Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Monday, October 14, 2024

रेल मंत्रालय की नई सौगात, गया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का उद्घाटन



यात्री सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु गया और लोकमान्य तिलक के मध्य रेल मंत्रालय द्वारा नई ट्रेन संख्या 22357/ 22358 गया- लोकमान्य तिलक- गया एक्सप्रेस के परिचालन की मंजूरी दे दी गयी है। 
• गया और लोकमान्य तिलक के बीच नई ट्रेन सेवा का उद्घाटन आज माननीया महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार, सह सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, माननीया विधायक डॉ. नीरा यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर कोडरमा रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 02358 गया- लोकमान्य तिलक उद्घाटन स्पेशल एक्सप्रेस (वन वे) के रूप में किया गया । इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा उपस्थित थे |
• माननीय सांसद मनीष जायसवाल द्वारा हजारीबाग टाउन स्टेशन पर हरी झंडी दिखकर गया- लोकमान्य तिलक उद्घाटन स्पेशल एक्सप्रेस को रवाना किया गया | 
• बरकाकाना स्टेशन पर गया- लोकमान्य तिलक उद्घाटन स्पेशल एक्सप्रेस का माननीय अतिथि गणमान्य लोगों सहित बड़ी संख्या में अन्य लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l इस अवसर पर मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे l
Rail Ministry Introduces New Gaya-Lokmanya Tilak Express Train Service
The Ministry of Railways has approved the operation of a new train, number 22357/22358, Gaya-Lokmanya Tilak-Gaya Express, between Gaya and Lokmanya Tilak for seamless passenger travel.
The inaugural run of this new train service was flagged off by Hon'ble Minister of Women and Child Development, Govt. of India, and MP, Smt. Annapurna Devi, and MLA, Dr. Neera Yadav, at Koderma Railway Station as Train No. 02358 Gaya-Lokmanya Tilak Inaugural Special Express (one way).
Dhanbad Divisional Railway Manager, Shri Kamal Kishore Sinha, was present on the occasion. Additionally, Hon'ble MP Manish Jaiswal flagged off the Gaya-Lokmanya Tilak Inaugural Special Express at Hazaribagh Town Station.
At Barkakana Station, the train received a grand welcome from dignitaries and a large number of people, and was flagged off. Divisional officials and staff were also present.


झारखंड में चुनाव की घड़ी टिकी, झामुमो और भाजपा की तैयारी पूरी

 झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा सोमवार को हो सकती है। झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में एक से दो चरणों में चुनाव हो सकते हैं। 15 नंवबर के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही 22 नवंबर तक मतगणना पूरी हो सकती है। भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली में इसकी घोषणा कर सकता है।
भारत निर्वाचन आयोग की टीम 23-24 सितंबर को झारखंड का दौरा कर चुकी है। जबकि टीम 26-27 सितंबर को महाराष्ट्र जाकर भी लौट चुकी है। टीम के दौरे के बाद अबतक 15 दिनों में चुनाव की घोषणा होती रही है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का चुनाव परिणाम आठ अक्तूबर को आने के बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी भी दिन यहां भी चुनाव की घोषणा हो सकती है।
*22 नवंबर तक हो सकती है मतगणना*
चूंकि दशहरा संपन्न हो चुका है, ऐसे में 14 अक्तूबर को चुनाव की घोषणा की संभावना है। इसी संभावना को देखते हुए झारखंड सरकार और राजनीतिक दलों ने भी अपने कार्यक्रम तय किये हैं। सोमवार को कैबिनेट की बैठक भी 12 बजे से बुलाई गई है, जबकि इससे पहले नियुक्ति पत्रों का वितरण भी किया जाना है। बता दें कि महाराष्ट्र में 26 नवंबर को सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जबकि झारखंड में पांच जनवरी को पूरा होगा। महाराष्ट्र में 22 नवंबर तक मतगणना पूरी करनी होगी। ऐसे में एक साथ चुनाव होने पर झारखंड में भी करीब डेढ़ महीने पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Jharkhand Assembly Elections 2024: Announcement Expected Today, Know the Preparations

Ranchi: The announcement of Jharkhand and Maharashtra Assembly elections may be made on Monday. Elections in both states are likely to be held in one or two phases. The voting process is expected to begin after November 15, with counting completing by November 22. The Election Commission of India may make the announcement in Delhi.
The Election Commission team visited Jharkhand on September 23-24 and Maharashtra on September 26-27. Historically, election announcements have been made within 15 days of the team's visit.
With Dussehra celebrations over, the possibility of an election announcement on October 14 is high. The Jharkhand government and political parties have adjusted their schedules accordingly. A cabinet meeting is scheduled for 12 pm on Monday, followed by the distribution of appointment letters.
Maharashtra's government term ends on November 26, while Jharkhand's term ends on January 5. With the counting deadline in Maharashtra being November 22, Jharkhand's election process is likely to conclude a month and a half ahead of schedule."

"आदित्यपुर में रावण दहन: बुराई पर अच्छाई की जीत"

सरायकेला : जिले के आदित्यपुर आशियाना मोड़ के मैदान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विजयदशमी के उपलक्ष्य पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रावण दहन करने आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह लोक जनशक्ति पार्टी के नेता मनोज पासवान पहुंचे। 

रावण दहन कार्यक्रममें थाना प्रभारी ने कहा अत्याचारी रावण को जलाकर असत्य पर सत्य की जीत हुई। विजयदशमी का पर्व प्रतीक है बुराई पर अच्छाई का। प्रतिवर्ष हम रावण को जलाते हैं। ठीक उसी प्रकार समाज में अत्याचार - दुराचार फैलाने वाले लोगों को रावण की तरह जला देना है। अच्छाई का यह प्रतीक हमें संदेश देता है कि समाज में मिलजुल कर रहना है। आपसी भाईचारे को बढ़ाना अच्छाई के प्रतीक को समाज में फैला रहा है जो काबिले तारीफ है। असत्य के मार्ग पर चलने वालों को समाज कभी अपना नहीं सकता।
घंटो जमी रही भीड़
आशियाना मैदान में भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसे देखने दूर दराज क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। घंटो रावण दहन को देखने मैदान में जमें रहे लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।"Ravana Dahan in Adityapur: A Symbolic Victory Over Evil"
Seraikela: Like every year, this year also Ravana Dahan program was organized on the occasion of Vijayadashmi in the ground of Adityapur Aashiyana turn of the district. Adityapur police station in-charge Rajiv Singh and Lok Janshakti Party leader Manoj Paswan reached as the chief guest to burn Ravana. In the Ravana Dahan program, the police station in-charge said that truth won over falsehood by burning the oppressor Ravana.
The festival of Vijayadashmi is a symbol of good over evil. Every year we burn Ravana. In the same way, people who spread atrocities and misdeeds in the society have to be burnt like Ravana. This symbol of goodness gives us the message that we have to live together in the society. Increasing mutual brotherhood is spreading the symbol of goodness in the society, which is commendable. Society can never accept those who follow the path of untruth.
Crowd gathered for hours
A grand fireworks program was organized in Ashiana ground. Thousands of people from far flung areas reached to see it. The enthusiasm of the people who remained gathered in the ground for hours to watch the burning of Ravana was worth seeing.