रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि 2019 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं। इन बढ़े हुए प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन आयोग के पास पर्याप्त ईवीएम हैं। इसके अलावा, स्वच्छ, निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए तैयारियाँ पूरी हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
वहीं, दूसरे चरण के लिए बुधवार को स्क्रूटनी की गई। कुछ जिलों में प्रत्याशियों को आवश्यक सूचना देने के लिए शुक्रवार को दिन के 11 बजे बुलाया गया है। उसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि नामांकन किए गए कितने प्रत्याशियों के नामांकन दुरुस्त पाए गए हैं। वह बुधवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर अब तक कुल 22 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उस पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 121.14 करोड़ के अवैध सामान और नकदी जब्त की गई है। इसमें सर्वाधिक जब्ती राज्य पुलिस द्वारा की गई है। एक करोड़ से अधिक की जब्ती वाले जिलों में 3.03 करोड़ के साथ खूंटी जिला सबसे आगे है, जबकि 2.80 करोड़ के साथ गिरिडीह दूसरे और 1.97 करोड़ के साथ पूर्वी सिंहभूम जिला तीसरे स्थान पर है।
Ranchi: Chief Electoral Officer K Ravi Kumar stated that there are more candidates contesting in this election compared to the 2019 assembly elections. The Election Commission has adequate EVMs (Electronic Voting Machines) for these additional candidates. Furthermore, preparations for clean, fair, and free voting are complete. He mentioned that the process for the withdrawal of nominations for the first phase of the elections has been completed.
Meanwhile, the scrutiny for the second phase was conducted on Wednesday. Candidates in certain districts have been called on Friday at 11 AM to provide necessary information. After that, it will become clear how many of the candidates who filed nominations have had their nominations validated. He was addressing a press conference at the Election House in Dhurwa on Wednesday.
He reported that a total of 22 FIRs (First Information Reports) have been registered so far regarding violations of the Model Code of Conduct. The process for action against these is underway. He also mentioned that since the Model Code of Conduct came into effect in the state, illegal goods and cash worth 121.14 crore have been seized. The majority of the seizures have been made by the state police. Among the districts with seizures exceeding one crore, Khunti district leads with 3.03 crore, followed by Giridih with 2.80 crore, and East Singhbhum in third place with 1.97 crore.