Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Wednesday, October 30, 2024

2019 विस चुनाव से इस बार प्रत्याशियों की संख्या अधिक: के रवि कुमार

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि 2019 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं। इन बढ़े हुए प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन आयोग के पास पर्याप्त ईवीएम हैं। इसके अलावा, स्वच्छ, निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए तैयारियाँ पूरी हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
वहीं, दूसरे चरण के लिए बुधवार को स्क्रूटनी की गई। कुछ जिलों में प्रत्याशियों को आवश्यक सूचना देने के लिए शुक्रवार को दिन के 11 बजे बुलाया गया है। उसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि नामांकन किए गए कितने प्रत्याशियों के नामांकन दुरुस्त पाए गए हैं। वह बुधवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर अब तक कुल 22 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उस पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 121.14 करोड़ के अवैध सामान और नकदी जब्त की गई है। इसमें सर्वाधिक जब्ती राज्य पुलिस द्वारा की गई है। एक करोड़ से अधिक की जब्ती वाले जिलों में 3.03 करोड़ के साथ खूंटी जिला सबसे आगे है, जबकि 2.80 करोड़ के साथ गिरिडीह दूसरे और 1.97 करोड़ के साथ पूर्वी सिंहभूम जिला तीसरे स्थान पर है।
Ranchi: Chief Electoral Officer K Ravi Kumar stated that there are more candidates contesting in this election compared to the 2019 assembly elections. The Election Commission has adequate EVMs (Electronic Voting Machines) for these additional candidates. Furthermore, preparations for clean, fair, and free voting are complete. He mentioned that the process for the withdrawal of nominations for the first phase of the elections has been completed.
Meanwhile, the scrutiny for the second phase was conducted on Wednesday. Candidates in certain districts have been called on Friday at 11 AM to provide necessary information. After that, it will become clear how many of the candidates who filed nominations have had their nominations validated. He was addressing a press conference at the Election House in Dhurwa on Wednesday.
He reported that a total of 22 FIRs (First Information Reports) have been registered so far regarding violations of the Model Code of Conduct. The process for action against these is underway. He also mentioned that since the Model Code of Conduct came into effect in the state, illegal goods and cash worth 121.14 crore have been seized. The majority of the seizures have been made by the state police. Among the districts with seizures exceeding one crore, Khunti district leads with 3.03 crore, followed by Giridih with 2.80 crore, and East Singhbhum in third place with 1.97 crore.

सलमान खान को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी

रिपोर्ट के अनुसार, धमकी देने वाले ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मैसेज भेजा है। इसमें 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है।
फिल्म अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। खबर है कि धमकी देने वाले ने करोड़ों रुपये की फिरौती की मांग की है। एक दिन पहले ही पुलिस ने एनसीपी यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी और सलमान को धमकी देने वाले शख्स को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया था।

रिपोर्ट के अनुसार, धमकी देने वाले ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) को मैसेज भेजा है। इसमें 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है।

धमकी भरा संदेश मिलने के बाद मुंबई के वर्ली में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, साफ नहीं है कि धमकी किसने दी थी।
 आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया
करीब दो सप्ताह पहले ही मुंबई के बांद्रा इलाके में हमलावरों ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कहा जा रहा था कि उस दौरान उनके बेटे जीशान भी निशाने पर थे। सिद्दीकी परिवार को सलमान का करीबी माना जाता है।

निर्मल नगर थाने के एक अधिकारी ने कहा, “आरोपी ने पहले विधायक जीशान सिद्दीकी के हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजा और बाद में उस पर ‘वॉयस कॉल’ किया, जिसमें उसने सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी। यह घटना शुक्रवार को हुई।”
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सोमवार को मामला दर्ज किया गया और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को मामले की जांच के लिए मुंबई लाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यह फोन कॉल जीशान के बांद्रा पूर्व स्थित जनसंपर्क कार्यालय को की गई थी। इस बीच, नोएडा के थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा और मुंबई पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सेक्टर 92 स्थित एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की और वहां से तैयब अंसारी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
According to reports, the person who threatened him sent a message to the Mumbai Traffic Police, demanding a ransom of 2 crore rupees.

Film actor Salman Khan has received a death threat once again. It has been reported that the person making the threat has demanded a ransom of crores of rupees. Just a day earlier, the police arrested the NCP (Nationalist Congress Party) assembly candidate Zeeshan Siddiqui and the person who threatened Salman in Noida, Uttar Pradesh.
Reports state that the individual sent a message to the Mumbai Traffic Police, demanding a ransom of 2 crore rupees.

After receiving the threatening message, the police registered a complaint in Worli, Mumbai, and started an investigation. It is currently unclear who issued the threat.

Accused Arrested in Noida

About two weeks ago, assailants shot and killed NCP leader Baba Siddiqui in the Bandra area of Mumbai. It was said that his son Zeeshan was also targeted during that incident. The Siddiqui family is considered close to Salman.

An officer from Nirmal Nagar police station stated, “The accused first sent a threatening message to MLA Zeeshan Siddiqui’s helpline number and later made a voice call in which he threatened to kill both Siddiqui and actor Salman Khan. This incident occurred on Friday.”
He mentioned that a case was registered in this regard on Monday, and with the help of technical evidence, the accused was arrested from Noida. He stated that the accused is being brought to Mumbai for investigation.

He further explained that this phone call was made to Zeeshan's public relations office located in Bandra East. Meanwhile, Jitendra Kumar Singh, the in-charge inspector of Sector 39 police station in Noida, stated that a joint team of Noida and Mumbai police conducted a raid at an under-construction house in Sector 92 and arrested a person named Tayyab Ansari from there.

सीबीआई ने प्रधान आयकर आयुक्त सहित पांच को किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

बिहार: सीबीआई की टीम ने पटना और धनबाद के तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त सहित कुल पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। अपने कार्यालय में 10 लाख रुपये घूस की राशि ले रहे थे, तभी यह कार्रवाई की गई थी..
पटना में सीबीआई की टीम ने पटना और धनबाद के तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त सहित कुल पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। सीबीआई की टीम ने इस मामले को लेकर 26 अगस्त 2024 को प्राथमिकी दर्ज कर करवाई थी..
दस लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
इस संबंध में सीबीआई की टीम ने बताया कि आरोपी तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार को एक व्यक्ति से दस लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। सीबीआई के अनुसार संतोष कुमार पटना आयकर भवन स्थित अपने कार्यालय में 10 लाख रुपये घूस की राशि ले रहे थे। तभी पूर्व से मिले सूचना के आधार पर उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल सीबीआई आगे की कार्रवाई कर रही है..
यह हैं आरोपी
उन आरोपियों में तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त (पीसीआईटी) संतोष कुमार, गुरपाल सिंह, गुरपाल सिंह (निजी व्यक्ति), राजीव कुमार उर्फ़ चीकू (निजी व्यक्ति), अशोक चौरसिया (निजी व्यक्ति) और डॉ. प्रणय पुरबे (निजी व्यक्ति) शामिल हैं। फिलहाल सीबीआई की टीम उन आरोपियों से पूछताछ कर रही है..
CBI Arrests 5, Including Principal Income Tax Commissioner, for Taking ₹10 Lakh Bribe
Bihar: CBI Files Chargesheet Against Five, Including Former Principal Income Tax Commissioner
The CBI has filed charges against five individuals, including former Principal Income Tax Commissioner Santosh Kumar, for allegedly accepting a ₹10 lakh bribe. Kumar was arrested for taking the bribe in his office. The CBI registered a case on August 26, 2024.
Accused:

- Santosh Kumar, former Principal Income Tax Commissioner
- Gurpal Singh
- Rajeev Kumar alias Cheeku
- Ashok Chaurasia
- Dr. Pranay Purbe
The CBI is currently investigating and interrogating the accused.

पेट्रोल और डीजल पंप डीलरों को बड़ी सौगात! 30 अक्टूबर से लागू होगा

इंडियन ऑयल ने अंतर-राज्यीय माल ढुलाई को सुगम बनाने का निर्णय लिया है, जिससे राज्यों के भीतर विभिन्न बाजारों में पेट्रोल और डीजल के खुदरा बिक्री मूल्य में कमी आएगी।
धनतेरस के अवसर पर तेल वितरण कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल पंप डीलरों को बड़ी सौगात देते हुए कमीशन बढ़ा दिया है। यह नया कमीशन 30 अक्टूबर से प्रभावी होगा। तेल कंपनियों ने यह स्पष्ट किया है कि डीलरों का कमीशन बढ़ने के बावजूद डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ेंगे।

Indian Oil के इस निर्णय से अंतर-राज्यीय माल ढुलाई सुगम होगी, जिससे राज्यों के भीतर पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में कमी आएगी।
इस तरह नए साल से पहले कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो सकते हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, "BPCL को 30 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इससे उपभोक्ताओं पर बिना किसी अतिरिक्त लागत के सेवा और कर्मचारियों के कल्याण में सुधार होगा।"
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन बढ़ाने और दूरदराज के क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्यीय माल ढुलाई को सुगम बनाने के फैसले का स्वागत किया जा रहा है। इस बदलाव से देश के कई हिस्सों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि किफायती ईंधन के प्रति प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में पेट्रोल/डीजल में मूल्य असमानताओं को कम करने के लिए अंतर-राज्यीय माल ढुलाई के युक्तिकरण की शुरुआत की जा रही है, जो विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाएगी। यह बदलाव उन राज्यों में लागू नहीं होगा, जहां पर आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू है।
Indian Oil has decided to streamline interstate freight transport, which will reduce the retail prices of petrol and diesel in various markets within the states.

On the occasion of Dhanteras, oil distribution companies have given a big gift to petrol and diesel pump dealers by increasing their commission. This new commission will be effective from October 30. Oil companies have made it clear that despite the increase in dealers' commissions, the prices of diesel and petrol will not rise.

With this decision from Indian Oil, interstate freight transport will be made easier, leading to a reduction in the retail prices of petrol and diesel within states.
Thus, before the new year, petrol and diesel prices may decrease in some states. Union Petroleum and Natural Gas Minister Hardeep Singh Puri shared this information on the social media platform X.

He stated, "I am pleased to announce the increase in the commission for petrol pump dealers, effective from October 30, 2024, by BPCL. This will enhance customer service and employee welfare without imposing any additional costs on consumers."
Hardeep Singh Puri expressed his support for the announcement to increase the dealer commission by oil marketing companies and the decision to streamline interstate freight transport to benefit consumers in remote areas. This change will lead to a reduction in petrol and diesel prices in many parts of the country.

He further mentioned that as part of our commitment to affordable fuel, we are initiating the streamlining of interstate freight transport to reduce price disparities in petrol and diesel, particularly benefiting consumers in remote areas. However, this will not be implemented in states where the Model Code of Conduct is in effect.

झारखंड में सात मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, चुनावी मैदान में तीन सीएम


रांची: अलग राज्य के तौर पर झारखंड ने करीब 25 वर्षों की अब तक की यात्रा में कुल सात शख्सियतों को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते देखा है.
इस बार हो रहे विधानसभा चुनाव में इन सभी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इनमें से तीन, मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी एवं चंपई सोरेन खुद बतौर उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बाकी चार पूर्व सीएम शिबू सोरेन, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा और मधु कोड़ा में से किसी की बहू, किसी की पत्नी, तो किसी का पुत्र चुनावी रणक्षेत्र में है.
Jharkhand's Seven Former Chief Ministers Face Test of Prestige
Ranchi: Since its formation as a separate state 25 years ago, Jharkhand has seen seven individuals hold the Chief Minister's office. In the upcoming assembly elections, the prestige of all seven is at stake. Three former CMs - incumbent Hemant Soren and ex-CMs Babulal Marandi and Champai Soren - are contesting elections themselves.
The families of the other four former CMs - Shibu Soren, Raghubar Das, Arjun Munda, and Madhu Koda - are also in the fray, with either their sons, daughters-in-law, or wives contesting.

धनबाद सांसद ढूलू महतो ने अमर शहीदों के नाम दिया जलाकर उन्हें याद किया

कतरास :-आज प्रकाश पर्व दीपावली के पावन अवसर पर कतरास थाना चौक पर भारतीय जनता पार्टी कतरास मंडल द्वारा आयोजित एक "दिया शहीदों के नाम " कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुल्लू महतो शामिल होकर अमर शहीदों के नाम दीप जलाकर अमर शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित की.
मौके पर माननीय सांसद महोदय ने उपस्थित लोगो से इस पवित्र त्यौहार पर देश की सरहदों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर जवानों के नाम पर एक दीया जलाने की अपील की साथ सभी लोगो को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कोयलांचल की पावन धरा पर माता लक्ष्मी के आशीष से सुख समृद्धि एवं खुशहाली बनी रहे ऐसी माता लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूँ*।
Dhanbad MP Dhulu Mahto Pays Tribute to Martyrs
On the auspicious occasion of Diwali, the Bharatiya Janata Party's Kataras Mandal organized a "Diyas for Martyrs" program at Kataras Police Station Chowk. Dhanbad MP Dhulu Mahto was the chief guest and lit lamps in memory of the martyrs, paying floral tributes.
Mahto appealed to the gathering to light a lamp in the name of brave jawans who sacrificed their lives protecting the nation's borders. He extended Diwali greetings and best wishes, praying for prosperity, happiness, and well-being in the sacred land of Koylanchal under Mother Lakshmi's blessings.

कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।

रांची: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई आला नेता स्टार प्रचारक होंगे। पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची मंगलवार को जारी की। इस सूची में प्रदेश के कई आला नेता शामिल हैं। इसके साथ ही दूसरे प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।
राष्ट्रीय नेता जो स्टार प्रचारक हैं:
केसी वेणुगोपाल, गुलाम अहमद मीर, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, तारीक अनवर, अधीर रंजन चौधरी, मल्लू भाटी विक्रमाकर, बीके हरि प्रसाद, गौरव गोगई, किशोरी लाल शर्मा, इमरान प्रतापगढ़ी, पवन खेरा, सुप्रिया श्रीनेत, जीगनेश मेवानी, अलका लांबा, शाजिद अनवर, उदय भानू चीब।

प्रदेश के नेता जो स्टार प्रचारक हैं:
झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता डॉ. रामेश्वर उरांव, सुबोधकांत सहाय, प्रणव झा, प्रदीप बलमुचु, राजेश ठाकुर, सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा, फुरकान अंसारी, चंद्रशेखर दुबे, बंधु तिर्की, योगेंद्र साव, प्रदीप यादव, मणिशंकर, भीम कुमार, अनवर अहमद अंसारी, रिजायुल अंसारी, राजेश सिन्हा सन्नी और दयामनी बारला।

झामुमो ने पहले ही स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। पार्टी ने इसमें उन लोगों को भी शामिल किया है जो हाल ही में दूसरे दल से आए हैं, जैसे जामा विधानसभा सीट से प्रत्याशी लुईस मरांडी और कुणाल शाड़ंगी। इसके अलावा, राजद ने भी अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें तेजस्वी यादव, लालू यादव समेत कई कद्दावर नेता पार्टी के प्रचार की बागडोर संभालेंगे।



Congress has released the list of 40 star campaigners.

Ranchi: Congress national president Mallikarjun Kharge, national leader Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi and many other top leaders will be star campaigners in the assembly elections. The party released the list of 40 star campaigners on Tuesday. Many top leaders of the state are included in this list. Along with this, other state and national officials have also been made star campaigners.

National leaders who are star campaigners:
KC Venugopal, Ghulam Ahmed Mir, Bhupesh Baghel, Salman Khurshid, Tariq Anwar, Adhir Ranjan Chaudhary, Mallu Bhati Vikramakar, BK Hari Prasad, Gaurav Gogai, Kishori Lal Sharma, Imran Pratapgarhi, Pawan Khera, Supriya Srinet, Jignesh Mevani, Alka Lamba, Sajid Anwar, Uday Bhanu Cheeb.

State leaders who are star campaigners:
Jharkhand Congress state president Keshav Mahto Kamlesh, legislative party leader Dr. Rameshwar Oraon, Subodhkant Sahay, Pranav Jha, Pradeep Balmuchu, Rajesh Thakur, Sukhdev Bhagat, Kalicharan Munda, Furkan Ansari, Chandrashekhar Dubey, Bandhu Tirkey, Yogendra Sao, Pradeep Yadav, Mani Shankar, Bhim Kumar, Anwar Ahmed Ansari, Rizayul Ansari, Rajesh Sinha Sunny and Dayamani Barla.

JMM has already released the list of star campaigners, which includes many senior leaders of the party including Shibu Soren, Hemant Soren and Kalpana Soren. The party has also included those who have recently come from other parties, like candidate from Jama assembly seat Louis Marandi and Kunal Shadangi. Apart from this, RJD has also released its list of star campaigners, in which many big leaders including Tejashwi Yadav, Lalu Yadav will take charge of the party's campaign.