, holds meeting with BJP workers under NDA alliance. AJSU fields Ajhar Islam as candidate from Pakur Assembly constituency. Mahto directs BJP workers to ensure NDA's victory in Pakur. He says people will vote against misgovernance from 2019-2024 and NDA will form government in 2024."

झारखंड का बकाया लौटा दे केंद्र सरकार : हेमंत सोरेन





रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर से राज्य के बकाये की मांग की है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा है कि “गृह मंत्री, प्रधानमंत्री झारखंड आ रहे हैं। मैं पुनः उनसे करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि हम झारखंडियों का बकाया 01 लाख 36 हज़ार करोड़ रुपये हमें लौटा दें। 
हेमंत सोरेन ने लिखा कि झारखंड एवं झारखंडियों के विकास के लिए यह राशि अत्यंत आवश्यक है। मैं भाजपा के साथियों और खासकर के सांसदों से भी अपील करूंगा कि वे हम झारखंडियों के इस बकाये को दिलाने में हमारी मदद करें।”
Jharkhand CM Hemant Soren Demands Rs 1.36 Lakh Crore Dues from Central Government
Ranchi: Chief Minister Hemant Soren has once again demanded the pending dues of the state. In a social media post, he wrote:
"Home Minister and Prime Minister are visiting Jharkhand. I humbly request them to return our pending amount of Rs 1.36 lakh crore. This amount is crucial for Jharkhand's development and its people. I also appeal to BJP leaders, especially MPs, to help us get our dues."
He emphasized the need for this amount for Jharkhand's progress.

BJP को एक और झटका, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी



रांची: झारखंड प्रदेश BJP के कभी उपाध्यक्ष रहे गिरिडीह के नेता प्रणब कुमार वर्मा ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने JMM का दामन थाम लिया है। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व को इस्तीफा से जुड़ा पत्र भेज दिया है और साफ कर दिया है कि वह BJP के सभी पदों सहित उसकी प्राथमिकता सदस्यता को भी छोड़ रहे हैं।
BJP Suffers Another Blow as Former Vice President Quits Party
Ranchi: Pranab Kumar Verma, former Vice President of Jharkhand BJP and Giridih leader, has resigned from all party posts and joined JMM. He has sent a resignation letter to the state leadership, clarifying that he's leaving all BJP posts, including primary membership.

झारखंड में ठंड का कहर: पारा 10 डिग्री तक गिरेगा



रांची: झारखंड में ठंड दस्तक दे चुकी है। सुबह के समय कोहरा भी छाने लगा है। सुबह-शाम ठंड और दिन में धूप सेहत पर असर डाल सकती है। 
शुरुआती ठंड के इस दौर में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले 3-4 रोज में तापमान में 3-4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। वहीं छठ पूजा के दौरान भी अच्छी-खासी ठंड हो सकती है। छठ के बाद एकदम से पारा लुढ़कने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के आखिरी तक रात में पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। इसके बाद ठिठुरन बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल अभी रात में टेम्परेचर 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है। आने वाले सप्ताह में सुबह-शाम कोहरा छाये रहने की संभावना है। वहीं बीच में बादल भी छा सकते हैं। लेकिन बारिश नहीं होगी।
Jharkhand Braces for Cold Wave: Temperature to Drop to 10°C
Winter has arrived in Jharkhand, with morning fog setting in. The fluctuating temperature, with cold mornings and evenings and warm days, may impact health. According to the Meteorological Department, the temperature is expected to drop by 3-4°C in the next 3-4 days.
During Chhath Puja, the temperature is likely to remain cool. Post-Chhath, a significant drop in temperature is predicted.By the end of November, the nighttime temperature may dip to 10°C, leading to increased chill. Currently, the nighttime temperature hovers around 17°C. In the coming week, morning and evening fog is expected, with occasional cloudy skies. However, no rainfall is predicted."

अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में दर्दनाक हादसा, गर्म खिचड़ी से झुलसीं 10 महिलाएं




मथुरा: वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम में भोजन वितरण के दौरान हादसा हो गया। कर्मचारी का पैर फिसल जाने से गर्म खिचड़ी से भरा भगौना श्रद्धालुओं पर पलट गया जिससे पश्चिम बंगाल की 10 महिलाएं झुलस गईं।
 अधिकारियों ने बताया कि इन सभी महिलाओं को आश्रम की एंबुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय ले जाया गया। गंभीर रूप से झुलसीं दो श्रद्धालुओं को तुरंत आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।संयुक्त जिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वंदना अग्रवाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कुछ श्रद्धालुओं का एक समूह वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर आया हुआ है। 
शुक्रवार सुबह सभी श्रद्धालु परिक्रमा मार्ग संत कॉलोनी स्थित गौरी गोपाल आश्रम पहुंचे जहां आश्रम के बाहर प्रतिदिन की तरह भोजन वितरण किया जा रहा था। श्रद्धालु प्रसाद लेने के लिए कतार में खड़े थे, लेकिन तभी खिचड़ी से भरा भगौना लेकर आ रहे एक कर्मचारी का पैर फिसल गया जिससे गर्म खिचड़ी श्रद्धालुओं के ऊपर गिर गई।क्‍या बोले अनिरुद्धाचार्य इस दौरान 10 महिला श्रद्धालु झुलस गईं और अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई।
Vrindavan: 10 Women Suffer Burns as Hot Khichdi Spills at Aniruddhacharya's Ashram
"Mathura: Accident Occurs During Food Distribution at Gauri Gopal Ashram in VrindavanA tragic incident occurred at Gauri Gopal Ashram in Vrindavan, Mathura, during food distribution. A worker carrying a large vessel filled with hot khichdi slipped, causing the contents to spill onto devotees. Ten women from West Bengal suffered burns in the incident.
According to officials, the injured women were rushed to the United District Hospital in the ashram's ambulance. Two severely burned devotees were referred to SN Medical College in Agra.
Chief Medical Superintendent of United District Hospital, Vandana Agarwal, stated that a group of devotees from West Bengal were on a religious tour in Vrindavan. On Friday morning, they arrived at Gauri Gopal Ashram for the daily food distribution. As devotees waited in line for prasad, a worker carrying hot khichdi slipped, causing the accident.
Aniruddhacharya, a representative of the ashram, expressed concern and regret over the incident."


एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो ने दिया 100% गारंटी वाला झटका, ईचागढ़ सीट पर बढ़ी उम्मीदें



ईचागढ़ सीट से एनडीए गठबंधन के आजसू उम्मीदवार हरेलाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को बड़ा झटका दिया है। 
आज हरेलाल महतो ने कुकडू प्रखंड के बाकारकुड़ी में परिवर्तन यात्रा के तहत जनसंपर्क किया, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ मेरा जन्मभूमि है, मेरा कर्मभूमि है। ईचागढ़ के जनता का दर्द एक स्थानीय भूमिपुत्र से अधिक कौन समझ सकता है? उन्होंने कहा कि यहां के मिट्टी में पला - बढ़ा हूँ, खेतों में काम किया है। जनता के हर समस्या से परिचित हूँ और हर समस्या का समाधान करने का दृढ़ संकल्प लिया हूँ। 
इस अवसर पर जनता ने अपनी विभिन्न समस्याओं से हरेलाल महतो को अवगत कराया, जिसपर हरेलाल महतो लोगों को आश्वासन दिया है कि हमलोग एनडीए की डबल इंजन सरकार बनते ही गांवों की समस्याओं को दूर करेंगे। यहां एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो ने कह दिया कि जनता इस चुनाव में उन्हें विजयी बनाएं, वे कुकडू प्रखंड को ईचागढ़ प्रखंड से जोड़ने वाली बाकारकुड़ी - खोकरो सड़क की नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण करवाएंगे वह भी 100℅ गारंटी का वादा है। हरेलाल महतो के इस वादे से कुकडू प्रखंड के ग्रामीणों में उम्मीद की आशा जाग उठी है वहीं दूसरी ओर हरेलाल महतो के प्रतिद्वंद्वी परेशान हो गए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार हरेलाल महतो के इस 100% गारंटी वाले वादे का क्या काट निकाल पाएंगे?
NDA Candidate Hare Lal Mohato Delivers 100% Guarantee Blow, Boosts Hopes for Ichagarh Seat
NDA's AJSU candidate Hare Lal Mohato has stunned rival candidates in Ichagarh. During his Parivartan Yatra in Bakarkuri, Kukdu block, he told the large gathering, "Ichagarh is my birthplace and workplace. No one understands the people's pain better than a local son."
Mohato promised to:

- Solve village problems through NDA's double-engine government
- Renovate and strengthen Bakarkuri-Khokro road, connecting Kukdu to Ichagarh blocks with a 100% guarantee

His 100% guarantee promise has sparked hope among villagers, worrying rival candidates.

भूकंप का झटका: कोल्हान में कुछ सेकेंड तक महसूस हुए झटके, 4.3 तीव्रता

जमशेदपुर सहित कोल्हान के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को सुबह 9:20 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 आंकी गई है। 
अचानक जमीन में कंपन से थोड़ी देर के लिए लोग समझ नहीं पाए कि माजरा क्या है। घर में चौकी, पलंग, टीवी, पंखे व अन्य सामान हिलते नजर आए तो भूकंप का संदेह हुआ। कुछ इलाके में लोग मकान और फ्लैट बाहर भी निकल आए लेकिन कुछ सेकेंड में धरती हिलना बंद हो गया तो लोगों ने राहत की सांस ली।जियोलॉजिस्ट के अनुसार भूकंप का झटका झारखंड के लिए खतरे का संकेत हैं। विशेषकर रांची और सिंहभूम क्षेत्र के लिए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर लगभग 4.3 थी। 
इसका मतलब हुआ कि झारखंड स्टेबल जोन में नहीं है। अब यह क्षेत्र भी अनस्टेबल हो रहा है। पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, पर वह माइल्ड होता था। इस बार काफी संवेदात्मक है, जो छोटानागपुर और आसपास क्षेत्र के भूगर्भ में होनेवाले हलचल की निशानी है। वैज्ञानिकों को माने तो करोड़ोंं सालों में झारखंड भूकंप से सुरक्षित जोन बन गया था, लेकिन काफी तेजी से जमीन की खुदाई कर और बढ़ते औद्योगिकी करण से यह फिर से भूकंप प्रभावित क्षेत्र में बदल सकता है। अगर आप जमीन को अंदर से खोखला करेंगे व धरती पर उसके अनुपात से अधिक वजन डालेंगे तो भूकंप जैसा दुष्परिणाम झेलना पड़ेगा।सबसे पहला सुनामी यहीं आया था
इस क्षेत्र में पहला भूकंप आने की जांच के लिए वर्ष 2006 में भारत, जापान और पोलैंड के वैज्ञानिकों ने शोध किया था। वैज्ञानिकों की टीम का नेतृत्व भारत के भू वैज्ञानिक रजत मजूमदार कर रहे थे। वैज्ञानिकों ने चाईबासा फॉर्मेशन अभियान के दौरान वहां के चट्टानों की जांच की थी। जांच स्थल पर दो से चार किलोमीटर मोटी सेडिमेंटरी (अवसादी) चट्टानों पर मरोड़ के निशान पाए गए थे। डॉ प्रियदर्शी के अनुसार, अवसादी चट्टानों में यह मरोड़ तेज भूकंप के आने पर धरती के सरकने से ही संभव है।
Jamshedpur Residents Experience Intense Earthquake Tremors
On Saturday, a 4.3-magnitude earthquake struck Jamshedpur and various parts of Kolhan at 9:20 am. The sudden tremors left residents bewildered, with household items like beds, TVs, and fans shaking. Some people rushed out of their homes and flats, only to breathe a sigh of relief as the quake subsided within seconds.
Geologists warn that this earthquake is a danger sign for Jharkhand, particularly Ranchi and Singhbhum regions. The 4.3 magnitude indicates that Jharkhand is no longer a stable zone. Previous earthquakes in the region were mild, but this one was more intense, signaling underground movements in the Chhotanagpur region.
Scientists suggest that Jharkhand's rapid industrialization and excessive underground excavation have made it prone to earthquakes. "If you hollow out the earth and overload it, you'll face consequences like earthquakes," they warn.
Notably, a 2006 joint research by Indian, Japanese, and Polish scientists, led by Indian geologist Rajat Mazumdar, discovered evidence of ancient earthquakes in the region. The Chaiabasa Formation expedition found sedimentary rocks with signs of intense tectonic activity.
Dr. Priyadarshi notes that the twisting patterns on these rocks could only be caused by significant earthquakes.


सरायकेला में ध्वनि प्रदूषण: एक बढ़ती समस्या

सरायकेला : दिवाली पर जमशेदपुर शहर के आसपास लगभग सभी इलाकों में तय मानक से अधिक ध्वनि प्रदूषण रिकार्ड किया गया है। 
झारखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पार्षद) दीपावली की रात शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण स्तर की मॉनिटरिंग की है। जिसमें पाया गया है कि पिछले साल की अपेक्षा शहर में दीपावली के दौरान ध्वनि प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ मिला है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारियों ने बताया कि आदित्यपुर एवं जमशेदपुर में ध्वनि प्रदूषण मापक यंत्र से ध्वनि प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया है। 
जिसमें मुख्य रूप से आदित्यपुर एस टाइप चौक, इंदिरा चौक पान दुकान गोपाल मैदान बिस्टुपुर, टीएमएच अस्पताल बिस्टुपुर, साकची गोल चक्कर और न्यू कोर्ट साकची के पास ध्वनि प्रदूषण स्तर नापा गया है। प्रदूषण पर्षद के कर्मचारियों ने बताया कि स्पॉट डाटा के मुताबिक ध्वनि प्रदूषण का लेवल काफ़ी बढ़ा हुआ है।
केवल 2 घंटे आतिशबाजी की थी छूट

झारखंड पॉल्यूशन बोर्ड द्वारा दीपावली पर्व में रात 8 बजे से लेकर 10 बजे तक केवल 2 घंटे तक आतिशबाजी की छूट दी गई थी। हालांकि शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में इस नियम की अनदेखी कर देर रात तक आतिशबाजी की गई है। जो कि नियम के विरुद्ध था।
बाईट - गणेश कुमार, कर्मचारी, झारखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड
Seraikela Grapples with Rising Noise Pollution
In Seraikela, noise pollution levels exceeded permitted limits during Diwali celebrations, despite restrictions. The Jharkhand Pollution Control Board monitored noise levels at key locations in Jamshedpur and found significant increases compared to last year.
According to board employees, noise pollution was recorded at Adityapur and Jamshedpur using sound-measuring instruments. Key areas monitored included Adityapur's S-Type Chowk, Indira Chowk, Gopal Maidan Bistupur, TMH Hospital Bistupur, Sakchi Gol Chakkar, and New Court Sakchi.
Data revealed elevated noise pollution levels. However, the board had permitted fireworks only between 8 pm and 10 pm. Despite this, residents flouted rules and burst crackers late into the night.

Byte: Ganesh Kumar, Employee, Jharkhand Pollution Control Board