पश्चिम सिंहभुम जिला के टेबो थाना से लगभग 30 किमी दुर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चंपावा पंचायत स्थित सियांकेल गांव में एक ही परिवार के तीन व्यक्ति की हत्या डायन बिसाही के आरोप में अज्ञात लोगे द्वारा धरदार हथियार एवम लाठी डंडा से पीटकर हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक सियांकेल गांव निवासी दुगुलू पूर्ति(60 ),पत्नी सुकु होरो (50) एवं पुत्री दसकिर पूर्ति(23) ये सभी अपने घर में गुरुवार की रात्रि को सोए हुए थे .इसी दौरान रात्रि में अज्ञात लोगों द्वारा लाठी एवं धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी. उसके बाद सभी के गले मे रस्सी बांध कर घसीटते हुये गांव के समीप चुरिंगकोचा के जंगल मे फेंक दिया.शुक्रवार की शुबह ग्रामीण जंगल लकड़ी एवं पत्ता लाने गए तो तीनों का शव देखा.दोनों महिला का शव अर्द्धनग्न अवस्था मे थी.जिसकी सूचना गांव आकर दिया उसके बाद ग्रामीणों द्वारा टेबो पुलिस को दिया गया.नक्सली क्षेत्र वा सुदूरवर्ती जंगल क्षेत्र होने के कारण पुलिस शुक्रवार को नहीं गई.
शनिवार को टेबो थाना,सीआरपीएफ एवम जिला पुलिस भारी मात्रा में घटना स्थल पहुंचे. और शव को जप्त कर टेबो थाना लाया.मालूम रहे कि पूर्व में भी ग्रामीणों ने उक्त मृतक महिला के खिलाफ डायन होने का आरोप लगा कर बैठक भी हुई थी.मृतक की 2 लड़की की जान घर मे नही रहने के कारण बच गई.मृतक की एक बेटी पुनि पूर्ति(18) दिल्ली में काम करती है. वहीं दूसरी पूर्ति दातकी पूर्ति(15) बिरसा स्कूल बंदगांव में रहकर क्लास 10 में पढ़ाई कर रही है.जिस कारण ये दोनों बच गई. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है कोई भी इस बारे में कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं .पुलिस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है.
In the Siankel village of Champawa Panchayat, approximately 30 km from Tebo police station in West Singhbhum district, three members of the same family were brutally murdered by unknown assailants on suspicion of witchcraft. The victims were identified as Dugulu Purti (60), his wife Sukhu Horo (50), and daughter Daskir Purti (23).
The incident occurred on Thursday night when the family was asleep. The attackers used sharp weapons and sticks to kill them and later tied ropes around their necks and dragged them to a nearby jungle.
The bodies were discovered by villagers on Friday morning, with the two women found in a semi-naked state. The police were informed, but due to the remote and Naxal-affected area, they couldn't reach the site until Saturday.
Earlier, villagers had accused the deceased woman of being a witch, and a meeting was held to discuss the issue. The couple's two daughters, Punni Purti (18) and Datki Purti (15), escaped the massacre as they were not at home. Punni works in Delhi, while Datki studies in Class 10 at Birsa School in Bandgaon. The incident has created panic in the village, with no one willing to speak about it. The police are investigating the matter seriously."